facebookmetapixel
Budget 2026: स्टील इंडस्ट्री ने ग्रीन स्टील और कम-कार्बन तकनीकों को बढ़ावा देने के लिए मांगी सहायताशेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 770 अंक लुढ़का; निफ्टी 25,000 के करीब फिसलाBPCL Q3 Results: Q3 में मुनाफा 89% बढ़कर ₹7,188 करोड़ के पार, ₹10 डिविडेंड का ऐलानदावोस में महाराष्ट्र ने 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर किएमाघ मेले में बसंत पंचमी पर 3.2 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया संगम स्नान, कल्पवासियों की वापसी शुरूBudget 2026: सैलरीड टैक्सपेयर्स को क्या मिलेगी राहत? न्यू टैक्स रिजीम पर बड़ा फोकसBudget 2026: कैपेक्स और रोजगार पर जोर, टैक्स कलेक्शन व विनिवेश बने रहेंगे चुनौतीदेश की अर्थव्यवस्था का रिपोर्ट कार्ड! Budget से पहले आएगा इकोनॉमिक सर्वे, जानें क्या है इसकी अहमियतBudget 2026: अहम तारीखें, इकोनॉमिक सर्वे और लाइव कवरेज; बजट से जुड़ी हर जरूरी जानकारीMarket This Week: FIIs की बिकवाली और सुस्त नतीजों से सहमा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी 2.5% टूट; निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबे

ICC Rankings: वनडे रैंकिंग में टॉप पर भारत, Aus को हरा ICC के तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 बनी टीम इंडिया

इस जीत के बाद भारत अब सभी प्रारूपों में नंबर 1 टीम के रूप में सर्वोच्च स्थान पर है। भारतीय टीम पहले ही टेस्ट और टी20 फॉर्मेट में शीर्ष स्थान पर काबिज है।

Last Updated- September 22, 2023 | 11:49 PM IST
IND vs AUS: 1st ODI

ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे मुकाबले में 5 विकेट से मात देने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान को पछाड़ वनडे रैंकिंग (Men’s ODI Team Rankings) में पहले स्थान पर पहुंच गई।

इसी के साथ भारतीय टीम ने रैंकिंग इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है और वह आईसीसी के तीनों फॉर्मेट यानी टेस्ट, टी-20 और वनडे में अब शीर्ष स्थान पर काबिज हो गई।

भारतीय टीम अगले महीने से घरेलू मैदानों पर होने वाले आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में प्रवेश करने के लिए मजबूती से आगे बढ़ रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में जीत के बाद टीम इंडिया एमआरएफ टायर्स पुरुष वनडे टीम रैंकिंग के शिखर पर पहुंच गयी है।

भारत के अब 116 अंक

पहले वनडे में जीत के बाद टीम इंडिया (116 रेटिंग अंक) अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (115) को हटाकर रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गयी। ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर है लेकिन दो अंक गिरकर 111 पर आ जाने से शीर्ष दो के बीच का अंतर अब बढ़ गया है।

इस जीत के बाद भारत अब सभी प्रारूपों में नंबर 1 टीम के रूप में सर्वोच्च स्थान पर है। भारतीय टीम पहले ही टेस्ट और टी20 फॉर्मेट में शीर्ष स्थान पर काबिज है।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया

मोहाली में भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में मेजबान टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया के द्वारा दिए गए 277 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर 49वें ओवर की चौथी गेंद पर हासिल कर लिया।

मोहम्मद शमी के 5 विकेटों के बाद टीम इंडिया की जीत में चार भारतीय बल्लेबाजों के अर्धशतकों ने बड़ी भूमिका निभाई। शुभमन गिल (74) के साथ टॉप स्कोरर रहे। वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ ने 71, सूर्यकुमार यादव ने 50 और केएल राहुल ने 58* रन की पारी खेली।

टीम इंडिया ने ओपनरों ने ढाया गजब

इससे पहले 277 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शुभमन गिल और गायकवाड़ ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 142 रन जोड़े। लेकिन गायकवाड़ के आउट होते ही भारतीय टीम के दो और विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए। इस मैच के साथ वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर (3) रन आउट हो गए। इसके दो ओवर बाद ही गिल को एडम जैम्पा ने बोल्ड कर दिया।

केएल राहुल-सूर्या ने पार लगाया बेड़ा

इसी बीच बल्लेबाजी करने आए कप्तान केएल राहुल ने एक छोर संभाले रखा और सधी हुई बल्लेबाजी की। इसी बीच टीम इंडिया को ईशान किशन (18) के रूप में एक और झटका लगा जब कमिंस ने उन्हें विकेटकीपर इंग्लिस के हाथों झिलाया। अब स्कोर 185/4 हो चला था। लगा कि अब मैच दिलचस्प हो जाएगा। लेकिन तभी राहुल का साथ निभाने आए सूर्यकुमार यादव ने कमाल की बल्लेबाजी की और बिना कोई जोखिम लिए टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया।

First Published - September 22, 2023 | 11:14 PM IST

संबंधित पोस्ट