अहमदाबाद में जिस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप का फाइनल खेला जा रहा था, उस दौरान डिलिवरी प्लेटफॉर्म भी खासे व्यस्त रहे। स्विगी ने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किया, ‘ठाणे से किसी ने अभी-अभी 51 नारियल ऑर्डर किए हैं। अगर यह फाइनल के लिए है तो विश्व कप वास्तव में हम जीत रहे हैं।’
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विभिन्न संस्थापकों ने भी फाइनल के दौरान मांग में इजाफे को लेकर अपनी-अपनी राय रखी। सबसे बड़ी हाइपर लोकल डिलिवरी कंपनियों में से एक ब्लिंकइट के संस्थापक अलबिंदर ढींढसा ने एक दिलचस्प राय पेश की, ‘ऑर्डर में दिलचस्प रुझान देखने को मिला। एक ओवर के दौरान ऑर्डर गिरते तो विज्ञापनों के दौरान अचानक उनमें तेजी आती।’ उन्होंने एक ग्राफिक साझा करते हुए लिखा, ‘टॉस के समय तथा पहली गेंद फेंके जाते समय ऑर्डर में कमी पर ध्यान दें। यह देखना दिलचस्प होगा कि यह चार्ट हॉटस्टार ऐप के साथ कैसे मेल खाता है।’
ढींढसा ने प्लेटफॉर्म पर फैन जर्सी की बिक्री से जुड़ा एक चार्ट भी पेश किया। उन्होंने लिखा, ‘इस विश्व कप के मौसम में एडिडास के साथ काम करने का निर्णय सही रहा। मुझे अच्छा लग रहा है कि हम इस विश्व कप के दौरान कई फैंस को भारतीय टीम की जर्सी पहुंचा सके। खासकर आज फाइनल के अवसर पर।’
उन्होंने यह भी लिखा कि भारत के मैच के दिन चिप्स के ऑर्डर हमेशा अधिक रहते हैं। जल्दी किराना आपूर्ति करने वाले प्लेटफॉर्म जेप्टो ने ग्राहकों को एक विशेष ऑफर दिया, ‘299 रुपये से अधिक के ऑर्डर पर मुफ्त थम्स अप।’ कंपनी के सह संस्थापक और सीईओ आदित पलीचा ने लिखा, ‘आज मुफ्त थम्सअप देकर स्टार्टअप की धन खर्च करने की परंपरा का निर्वाह कर रहे हैं।’ उन्होंने बाद में एक्स पर लिखा, ‘जेप्टो का प्रचार जोरदार है। हम अब तक थम्सअप के एक लाख कैन मुफ्त बांट चुके हैं और खेल अभी शुरू भी नहीं हुआ है।’
बाद में जब मैच आगे बढ़ा तो पलीचा ने एक और दिलचस्प रुझान पेश करके लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। उन्होंने शाम करीब 5 बजे एक्स पर लिखा, ‘भारत का धार्मिक पक्ष नजर आने लगा है। आम रविवारों की तुलना में आज पूजा के फूलों की बिक्री आसमान छू रही है। हमें लगा कि ऐसा छठ पूजा की वजह से है लेकिन मैच शुरू होने के बाद इसमें काफी तेजी आई है।’
फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो ने भी एक दिलचस्प पेशकश करते हुए एक्स पर कहा कि अगर भारत विश्व कप जीतता है तो उसकी इस पोस्ट को लाइक करने वाले किन्हीं 10 लोगों को नि:शुल्क रात्रि भोज कराया जाएगा।
स्विगी के प्रवक्ता ने कहा, ‘विश्व कप फाइनल के रोमांचक मोड़ पर पहुंचने के पहले ही लोगों ने ऑर्डर करने शुरू कर दिए थे। मैच देखने वालों में पिज्जा और बर्गर की काफी मांग रही। मैच के आगे बढ़ने के साथ ही बिरयानी, थाली, कचौरी और कबाब की मांग भी बढ़ी। गार्लिक ब्रेड, शीतल पेय, चाइनीज फ्राइड राइस, नूडल्स और सब्जी रोटी तक की मांग में इजाफा हुआ। हमें खुशी है कि हम लोगों को संतुष्ट कर सके।’