facebookmetapixel
Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी आज भी हुए महंगे! गोल्ड 1,24,400 रुपये के करीब; सिल्वर 1,55,600 रुपये के स्तर परTata Group में नई पीढ़ी की एंट्री! नोएल टाटा के बेटे नेविल टाटा बने ट्रस्टी, जानिए क्या है रतन टाटा से कनेक्शनभारत-भूटान ने किए 7 समझौते, 4000 करोड़ रुपये के ऊर्जा ऋण का ऐलान₹12 तक डिविडेंड पाने का आज आखिरी मौका! कल ये 6 कंपनियां करेंगी एक्स डेट पर ट्रेडलाल किले के पास विस्फोट की जांच अब NIA करेगी, पुलवामा से जुड़े मॉड्यूल पर सतर्कताअचल संपत्ति बेचना ‘सेवा’ नहीं, यह सर्विस टैक्स के दायरे से बाहर: सुप्रीम कोर्ट तेजी का मौका! एनालिस्ट ने बताए 3 स्टॉक्स जो पहुंच सकते हैं ₹2,980 तकग्रीन हाइड्रोजन लक्ष्य में बदलाव, 2030 तक 30 लाख टन उत्पादन का नया टारगेटStock Market Update: आईटी शेयरों में तेजी से बाजार में मजबूती, सेंसेक्स 300 से ज्यादा अंक चढ़ा; निफ्टी 25800 के पारक्विक कॉमर्स में मुनाफे की नई दौड़ शुरू! मोतीलाल ओसवाल ने Swiggy और Eternal पर जारी किए नए टारगेट्स

IPL 2024 के 17वें मैच में पूरे हुए 300 सिक्स, हर 13वीं गेंद गई स्टैंड में, जानें बीते सीजनों का हाल

IPL 2024 Update Today: 300 छक्कों का मुकाम इस साल 17वें मैच में ही छू लिया गया है। इस दौरान हर 12.5 गेंद (यानी हर 13वीं गेंद) पर एक सिक्स लगा है।

Last Updated- April 04, 2024 | 8:56 PM IST
Shubman Gill studded third century in 4 matches, also named Orange Cap

IPL 2024 का आज 17वां मैच गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच के पहले ओवर में जैसे ही शुभमन गिल ने हरप्रीत बराड़ की गेंद पर सिक्स लगाया। मौजूदा सीजन में कुल छक्कों की संख्या 300 हो गई।

300 छक्कों का मुकाम इस साल 17वें मैच में ही छू लिया गया है। इस दौरान हर 12.5 गेंद (यानी हर 13वीं गेंद) पर एक सिक्स लगा है। हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब IPL सीजन में सिक्स की बरसात हुई हो। इसके पहले भी चार सीजनों में जमकर हिटिंग देखने को मिली है। लेकिन उन सीजनों में 17 मैचों में इतने सिक्स नहीं लगे।

गौर करने वाली बात है कि इस सीजन में दो बार 270 से ज्यादा का स्कोर टीमें बना चुकी हैं। पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने 277 का स्कोर बनाया तो बीती रात कोलकाता नाइटराइडर्स ने 272 रन का स्कोर बना दिया। इस दोनों ही मैचों में जमकर सिक्स लगे। उसी का नतीजा छक्के लगने की संख्या में देखने को मिल रहा है।

एक सीज़न के पहले 17 मैचों में सबसे ज्यादा छक्के

साल सिक्स गेंद/सिक्स
2024 300* 12.5
2023 259 15.3
2020 258 15.6
2018 245 15.8
2022 245 16.1

इससे पहले साल 2023 आईपीएल सीजन में 17 मैचों में 259 सिक्स लगे थे। इस दौरान हर 15.3 गेंद पर एक सिक्स लगा था। साल 2020 में 17 मैचों में 258 सिक्स लगे थे। वहीं, 2018 सीजन में इतने ही मैचों में 245 और 2022 सीजन में इतने ही मैचों में 245 छक्के लगे थे। कुल मिलाकर देखें तो पिछले सीजनों में 17 मैचों के बाद सिक्स लगने का आंकड़ा आस-पास ही रहा है लेकिन मौजूदा सीजन में यह फासला खासा बढ़ गया है।

आईपीएल के बाद टी20 वर्ल्ड कप अमेरिका और वेस्टइंडीज में होना है। ऐसे में इस टूर्नामेंट की छाप वहां देखने को मिले तो इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी।

 

First Published - April 4, 2024 | 8:56 PM IST

संबंधित पोस्ट