फूड डिलीवरी कंपनी Zomato के शेयर आज यानी 7 जनवरी 2025 को चारों खाने चित हो गए। शेयर करीब 4.93% गिरकर ₹251 के निचले स्तर तक पहुंच गया। ये गिरावट बाजार में हलचल मचा गई, क्योंकि Jefferies ने Zomato पर अपनी राय बदलते हुए इसे ‘Hold’ रेटिंग दी और टारगेट प्राइस घटाकर ₹275 कर दिया। गौर करने वाली बात है कि इसके पहले Zomato को लेकर ब्रोकरेज फर्म की राय BUY थी और उन्होंने इस शेयर को एड रेटिंग के लिए भी न चुनते हुए सीधे ‘Hold’ रेटिंग दे डाली।
Jefferies का कहना है कि बढ़ती प्रतिस्पर्धा और भारी डिस्काउंट्स Zomato के मुनाफे पर दबाव डाल रहे हैं। लेकिन अभी कहानी में ट्विस्ट है! Morgan Stanley को Zomato पर पूरा भरोसा है। उन्होंने ‘Overweight’ रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस ₹355 तय किया है। वहीं, Bernstein ने Zomato को अपने टॉप स्टॉक्स में जगह दी है।
Zomato ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही (Q2FY25) में शानदार ₹176 करोड़ का मुनाफा कमाया, जो पिछले साल की इसी अवधि (Q2FY24) के ₹36 करोड़ से 5 गुना ज्यादा है। लेकिन पिछली तिमाही (Q1FY25) के ₹253 करोड़ के मुकाबले मुनाफा 30% गिरा है।
कंपनी का राजस्व (Revenue) जोरदार बढ़ा। Zomato का ऑपरेशंस से होने वाला कुल राजस्व Q2FY25 में ₹4,799 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹2,848 करोड़ था। यानी 69% की ग्रोथ देखने को मिली।
2010 में शुरू हुई Zomato फूड डिलीवरी, डाइनिंग और लॉयल्टी प्रोग्राम्स जैसी सेवाएं देती है।
आज बाजार बंद होने तक Zomato का शेयर करीब 4.95% की गिरावट के साथ ₹251.75 पर ट्रेड कर रहा था। उधर, BSE सेंसेक्स 0.30% की तेजी के साथ 78,199.11 पर बंद हुआ।