facebookmetapixel
नई नैशनल इले​क्ट्रिसिटी पॉलिसी का मसौदा जारी, पावर सेक्टर में 2047 तक ₹100 लाख करोड़ निवेश का अनुमानखदानें रुकीं, सप्लाई घटी, क्या कॉपर बनने जा रहा है अगली सुपरहिट कमोडिटी, एक्सपर्ट से जानेंभारत-पाकिस्तान परमाणु युद्ध के करीब थे, मैंने संघर्ष रोका: व्हाइट हाउस ब्रीफिंग में ट्रंप ने फिर किया दावाAmagi Media Labs IPO ने निवेशकों को किया निराश, 12% डिस्काउंट पर लिस्ट हुए शेयरGold and Silver Price Today: सोने ने हासिल की नई ऊंचाई, चांदी सुस्त शुरुआत के बाद सुधरीBudget 2026: PSU के भरोसे कैपेक्स को रफ्तार देने की तैयारी, अच्छी कमाई के लिए ब्रोकरेज की पसंद बने ये 6 सेक्टरReliance Share: 30% उछलेगा स्टॉक! ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; कहा – जियो लिस्टिंग और रिटेल ग्रोथ से मिलेगी रफ्तारभारत में एंट्री को तैयार ऐपल पे, साल के अंत तक डिजिटल भुगतान बाजार में मचा सकता है हलचलStocks to watch Today: Dr Reddys से लेकर Eternal और United Spirits तक, बुधवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजरTrump Davos Speech: ट्रंप दावोस में क्या बोलने वाले हैं, भाषण की पूरी टाइमिंग और प्लान जानिए

Hardik Pandya: कौन हैं जैस्मिन वालिया? हार्दिक पंड्या के साथ डेटिंग को लेकर चर्चा में

हाल ही में दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर ग्रीस के मायकोनोस से फोटो और वीडियो पोस्ट किए हैं, जिन्हें देखकर लोगों ने अनुमान लगाया कि दोनों साथ में छुट्टियां मना रहे हैं।

Last Updated- August 14, 2024 | 6:05 PM IST
Jasmin Walia
Photo Credit: jasminwalia Instagram

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने हाल ही में सर्बियाई एक्ट्रेस नताशा स्टैंकोविक से तलाक लेने की खबर दी थी। अब खबरें आ रही हैं कि हार्दिक पांड्या, जैस्मिन वालिया को डेट कर रहे हैं। टी20 सीरीज के बाद हार्दिक पांड्या ग्रीस में छुट्टियां मना रहे हैं और बताया जा रहा है कि जैस्मिन भी वहीं हैं!

हाल ही में दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर ग्रीस के मायकोनोस से फोटो और वीडियो पोस्ट किए हैं, जिन्हें देखकर लोगों ने अनुमान लगाया कि दोनों साथ में छुट्टियां मना रहे हैं। इसके अलावा दोनों ही एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो भी करते हैं।

जैस्मिन वालिया एक ब्रिटिश अभिनेत्री और गायिका हैं। उनके माता-पिता भारतीय हैं और वे ब्रिटेन में रहते हैं। जैस्मिन ने साल 2010 में टीवी डेब्यू किया था और बाद में ‘द ओनली वे इज़ एसेक्स’ नाम के टीवी शो में काम करने के बाद फेमस हुईं। उनका अपना यूट्यूब चैनल भी है, जिसे उन्होंने 2014 में शुरू किया था और उनके 572K सब्सक्राइबर हैं। पिछले कुछ सालों में जैस्मिन ने कई पॉपुलर गाने भी गाए हैं, जिनमें से एक फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ का गाना ‘बॉम डिगी डिगी’ भी शामिल है, जिसे जैक नाइट ने बनाया था। वे कई वीडियो सॉन्ग में भी नजर आ चुकी हैं।

हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टैंकोविक ने चार साल की शादी के बाद 18 जुलाई, 2024 को सोशल मीडिया पर अपने तलाक की घोषणा की। हार्दिक और नताशा ने मई 2020 में शादी की थी और उनका चार साल का बेटा अगस्त्य है।

हार्दिक ने पोस्ट किया था कि उन्होंने और नताशा ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है और अब वे अपने बेटे की देखभाल साथ-साथ करेंगे। तलाक की घोषणा से एक दिन पहले, नताशा को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था जब वह देश छोड़कर सर्बिया गई थीं।

हाल ही में, उन्होंने भी सुर्खियां बटोरीं जब लोगों ने देखा कि उन्होंने सोशल मीडिया पर धोखा देने और बेवफाई के बारे में कई पोस्ट लाइक किए हैं, जिससे लोगों ने अनुमान लगाया कि उनके पूर्व पति हार्दिक पांड्या ने उन्हें धोखा दिया है। अपने तलाक की घोषणा के बाद, हार्दिक को अनंत अंबानी की बारात में एक्ट्रेस अनन्या पांडे के साथ नाचते हुए भी देखा गया था, जिसके बाद दोनों को एक-दूसरे से जोड़ा जा रहा था।

First Published - August 14, 2024 | 6:05 PM IST

संबंधित पोस्ट