facebookmetapixel
27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तारगिरा तो खरीदो! एक्सपर्ट बोले- सोने की चमक और तेज होगी, ₹2.3 लाख तक जा सकता है भावShadowfax IPO को अप्लाई करने का आखिरी मौका, दांव लगाए या नहीं? ग्रे मार्केट यह दे रहा इशारा52% चढ़ सकता है, Eternal के शेयर पर ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट; Q3 में 73% उछल गया मुनाफाGold and Silver Price Today: सोने की कीमतों में नरमी, चांदी में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआतरूस से दूरी, पश्चिम एशिया से नजदीकी: भारतीय तेल आयात में बड़ा बदलावबैंकों का भरोसा बढ़ा, वाणिज्यिक क्षेत्र में रिकॉर्ड निवेश

T20 World Cup: टीम इंडिया जीती तो होगी पैसों की बारिश, जानें विजेता और उपविजेता को कितने मिलेंगे पैसे?

बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup) जितनी वाली टीम को टूर्नामेंट के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा विनिंग प्राइस मिलेगा।

Last Updated- June 28, 2024 | 4:00 PM IST
T20 World Cup Winning Prize

T20 World Cup 2024 Winning Prize: भारतीय क्रिकेट टीम डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को सेमीफाइनल में मात देकर टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में पहुंच गई है। फाइनल में भारत का मुकाबला शनिवार को साउथ अफ्रीका से होगा जो टूर्नामेंट में अभी तक मजबूत दिखी है।

टी20 विश्व कप 2024 कैरेबियन द्वीप समूह और अमेरिका के नौ स्थानों पर 28 दिनों तक खेला गया। 20 टीमों के बीच भिड़ंत के बाद हम आखिरकार टूर्नामेंट के ग्रैंड फिनाले में पहुंच गए हैं। भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट में अब तक एक मैच भी नहीं हारी है और फैंस इस बार टीम इंडिया के ट्रॉफी उठाने का इन्तजार कर रहे हैं।

बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup) जितनी वाली टीम को टूर्नामेंट के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा विनिंग प्राइस मिलेगा।

इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल (ICC) के अनुसार, विजेता टीम को कम से कम 24.5 लाख डॉलर और उपविजेता को कम से कम 12.8 लाख डॉलर मिलेंगे। भारतीय करेंसी में राशि वजेता टीम के लिए करीब 19.95 करोड़ रुपये मिलेंगे, जबकि उपविजेता को 10.64 करोड़ रुपये मिलेंगे।

-ICC T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए कुल पुरस्कार राशि कितनी है?

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए कुल प्राइज मनी 11.25 मिलियन डॉलर तय की गई है, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 93 करोड़ रुपये के बराबर है।

-ICC T20 World Cup 2024 में भाग लेनी वाली हर टीम कितने पैसे मिलेंगे ?

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भाग लेने वाली हर टीम को कम से कम 225,000 डॉलर मिले है, जो 1.87 करोड़ रुपये बनते है।

-ICC T20 World Cup 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को कितने पैसे मिलेंगे?

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली हर टीम को 787,500 डॉलर मिलेंगे तो भारतीय मुद्रा में 6.5 करोड़ रुपये के बराबर है।

-ICC T20 World Cup 2024 के सुपर 8 चरण तक पहुंचने वाली टीम को कितना प्राइज मनी मिलेगा?

जो चार टीमें सुपर 8 से बाहर हो जायेगी, उनमें से प्रत्येक टीम को 382,500 डॉलर मिलेंगे, जो करीब 3.1 करोड़ रुपये बनते है।

First Published - June 28, 2024 | 3:55 PM IST

संबंधित पोस्ट