facebookmetapixel
Budget 2026 में रिसाइक्लिंग इंडस्ट्री की सरकार से मांग: GST कम होगा तभी उद्योग में आएगी तेजी27 जनवरी को बैंक हड़ताल से देशभर में ठप होंगी सरकारी बैंक सेवाएं, पांच दिन काम को लेकर अड़े कर्मचारीऐतिहासिक भारत-EU FTA और डिफेंस पैक्ट से बदलेगी दुनिया की अर्थव्यवस्था, मंगलवार को होगा ऐलानइलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनियों ने सरकार से की मांग: PM E-Drive सब्सिडी मार्च 2026 के बाद भी रहे जारीसुरक्षित निवेश और कम सप्लाई: क्यों सोने की कीमत लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है?Budget decoded: सरकार की योजना आपके परिवार की आर्थिक स्थिति को कैसे प्रभावित करती है?गणतंत्र दिवस पर दिखी भारत की सॉफ्ट पावर, विदेशी धरती पर प्रवासी भारतीयों ने शान से फहराया तिरंगाIndia-EU FTA पर मुहर की तैयारी: कपड़ा, जूते-चप्पल, कार और वाइन पर शुल्क कटौती की संभावनाBudget 2026 से इंश्योरेंस सेक्टर को टैक्स में राहत की उम्मीद, पॉलिसीधारकों को मिल सकता है सीधा फायदा!Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकस

Nazara Tech में 100 करोड़ रुपये निवेश करेंगे Zerodha के कामत बंधु

Nazara Tech ने 4 रुपये वाले 14,00,560 इक्विटी शेयर 714 रुपये प्रति शेयर के भाव पर जारी करने का प्रस्ताव किया है।

Last Updated- September 04, 2023 | 10:18 PM IST
Zerodha co-founder Nikhil Kamath

सूचीबद्ध ऑनलाइन गेमिंग कंपनी नजारा टेक्नोलॉजिज (Nazara Tech) के निदेशक मंडल ने जीरोधा (Zerodha) के संस्थापकों निखिल व नितिन कामत की तरफ से प्रबंधित फर्मों को 100 करोड़ रुपये के शेयर आवंटित करने की मंजूरी दी है। कंपनी ने सोमवार को नियामकीय सूचना में ये बातें कही।

कंपनी ने 4 रुपये वाले 14,00,560 इक्विटी शेयर 714 रुपये प्रति शेयर के भाव पर जारी करने का प्रस्ताव किया है। यह करीब 100 करोड़ रुपये का बैठता है और इसे मैसर्स कामत एसोसिएट्स और मेसर्स एनकेस्क्वैयर्ड को अनुपात में आवंटित किया जाएगा। इससे निखिल कामत की फर्म में हिस्सेदारी 3.5 फीसदी हो जाएगी,जो पहले एक फीसदी थी।

नजारा टेक्नोलॉजिज के सीईओ नितिश मित्रसेन ने कहा, निखिल कामत भारत के तकनीकी क्षेत्र में कामयाबी को प्रतीक हैं और जुटाई गई यह रकम कंनपी के लिए काफी मूल्यवान है क्योंकि हम भारत मे विशाखित गेमिंग प्लेटफॉर्म बनाना जारी रखे हुए हैं।

Also read: GST की चोट से 14 फीसदी तक फिसले Delta Corp और Nazara के शेयर

ये इक्विटी शेयर जारी होने वाली तारीख से छह महीने के लिए लॉक हो जाएंगे। नई रकम का इस्तेमाल कंपनी की पूंजीगत जरूरतों, वृद्धि की योजना (रणनीतिक अधिग्रहण और विभिन्न कंपनियों में निवेश) में किया जाएगा।

कामत एसोसिएट्स और एनकेस्क्वैयर्ड के पार्टनर निखिल कामत ने कहा, भारत में गेमिंग आने वाले वर्षों में काफी आगे बढ़ने वाली है और नजारा ने काफी विशाखित व लाभकारी गेमिंग प्लेटफॉर्म तैयार किया है, जो आने वाले वर्षों में उपलब्ध मौके का फायदा उठाने के लिए बेहतर है।

ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर के विश्लेषकों का मानना है कि फंड का इस्तेमाल कंपनी की फ्रीमियम या गेमिफाइड लर्निंग सेगमेंट की मौजूदगी के विस्तार में किया जा सकता है क्योंकि रियल मनी गेमिंग नियामकीय अड़चन का सामना कर रही है। हाल में जीएसटी काउंसिल ने ऑनलाइन गेमिंग पर 28 फीसदी कर लगाने की घोषणा की है।

First Published - September 4, 2023 | 10:18 PM IST

संबंधित पोस्ट