facebookmetapixel
₹238 से लेकर ₹4,400 तक के टारगेट्स! ब्रोकरेज ने इन दो स्टॉक्स पर दी खरीद की सलाहDelhi AQI Today: दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल! ‘बहुत खराब’ AQI, विशेषज्ञों ने दी चेतावनी₹9 तक का डिविडेंड पाने का आखिरी मौका! ये 5 कंपनियां 6 नवंबर को होंगी एक्स डेट परTata Motors CV के शेयर कब से ट्रेडिंग के लिए खुलेंगे! जानें लिस्टिंग की पूरी डिटेलAI को पंख देंगे AWS के सुपरकंप्यूटर! OpenAI ने $38 अरब की साझेदारी की घोषणाStock Market Today: शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत; 3M इंडिया 12% चढ़ा, Godfrey Phillips 5% गिराStocks To Watch Today: Airtel, Titan, Hero Moto समेत इन स्टॉक्स पर रहेगा निवेशकों का फोकसभारत ने जीता पहला महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप, खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू में 35% तक उछालप्राइवेट इक्विटी और इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश पर KKR की नजर, भारत में लंबी पारी खेलने को तैयारकच्चे तेल का आयात अमेरिका से बढ़ा, रूस से सप्लाई दमदार

90 घंटे काम की बहस के बीच Zomato का सिंगल्स के लिए मजेदार सुझाव, ‘पत्नी नहीं है? तो आप यह भी कर सकते हैं…

सुब्रमण्यम का ’90 घंटे काम’ का सुझाव इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति के ’70 घंटे काम’ के सुझाव से भी एक कदम आगे है।

Last Updated- January 12, 2025 | 6:06 PM IST
Eternal Q1FY26 result:

90 hours work debate: L&T के चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यम (SN Subrahmanyan) का 90 घंटे काम करने का सुझाव, और उस पर उनका “पत्नी को कितनी देर तक देख सकते हैं” वाला बयान, सोशल मीडिया पर एक नया ट्रेंड बन गया है। उनके इस बयान ने वर्क-लाइफ बैलेंस की बहस को तो हवा दी ही, साथ ही मीमबाजों को भी फुल ऑन कंटेंट दे दिया। सिंगल लोगों के सवालों ने इसमें और मसाला डाल दिया-“हम तो घर पर किसी को देख ही नहीं सकते!” इस पर जोमैटो (Zomato) ने अपने ट्रेडमार्क मजाकिया अंदाज में तंज कसते हुए सिंगल्स को दिलासा दिया और ऑप्शन सुझाया-“पत्नी नहीं है? कोई बात नहीं, ऐप पर अपने ऑर्डर को ट्रैक करते हुए स्क्रीन निहारें!”

SN Subrahmanyan का क्या था विवादास्पद बयान?

कर्मचारियों से बातचीत के दौरान एसएन सुब्रमण्यम का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने सप्ताह में 90 घंटे काम करने और रविवार को भी ऑफिस आने की वकालत की। उन्होंने कहा, “अगर मैं आपको रविवार को काम करने के लिए प्रेरित कर सकूं, तो मुझे खुशी होगी, क्योंकि मैं खुद रविवार को भी काम करता हूं।”

सुब्रमण्यम ने यह भी कहा, “आप घर पर क्या करते हैं? आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक देख सकते हैं, और पत्नी अपने पति को कितनी देर तक देख सकती है? इसलिए, ऑफिस आइए और काम कीजिए।”

उन्होंने यह तर्क भी दिया कि चीन जल्द ही अमेरिका को पीछे छोड़ सकता है, क्योंकि चीनी कर्मचारी 90 घंटे काम करते हैं, जबकि अमेरिकी केवल 50 घंटे।

Also read: No Helmet, No Fuel: अब उत्तर प्रदेश में बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं भरा पाएंगे बाइक चालक, जानिए क्या है सरकार की नई नीति

नारायण मूर्ति से एक कदम आगे निकले SN Subrahmanyan

सुब्रमण्यम का ’90 घंटे काम’ का सुझाव इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति के ’70 घंटे काम’ के सुझाव से भी एक कदम आगे है। नारायण मूर्ति ने पहले कहा था कि “हमें कड़ी मेहनत करनी चाहिए और भारत को नंबर एक बनाने की दिशा में काम करना चाहिए।”

मूर्ति ने यह भी कहा था कि 1986 में भारत का छह दिन से पांच दिन के वर्क वीक में बदलाव उन्हें निराशाजनक लगा।

मेरी पत्नी अद्भुत हैं, मुझे उन्हें देखना बहुत पसंद है- आनंद महिंद्रा

बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने L&T के चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यम के 90 घंटे काम करने के बयान पर टिपप्णी में कहा, “मेरी पत्नी अद्भुत हैं। मुझे उन्हें देखना बहुत पसंद है।” महिंद्रा ने इस बात पर भी जोर दिया कि गुणवत्ता (quality) को मात्रा (quantity) से ऊपर रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि दुनिया को 10 घंटे में भी बदला जा सकता है।

उन्होंने इस बात की भी वकालत की कि “होलीस्टिक थिंकिंग” को अपनाने वाले दिमाग की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि इंजीनियरों और एमबीए जैसे विभिन्न पृष्ठभूमियों से आने वाले लोगों को बेहतर निर्णय लेने में सक्षम होने के लिए कला और संस्कृति का अध्ययन करना चाहिए।

उन्होंने पूछा, “अगर आप घर पर समय नहीं बिता रहे हैं, दोस्तों के साथ समय नहीं बिता रहे हैं, पढ़ाई नहीं कर रहे हैं, या आत्मनिरीक्षण के लिए समय नहीं निकाल रहे हैं, तो आप निर्णय लेने के लिए सही दृष्टिकोण कैसे ला पाएंगे?”

First Published - January 12, 2025 | 6:06 PM IST

संबंधित पोस्ट