facebookmetapixel
BFSI Summit 2025: बीमा सेक्टर में दिख रहा अ​स्थिर संतुलन – अजय सेठरिलायंस और गूगल की बड़ी साझेदारी: जियो यूजर्स को 18 महीने फ्री मिलेगा एआई प्रो प्लानबीमा सुगम उद्योग को बदलने के लिए तैयार : विशेषज्ञअस्थिर, अनिश्चित, जटिल और अस्पष्ट दुनिया के लिए बना है भारत: अरुंधति भट्टाचार्यभारत की 4 कंपनियों को मिला चीन से ‘रेयर अर्थ मैग्नेट’ आयात लाइसेंस, वाहन उद्योग को मिलेगी राहतएआई से लैस उपकरण से बदला डिजिटल बैंकिंगमजबूत आईटी ढांचा सबके लिए जरूरी: अरुंधती भट्टाचार्यBFSI Summit : ‘नए दौर के जोखिमों’ से निपटने के लिए बीमा उद्योग ने ज्यादा सहयोगभारत में प्राइवेट इक्विटी बनी FDI की सबसे बड़ी ताकत, रोजगार बढ़ाने में निभा रही अहम भूमिकाबढ़ते करोड़पतियों, वित्तीयकरण से वेल्थ मैनेजमेंट में आ रही तेजी; BFSI समिट में बोले उद्योग विशेषज्ञ

ICC World Cup 2023: विनर टीम पर होगी पैसों की बारिश, ICC ने किया प्राइज मनी का ऐलान, जानें कितना मिलेगा पैसा

बता दें कि वर्ल्ड कप में दुनिया की टॉप 10 टीमें भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबले 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

Last Updated- September 22, 2023 | 8:01 PM IST
ICC

ICC World Cup Prize Money: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (World Cup 2023) शुरू होने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं। अगले महीने की 5 तारीख से आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप के 13वें एडीशन का बिगुल बज जाएगा। इस टूर्नामेंट में भाग ले रही टीमों ने भारत आना भी शुरू कर दिया है। इस बार का वर्ल्ड कप भारत में हो रहा है।

बता दें कि वर्ल्ड कप में दुनिया की टॉप 10 टीमें भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबले 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

इस बीच अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) यानी आईसीसी ने इस बार के विश्व कप के लिए प्राइज मनी (World Cup Prize Money) का ऐलान कर दिया है। आईसीसी के ऐलान से एक बात तो पक्की है कि जीतने वाली टीम मालामाल हो जाएगी।

जीतने वाली टीम को कितना मिलेगा पैसा ?

आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के 13वें संस्करण जीतने वाली टीम को 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर मिलेंगे। भारतीय मुद्रा में कैलकुलेट करें तो यह राशि करीब 33 करोड़ रुपये बनती है।

रनर अप टीम को मिलेंगे 2 मिलियन डॉलर

रनर अप टीम को 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर मिलेंगे, जबकि हारने वाली सेमीफाइनलिस्ट टीमों को कुल एक करोड़ डॉलर के टोटल प्राइज पॉट में से 800,000 डॉलर मिलेंगे। 48 मैचों का यह आयोजन 5 अक्टूबर से 10 स्थानों पर खेला जाएगा।

हर मैच जीतने पर भी मिलेगा पैसा

अब तक के सबसे बड़े क्रिकेट विश्व कप में टूर्नामेंट का हर मैच जीतने पर भी प्राइस दिया जाएगा। टीमें राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में कम से कम एक बार एक-दूसरे से खेलेंगी और इसमें से टॉप चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।

ग्रुप चरण में हर एक मैच जीतने वाली टीम को 40,000 डॉलर (करीब 33.20 लाख) मिलेंगे और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं करने पाने वाली छह टीमों को 100,000 डॉलर का प्राइस मिलेगा।

आइयें चार्ट के जरिये जानते है कैसे बंटेगी टोटल प्राइस मनी

विनर टीम: 4,000,000 डॉलर

रनर अप: 2,000,000 डॉलर

सेमी-फ़ाइनल में हारने वाली दो टीमों को: 800,000 डॉलर

ग्रुप चरण के बाद बाहर होने वाली टीमें को : 100,000 डॉलर

प्रत्येक ग्रुप स्टेज मैच जीतने वाली टीम को: 40,000 डॉलर

First Published - September 22, 2023 | 7:53 PM IST

संबंधित पोस्ट