facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

Hardik Pandya: कौन हैं जैस्मिन वालिया? हार्दिक पंड्या के साथ डेटिंग को लेकर चर्चा में

हाल ही में दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर ग्रीस के मायकोनोस से फोटो और वीडियो पोस्ट किए हैं, जिन्हें देखकर लोगों ने अनुमान लगाया कि दोनों साथ में छुट्टियां मना रहे हैं।

Last Updated- August 14, 2024 | 6:05 PM IST
Jasmin Walia
Photo Credit: jasminwalia Instagram

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने हाल ही में सर्बियाई एक्ट्रेस नताशा स्टैंकोविक से तलाक लेने की खबर दी थी। अब खबरें आ रही हैं कि हार्दिक पांड्या, जैस्मिन वालिया को डेट कर रहे हैं। टी20 सीरीज के बाद हार्दिक पांड्या ग्रीस में छुट्टियां मना रहे हैं और बताया जा रहा है कि जैस्मिन भी वहीं हैं!

हाल ही में दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर ग्रीस के मायकोनोस से फोटो और वीडियो पोस्ट किए हैं, जिन्हें देखकर लोगों ने अनुमान लगाया कि दोनों साथ में छुट्टियां मना रहे हैं। इसके अलावा दोनों ही एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो भी करते हैं।

जैस्मिन वालिया एक ब्रिटिश अभिनेत्री और गायिका हैं। उनके माता-पिता भारतीय हैं और वे ब्रिटेन में रहते हैं। जैस्मिन ने साल 2010 में टीवी डेब्यू किया था और बाद में ‘द ओनली वे इज़ एसेक्स’ नाम के टीवी शो में काम करने के बाद फेमस हुईं। उनका अपना यूट्यूब चैनल भी है, जिसे उन्होंने 2014 में शुरू किया था और उनके 572K सब्सक्राइबर हैं। पिछले कुछ सालों में जैस्मिन ने कई पॉपुलर गाने भी गाए हैं, जिनमें से एक फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ का गाना ‘बॉम डिगी डिगी’ भी शामिल है, जिसे जैक नाइट ने बनाया था। वे कई वीडियो सॉन्ग में भी नजर आ चुकी हैं।

हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टैंकोविक ने चार साल की शादी के बाद 18 जुलाई, 2024 को सोशल मीडिया पर अपने तलाक की घोषणा की। हार्दिक और नताशा ने मई 2020 में शादी की थी और उनका चार साल का बेटा अगस्त्य है।

हार्दिक ने पोस्ट किया था कि उन्होंने और नताशा ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है और अब वे अपने बेटे की देखभाल साथ-साथ करेंगे। तलाक की घोषणा से एक दिन पहले, नताशा को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था जब वह देश छोड़कर सर्बिया गई थीं।

हाल ही में, उन्होंने भी सुर्खियां बटोरीं जब लोगों ने देखा कि उन्होंने सोशल मीडिया पर धोखा देने और बेवफाई के बारे में कई पोस्ट लाइक किए हैं, जिससे लोगों ने अनुमान लगाया कि उनके पूर्व पति हार्दिक पांड्या ने उन्हें धोखा दिया है। अपने तलाक की घोषणा के बाद, हार्दिक को अनंत अंबानी की बारात में एक्ट्रेस अनन्या पांडे के साथ नाचते हुए भी देखा गया था, जिसके बाद दोनों को एक-दूसरे से जोड़ा जा रहा था।

First Published - August 14, 2024 | 6:05 PM IST

संबंधित पोस्ट