facebookmetapixel
नए मेट्रो एयरपोर्ट से हॉस्पिटैलिटी कारोबार को बूस्ट, होटलों में कमरों की कमी होगी दूरदिसंबर में मैन्युफैक्चरिंग की रफ्तार धीमी, PMI घटकर 55.0 पर आयानए साल की रात ऑर्डर में बिरयानी और अंगूर सबसे आगेमैदान से अंतरिक्ष तक रही भारत की धाक, 2025 रहा गर्व और धैर्य का सालमुंबई–दिल्ली रूट पर एयर इंडिया ने इंडिगो को पीछे छोड़ाअगले साल 15 अगस्त से मुंबई–अहमदाबाद रूट पर दौड़ेगी देश की पहली बुलेट ट्रेनगलत जानकारी देकर बीमा बेचने की शिकायतें बढ़ीं, नियामक ने जताई चिंता1901 के बाद 2025 रहा देश का आठवां सबसे गर्म साल: IMDHealth Insurance के दायरे में आने वाले लोगों की संख्या बढ़ी, पॉलिसियों की बिक्री घटीअब बैंक भी बन सकेंगे पेंशन फंड के प्रायोजक, PFRDA ने नए ढांचे को दी मंजूरी

घर से दफ्तर नजदीक चाहता है युवा वर्ग

Last Updated- December 07, 2022 | 2:40 AM IST

भारतीय युवा उसी संस्थान में नौकरी को तरजीह देते हैं, जहां उनका दफ्तर घर के नजदीक हो और आने-जाने की भी सहूलियत हो।


अगर दोनों पहलुओं का ध्यान रख लिया जाए, तो उनके अच्छा काम करने के अवसर बढ़ जाते हैं। नौकरी चुनने और छोड़ने की युवाओं की मानसिकता को समझने के लिए टीम लीज स्टाफिंग सोल्यूशंस के सर्वेक्षण में ये बातें सामने आईं।

सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार व्यावसायिक और व्यक्तिगत जिंदगी में असंतुलन होने पर भी युवा काम में ठीक से ध्यान नहीं दे पाते हैं। नौकरी देते वक्त कंपनी कर्मचारियों से जो सुविधा देने का वादा करते हैं उन वादों पर खरा न उतर पाना भी युवाओं के नौकरी छोड़ने का मुख्य कारण है।

नौकरी चुनते समय भविष्य में विकास के अवसर भी युवाओं के लिए नौकरी चुनने का महत्वपूर्ण मानक होते हैं। सर्वेक्षण में शामिल लगभग सभी युवाओं ने यह माना कि नौकरी चुनते समय ‘जॉब प्रोफाइल’ का आकर्षक होना बेहद जरूरी है। ज्यादातर युवाओं ने लंबे समय तक एक ही कंपनी में काम करने के लिए वहां विकास के पर्याप्त अवसरों का होना बहुत जरूरी बताया।

First Published - May 29, 2008 | 1:13 AM IST

संबंधित पोस्ट