facebookmetapixel
सिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तारगिरा तो खरीदो! एक्सपर्ट बोले- सोने की चमक और तेज होगी, ₹2.3 लाख तक जा सकता है भाव

BAN vs USA: टी20 वर्ल्ड कप के पहले हुआ बड़ा उलटफेर, बांग्लादेश को अमेरिका ने 5 विकेट से हराया

BAN vs USA: बांग्लादेश के साथ हो रही ये तीन मैचों की सीरीज अमेरिका के लिए मुख्य वॉर्म अप हैं, ताकि वह विश्व कप की तैयारी अच्छे से कर सके।

Last Updated- May 22, 2024 | 10:14 AM IST
USA
कोरी एंडरसन ने 25 गेंदों में 34 रन बनाए जबकि हरमीत सिंह ने सिर्फ 13 गेंदों में 33 रन बनाकर मैच को अमेरिका की झोली में डाल दिया। Photo credit @usacricket Twitter Handle

अमेरिका ने बांग्लादेश को हराकर T20 विश्व कप की तैयारी को शानदार शुरुआत दी है! ह्यूस्टन में मंगलवार को खेले गए टी20 मैच में अमेरिका ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया। इस बार T20 विश्व कप वेस्टइंडीज के साथ मिलकर अमेरिका ही आयोजित कर रहा है।

इस टूर्नामेंट में ग्रुप चरण के मैच अमेरिका में ही खेले जाएंगे। बांग्लादेश के साथ हो रही ये तीन मैचों की सीरीज अमेरिका के लिए मुख्य वॉर्म अप हैं, ताकि वह विश्व कप की तैयारी अच्छे से कर सके।

अमेरिका भले ही रैंकिंग में 19वें नंबर पर है, लेकिन उसने बांग्लादेश को हराकर उलटफेर कर दिया, जो रैंकिंग में 9वें स्थान पर है। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 153 रन बनाए। अमेरिका ने लक्ष्य को 3 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

यह जीत कोरी एंडरसन और हरमीत सिंह की शानदार साझेदारी की बदौलत मिली। जब 5 ओवर बाकी थे तब स्कोर 5 विकेट पर 94 रन था, लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों ने मैच का रुख बदल दिया। कोरी एंडरसन ने 25 गेंदों में 34 रन बनाए जबकि हरमीत सिंह ने सिर्फ 13 गेंदों में 33 रन बनाकर मैच को अमेरिका की झोली में डाल दिया।

हरमीत सिंह ने कहा, “यह जीत बहुत खुशी देने वाली है। मैं खुद पर भरोसा कर रहा था और इस मैच में अहम था अंत तक टिके रहना। आखिरी ओवर में हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और यही हमारी योजना थी। कोरी के पास बहुत अनुभव है। उन्होंने बड़े टूर्नामेंट और बड़े मैच खेले हैं। वह जानते हैं कि कैसे मैच को खत्म करना है और दबाव में कैसे शांत रहना है।”

इस सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार को ह्यूस्टन में खेला जाएगा।

First Published - May 22, 2024 | 10:14 AM IST

संबंधित पोस्ट