facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

GPU क्षमता में विस्तार की योजना बना रही योट्टा

हीरानंदानी की कंपनी का पहला जीपीयू आधारित डेटा सेंटर 15 मई, 2024 से शुरू हो जाने की उम्मीद है।

Last Updated- April 15, 2024 | 11:24 AM IST
Sunil Gupta

अमेरिका की चिप क्षेत्र की दिग्गज एनवीडिया को उच्च क्षमता वाले 16,000 ग्राफिक प्रोसेसर यूनिट (जीपीयू) का ऑर्डर देने के कुछ महीने बाद डेटा सेंटर परिचालक योट्टा एनवीडिया से 32,000 जीपीयू के जरिये मार्च 2025 तक अपनी कंप्यूट क्षमता बढ़ाने की योजना बना रही है।

योट्टा डेटा सर्विसेज के मुख्य कार्य अधिकारी सुनील गुप्ता ने कहा, ‘हमें एनवीडिया से सहमति मिल गई है और ये चिप हमें साल 2025 तक सौंप दी जाएंगी।’

कंपनी 16,000 एच100 जीपीयू खरीदने और संबंधित नेटवर्क, स्टोरेज, सॉफ्टवेयर तथा अतिरिक्त स्तर सहित सर्वर के लिए बुनियादी ढांचा विकसित करने के लिए करीब एक अरब डॉलर का निवेश कर चुकी है।

हालांकि गुप्ता ने अतिरिक्त चिपों के लिए आवश्यक धनराशि का विवरण नहीं दिया लेकिन उन्होंने कहा कि इस परियोजना के लिए पूंजी की जरूरत प्रवर्तकों की मदद से पूरी की जाएगी और वे बैंकों से रकम जुटाने पर भी विचार कर सकते हैं।

हीरानंदानी समूह की कंपनी का पहला जीपीयू आधारित डेटा सेंटर 15 मई, 2024 से शुरू हो जाने की उम्मीद है। यह डेटा सेंटर आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) प्रोसेसिंग के लिए कंप्यूट क्षमता प्रदान करेगा और यह हासिल किए गए 4096 जीपीयू के पहले बैच से संचालित होगा।

गुप्ता भारत में जीपीयू की बाजार मांग पर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि भारत में उच्च क्षमता वाली कंप्यूटिंग के मामले में बाजार काफी बड़ा रहने की उम्मीद है और भारत में इस क्षेत्र के लिए ये अब भी शुरुआती दिन हैं। जीपीयू सर्वर की मांग के संबंध में उन्होंने कहा कि योट्टा का 4,000 से अधिक जीपीयू का पहला स्लॉट पहले ही उद्यमों द्वारा बुक कर लिया गया है और यह 15 मई, 2024 तक शुरू हो जाने की आशा है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत को सेवा देने के अलावा कंपनी वैश्विक मांग को भी पूरा करना चाहती है।

उन्होंने कहा, ‘हम न केवल अपने देश बल्कि आसपास के भौगोलिक क्षेत्रों को भी सेवा प्रदान कर सकते हैं। इसलिए जीपीयू हासिल करने के मामले में हमारी वृद्धि का स्वरूप शायद नहीं रुकेगा, सिर्फ इसलिए कि हम अभी शुरुआत कर रहे हैं।’ गुप्ता ने कहा कि वैश्विक स्तर पर जीपीयू की कमी के कारण यूरोपीय क्षेत्रों से भी मांग थी।

First Published - April 8, 2024 | 11:17 PM IST

संबंधित पोस्ट