अमेरिका की चिप क्षेत्र की दिग्गज एनवीडिया को उच्च क्षमता वाले 16,000 ग्राफिक प्रोसेसर यूनिट (जीपीयू) का ऑर्डर देने के कुछ महीने बाद डेटा सेंटर परिचालक योट्टा एनवीडिया से 32,000 जीपीयू के जरिये मार्च 2025 तक अपनी कंप्यूट क्षमता बढ़ाने की योजना बना रही है।
योट्टा डेटा सर्विसेज के मुख्य कार्य अधिकारी सुनील गुप्ता ने कहा, ‘हमें एनवीडिया से सहमति मिल गई है और ये चिप हमें साल 2025 तक सौंप दी जाएंगी।’
कंपनी 16,000 एच100 जीपीयू खरीदने और संबंधित नेटवर्क, स्टोरेज, सॉफ्टवेयर तथा अतिरिक्त स्तर सहित सर्वर के लिए बुनियादी ढांचा विकसित करने के लिए करीब एक अरब डॉलर का निवेश कर चुकी है।
हालांकि गुप्ता ने अतिरिक्त चिपों के लिए आवश्यक धनराशि का विवरण नहीं दिया लेकिन उन्होंने कहा कि इस परियोजना के लिए पूंजी की जरूरत प्रवर्तकों की मदद से पूरी की जाएगी और वे बैंकों से रकम जुटाने पर भी विचार कर सकते हैं।
हीरानंदानी समूह की कंपनी का पहला जीपीयू आधारित डेटा सेंटर 15 मई, 2024 से शुरू हो जाने की उम्मीद है। यह डेटा सेंटर आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) प्रोसेसिंग के लिए कंप्यूट क्षमता प्रदान करेगा और यह हासिल किए गए 4096 जीपीयू के पहले बैच से संचालित होगा।
गुप्ता भारत में जीपीयू की बाजार मांग पर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि भारत में उच्च क्षमता वाली कंप्यूटिंग के मामले में बाजार काफी बड़ा रहने की उम्मीद है और भारत में इस क्षेत्र के लिए ये अब भी शुरुआती दिन हैं। जीपीयू सर्वर की मांग के संबंध में उन्होंने कहा कि योट्टा का 4,000 से अधिक जीपीयू का पहला स्लॉट पहले ही उद्यमों द्वारा बुक कर लिया गया है और यह 15 मई, 2024 तक शुरू हो जाने की आशा है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत को सेवा देने के अलावा कंपनी वैश्विक मांग को भी पूरा करना चाहती है।
उन्होंने कहा, ‘हम न केवल अपने देश बल्कि आसपास के भौगोलिक क्षेत्रों को भी सेवा प्रदान कर सकते हैं। इसलिए जीपीयू हासिल करने के मामले में हमारी वृद्धि का स्वरूप शायद नहीं रुकेगा, सिर्फ इसलिए कि हम अभी शुरुआत कर रहे हैं।’ गुप्ता ने कहा कि वैश्विक स्तर पर जीपीयू की कमी के कारण यूरोपीय क्षेत्रों से भी मांग थी।