जेरॉक्स कॉर्पोरेशन की इकाई जेरॉक्स इंडिया ने लघु एवं मझोले व्यावसायिक समुदाय पर अपनी पकड़ मजबूत बनाने के प्रयास के तहत भारत के 16 शहरों में अपना चैनल स्ट्रेटेजी अभियान शुरू किया है।
कंपनी के इस अभियान का मकसद भारत में बेहतर भागीदारी का प्रबंधन सुनिश्चित करना है। इस अभियान के तहत जेरॉक्स इंडिया ने चंडीगढ़ में अपने नए उत्पादों को प्रदर्शित किया है। इसके नए उत्पादों में जेरॉक्स फैजर 3600, जेरॉक्स फैजर 3250, जेरॉक्स फैजर 3100, जेरॉक्स वर्क सेंटर 5020, जेरॉक्स वर्क सेंटर 5016, जेरॉक्स वर्क सेंटर 5225 और जेरॉक्स वर्क सेंटर 5230 शामिल हैं।
चंडीगढ़ में अभियान के शुभारंभ के अवसर पर जेरॉक्स इंडिया लिमिटेड के सहायक निदेशक (चैनल्स, ऑफिस बिजनेस गु्रप) शैलेन्द्र स्वरूप ने कहा कि छोटे एवं किफायती रेंज के ए-4 प्रिंटर से मोनोक्रोम मल्टी फंक्शनल प्रिंटर्स (एमएफपी) जैसे नए उत्पादों को तेजी से बढ़ रहे लघु एवं मझोले व्यवसाय (एसएमबी) को ध्यान में रख कर पेश किया गया है। एएमआई पार्टनर्स की खबरों के मुताबिक 2008 में प्रिंटिंग और प्रिंटिंग आपूर्ति पर 5600 करोड़ रुपये खर्च किए जाने की संभावना है।
स्वरूप ने कहा कि भारत में एसएमबी की अहम भूमिका को ध्यान में रख कर जेरॉक्स इंडिया देश में दूसरे दर्जे के बाजारों में अपना आधार बढ़ाना चाहती है। कंपनी ने देश में दूसरे दर्जे के ऐसे 16 शहरों की पहचान की है जो कंपनी के लिए कारोबार की दृष्टि से महत्वपूर्ण लोकेशन हैं।
स्वरूप ने कहा कि अगले कुछ दिनों में वे अपने उत्पादों के प्रदर्शन के लिए कई प्रमुख शहरों का दौरा करेंगे। उन्होंने चंडीगढ़ में अपने बाजार पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जेरॉक्स ब्रांड के बारे में लोगों को बता कर हमारे चैनल पार्टनर आधार का विस्तार किया जाएगा। मजबूत एसएमबी बाजार उपस्थिति के साथ राज्य सरकारों की ओर से चलाई गई विभिन्न ई-प्रशासन पहलों की वजह से भी जेरॉक्स के लिए चंडीगढ़ महत्वपूर्ण बाजार बन गया है।
उन्होंने कहा, ‘फिलहाल उत्तरी भारत का ऑफिस बिजनेस में अहम योगदान है, लेकिन इसका इस्तेमाल किया जाना अभी बाकी है। हम इस बाजार पर अपनी पकड़ मजबूत करना चाहते हैं। आगामी वर्षों में हमें बड़ी तादाद में अवसर पैदा होने की संभावना है।’ स्वरूप ने खुलासा किया कि जेरॉक्स इंडिया चालू वित्त वर्ष में उत्तर-पूर्वी राज्यों से 20 अन्य रणनीतिक भागीदारों को शामिल कर उत्तर भारत में अपनी स्थिति को सुदृढ़ करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।