Representative Image
WTI Cabs IPO Listing: रेंटल कार मुहैया कराने वाली वाइज़ ट्रैवल इंडिया (WTI Cabs) के शेयर की आज यानी सोमवार को NSE SME प्लेटफॉर्म पर पॉजिटिव शुरुआत हुई। कंपनी के आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। यह ओवरऑल 163 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था।
कितना मिला लिस्टिंग गेन?
एनएसई एसएमई पर, WTI Cabs का शेयर प्राइस 195 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो 147 रुपये के इश्यू प्राइस से 32.65% अधिक है। इसका मतलब है कि निवेशकों को 32 फीसदी से अधिक लिस्टिंग गेन मिला है। लिस्टिंग के बाद शेयर पर अपर सर्किट लगा।
यह भी पढ़ें: Zenith Drugs IPO: प्राइस बैंड से लेकर इश्यू साइज तक जानें सभी जरूरी डिटेल्स
जानें आईपीओ के बारे में-
डब्ल्यूटीआई कैब्स आईपीओ सोमवार, 12 फरवरी को सबस्क्रिप्शन के लिए खुला और बुधवार, 14 फरवरी को बंद हुआ था। डब्ल्यूटीआई कैब्स आईपीओ का प्राइस बैंड 140 रुपये से 147 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। आईपीओ के लॉट साइज में 1,000 शेयर शामिल थे। निवेशक न्यूनतम 1,000 शेयरों और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं।
डब्ल्यूटीआई कैब्स आईपीओ, जिसकी कीमत 94.68 रुपये करोड़ है, में 10 रुपये के फेस वैल्यू के साथ 6,441,000 इक्विटी शेयरों का ताजा अंक शामिल है। यह पूरी तरह से एक फ्रेश इश्यू है, और इसमें बिक्री के लिए कोई प्रस्ताव (OFS) शामिल नहीं है।
यह भी पढ़ें: GPT Healthcare IPO: प्राइस बैंड 177-186 रुपये पर तय, चेक करें आईपीओ के लॉट साइज समेत अन्य जरुरी डिटेल्स
जुटाए गए पैसे से क्या करेगी कंपनी?
कंपनी आईपीओ के जरिए जुटाए पैसों का इस्तेमाल अपनी वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं को पूरा करने, अपने सामान्य कॉर्पोरेट लक्ष्यों को आगे बढ़ाने और इश्यू के खर्चों का भुगतान करने के लिए करेगी।
डब्ल्यूटीआई कैब्स आईपीओ का रजिस्ट्रार Beetal Financial & Computer Services (P) Limited है, जबकि बुक रनिंग लीड मैनेजर शेयर इंडिया कैपिटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड है। शेयर इंडिया सिक्योरिटीज डब्ल्यूटीआई कैब्स आईपीओ के लिए बाजार निर्माता के रूप में काम करती है।
यह भी पढ़ें: Upcoming IPOs: अगले हफ्ते आ रहे 5 आईपीओ, 7 की होगी लिस्टिंग; पैसे कमाने के लिए रहें तैयार
GMP पर रिस्पांस?
डब्ल्यूटीआई कैब्स आईपीओ जीएमपी या ग्रे मार्केट प्रीमियम +71 है। आईपीओ मूल्य बैंड के अपर एंड और ग्रे मार्केट में मौजूदा प्रीमियम को ध्यान में रखते हुए, डब्ल्यूटीआई कैब्स शेयर प्राइस की अनुमानित लिस्टिंग कीमत ₹218 प्रति शेयर बताई गई थी, जो कि आईपीओ मूल्य ₹147 से 48.3% अधिक है। ‘ग्रे मार्केट प्रीमियम’ निवेशकों की इश्यू प्राइस से अधिक भुगतान करने की तैयारी को दर्शाता है।