facebookmetapixel
हाई से 43% नीचे गिर गया टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर शेयर, क्या अब निवेश करने पर होगा फायदा?Eternal और Swiggy के शेयरों में गिरावट! क्या अब खरीदने का सही वक्त है या खतरे की घंटी?अक्टूबर में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश 19% घटकर ₹24,690 करोड़, SIP ऑलटाइम हाई परDelhi Pollution: AQI 425 के पार, बढ़ते प्रदूषण के बीच 5वीं क्लास तक के बच्चों की पढ़ाई अब हाइब्रिड मोड मेंअमेरिका-चीन की रफ्तार हुई धीमी, भारत ने पकड़ी सबसे तेज ग्रोथ की लाइन: UBS रिपोर्टगिरते बाजार में भी 7% चढ़ा सीफूड कंपनी का शेयर, इंडिया-यूएस ट्रेड डील की आहत से स्टॉक ने पकड़ी रफ्तारवर्क प्लेस को नया आकार दे रहे हैं कॉरपोरेट, एआई का भी खूब कर रहे हैं उपयोगEmami Stock: 76% तक गिर गई टैल्क सेल्स… फिर भी ‘BUY’ कह रहे हैं एक्सपर्ट्स! जानें क्योंDelhi Red Fort Blast: साजिश की पूरी पोल खोली जाएगी, दिल्ली धमाके पर PM Modi का बयान26% तक रिटर्न का मौका! भारत-अमेरिका डील पक्की हुई तो इन 5 शेयरों में होगी जबरदस्त कमाई!

Zee-Sony Merger: विलय की बातचीत टूटने के बाद, Zee ने सोनी से 750 करोड़ रुपये मांगे!

Zee ने शेयर बाजारों को बताया कि कलवर मैक्स और बीईपीएल ने मर्जर को लेकर हुए समझौते (MCA) की शर्तों का उल्लंघन किया है।

Last Updated- May 23, 2024 | 11:31 PM IST
SIAC ने Zee के खिलाफ Sony की याचिका खारिज की, SIAC rejects Sony's emergency petition against Zee Entertainment

ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (ZEEL) ने सोनी और उसकी भारतीय सहयोगी कंपनियों से 90 मिलियन डॉलर (750 करोड़ रुपये) टर्मिनेशन फीस की मांग की है। ज़ी ने शेयर बाजारों को बताया कि कलवर मैक्स और बीईपीएल ने मर्जर को लेकर हुए समझौते (MCA) की शर्तों का उल्लंघन किया है।

इस वजह से ज़ी ने 23 मई को एक पत्र जारी कर इस समझौते को खत्म कर दिया है और जुर्माने के तौर पर 90 मिलियन डॉलर की मांग की है। फिलहाल इस मामले को लेकर कोर्ट में कानूनी लड़ाई चल रही है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, “कलवर मैक्स और बीईपीएल ने MCA के तहत अपने दायित्वों का पालन नहीं किया है। इसलिए कंपनी ने MCA को खत्म कर दिया है और कलवर मैक्स और बीईपीएल को MCA के प्रावधानों के अनुसार 90 मिलियन डॉलर का जुर्माना भरने के लिए कहा है।”

गौरतलब है कि ज़ी ने पहले बताया था कि कलवर मैक्स एंटरटेनमेंट के साथ हुई असफल मीडिया डील के चलते उसे FY24 और FY23 के दौरान मर्जर से जुड़ी लागतों के तौर पर 432 करोड़ रुपये का खर्च उठाना पड़ा था।

First Published - May 23, 2024 | 10:36 PM IST

संबंधित पोस्ट