facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

ICC Rankings: वनडे रैंकिंग में टॉप पर भारत, Aus को हरा ICC के तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 बनी टीम इंडिया

इस जीत के बाद भारत अब सभी प्रारूपों में नंबर 1 टीम के रूप में सर्वोच्च स्थान पर है। भारतीय टीम पहले ही टेस्ट और टी20 फॉर्मेट में शीर्ष स्थान पर काबिज है।

Last Updated- September 22, 2023 | 11:49 PM IST
IND vs AUS: 1st ODI

ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे मुकाबले में 5 विकेट से मात देने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान को पछाड़ वनडे रैंकिंग (Men’s ODI Team Rankings) में पहले स्थान पर पहुंच गई।

इसी के साथ भारतीय टीम ने रैंकिंग इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है और वह आईसीसी के तीनों फॉर्मेट यानी टेस्ट, टी-20 और वनडे में अब शीर्ष स्थान पर काबिज हो गई।

भारतीय टीम अगले महीने से घरेलू मैदानों पर होने वाले आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में प्रवेश करने के लिए मजबूती से आगे बढ़ रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में जीत के बाद टीम इंडिया एमआरएफ टायर्स पुरुष वनडे टीम रैंकिंग के शिखर पर पहुंच गयी है।

भारत के अब 116 अंक

पहले वनडे में जीत के बाद टीम इंडिया (116 रेटिंग अंक) अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (115) को हटाकर रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गयी। ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर है लेकिन दो अंक गिरकर 111 पर आ जाने से शीर्ष दो के बीच का अंतर अब बढ़ गया है।

इस जीत के बाद भारत अब सभी प्रारूपों में नंबर 1 टीम के रूप में सर्वोच्च स्थान पर है। भारतीय टीम पहले ही टेस्ट और टी20 फॉर्मेट में शीर्ष स्थान पर काबिज है।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया

मोहाली में भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में मेजबान टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया के द्वारा दिए गए 277 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर 49वें ओवर की चौथी गेंद पर हासिल कर लिया।

मोहम्मद शमी के 5 विकेटों के बाद टीम इंडिया की जीत में चार भारतीय बल्लेबाजों के अर्धशतकों ने बड़ी भूमिका निभाई। शुभमन गिल (74) के साथ टॉप स्कोरर रहे। वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ ने 71, सूर्यकुमार यादव ने 50 और केएल राहुल ने 58* रन की पारी खेली।

टीम इंडिया ने ओपनरों ने ढाया गजब

इससे पहले 277 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शुभमन गिल और गायकवाड़ ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 142 रन जोड़े। लेकिन गायकवाड़ के आउट होते ही भारतीय टीम के दो और विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए। इस मैच के साथ वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर (3) रन आउट हो गए। इसके दो ओवर बाद ही गिल को एडम जैम्पा ने बोल्ड कर दिया।

केएल राहुल-सूर्या ने पार लगाया बेड़ा

इसी बीच बल्लेबाजी करने आए कप्तान केएल राहुल ने एक छोर संभाले रखा और सधी हुई बल्लेबाजी की। इसी बीच टीम इंडिया को ईशान किशन (18) के रूप में एक और झटका लगा जब कमिंस ने उन्हें विकेटकीपर इंग्लिस के हाथों झिलाया। अब स्कोर 185/4 हो चला था। लगा कि अब मैच दिलचस्प हो जाएगा। लेकिन तभी राहुल का साथ निभाने आए सूर्यकुमार यादव ने कमाल की बल्लेबाजी की और बिना कोई जोखिम लिए टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया।

First Published - September 22, 2023 | 11:14 PM IST

संबंधित पोस्ट