facebookmetapixel
नोवार्टिस का वायमाडा पेटेंट रद्द, जेनेरिक दवाएं सस्ती होने के आसारपॉलिकैब का बड़ा उलटफेर, हैवेल्स को पछाड़ बन गई भारत की सबसे बड़ी उपभोक्ता इलेक्ट्रिकल कंपनीIPO से पहले सिंपल एनर्जी का बड़ा कदम, बना रही बिना रेअर-अर्थ वाली ईवी मोटर; चीन पर घटेगी निर्भरताजीएसटी छूट को प्रमुखता से प्रदर्शित करें खुदरा विक्रेता: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालयFMCG कंपनियों ने उपभोक्ताओं को देना शुरू किया जीएसटी दरों में कटौती का लाभ; घटाए कई उत्पादों के दामफेड के ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से डॉलर कमजोर, रुपया लगातार तीसरे दिन हुआ मजबूतGST दरों में कटौती से ऑटो स्टॉक्स 7-18% तक उछले, क्या अब थमेगी रफ्तार?क्या जेन स्ट्रीट ने भारत-सिंगापुर टैक्स ट्रीटी का दुरुपयोग किया? शिकंजा कसने की तैयारी में सीबीडीटीभारत-अमेरिका व्यापार वार्ता की बहाली से चहका बाजार, सेंसेक्स 595 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,239 पर बंदइंडियाएआई मिशन का बजट दोगुना करने की तैयारी, सरकार ₹20,000 करोड़ खर्च करने पर कर रही विचार

IPL 2024 के 17वें मैच में पूरे हुए 300 सिक्स, हर 13वीं गेंद गई स्टैंड में, जानें बीते सीजनों का हाल

IPL 2024 Update Today: 300 छक्कों का मुकाम इस साल 17वें मैच में ही छू लिया गया है। इस दौरान हर 12.5 गेंद (यानी हर 13वीं गेंद) पर एक सिक्स लगा है।

Last Updated- April 04, 2024 | 8:56 PM IST
Shubman Gill studded third century in 4 matches, also named Orange Cap

IPL 2024 का आज 17वां मैच गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच के पहले ओवर में जैसे ही शुभमन गिल ने हरप्रीत बराड़ की गेंद पर सिक्स लगाया। मौजूदा सीजन में कुल छक्कों की संख्या 300 हो गई।

300 छक्कों का मुकाम इस साल 17वें मैच में ही छू लिया गया है। इस दौरान हर 12.5 गेंद (यानी हर 13वीं गेंद) पर एक सिक्स लगा है। हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब IPL सीजन में सिक्स की बरसात हुई हो। इसके पहले भी चार सीजनों में जमकर हिटिंग देखने को मिली है। लेकिन उन सीजनों में 17 मैचों में इतने सिक्स नहीं लगे।

गौर करने वाली बात है कि इस सीजन में दो बार 270 से ज्यादा का स्कोर टीमें बना चुकी हैं। पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने 277 का स्कोर बनाया तो बीती रात कोलकाता नाइटराइडर्स ने 272 रन का स्कोर बना दिया। इस दोनों ही मैचों में जमकर सिक्स लगे। उसी का नतीजा छक्के लगने की संख्या में देखने को मिल रहा है।

एक सीज़न के पहले 17 मैचों में सबसे ज्यादा छक्के

साल सिक्स गेंद/सिक्स
2024 300* 12.5
2023 259 15.3
2020 258 15.6
2018 245 15.8
2022 245 16.1

इससे पहले साल 2023 आईपीएल सीजन में 17 मैचों में 259 सिक्स लगे थे। इस दौरान हर 15.3 गेंद पर एक सिक्स लगा था। साल 2020 में 17 मैचों में 258 सिक्स लगे थे। वहीं, 2018 सीजन में इतने ही मैचों में 245 और 2022 सीजन में इतने ही मैचों में 245 छक्के लगे थे। कुल मिलाकर देखें तो पिछले सीजनों में 17 मैचों के बाद सिक्स लगने का आंकड़ा आस-पास ही रहा है लेकिन मौजूदा सीजन में यह फासला खासा बढ़ गया है।

आईपीएल के बाद टी20 वर्ल्ड कप अमेरिका और वेस्टइंडीज में होना है। ऐसे में इस टूर्नामेंट की छाप वहां देखने को मिले तो इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी।

 

First Published - April 4, 2024 | 8:56 PM IST

संबंधित पोस्ट