facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

Wipro Q1 Results 2025: चौथी सबसे बड़ी IT कंपनी का 4.6 फीसदी बढ़ा नेट मुनाफा, रेवेन्यू में आई गिरावट

Wipro Q1 Results: कंपनी ने कहा कि उसकी IT सर्विस का ऑपरेटिंग मॉर्जिन Q1FY25 में 16.5 फीसदी हो गया। यह तिमाही आधार पर (QoQ) 0.1% और सालाना आधार पर (YoY) 0.4% ज्यादा है।

Last Updated- July 19, 2024 | 6:47 PM IST
Wipro share price

Wipro Q1 Results: भारत की चौथी सबसे बड़ी IT कंपनी विप्रो लिमिटेड (Wipro Ltd) ने आज यानी शुक्रवार को वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के नतीजे (Wipro Q1FY25 Results) जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि इस तिमाही में विप्रो का नेट मुनाफा (net profit) सालाना आधार पर (YoY) 4.6 फीसदी बढ़कर 3,003 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का नेट मुनाफा 2,870 करोड़ रुपये रहा था।

अप्रैल-जून तिमाही (q1) में कंपनी का मुनाफा बाजार की उम्मीद से ज्यादा रहा, मगर रेवेन्यू में गिरावट देखने को मिली। जून तिमाही में विप्रो का रेवेन्यू 3.8 फीसदी कम होकर 21,964 करोड़ हो गया, जबकि एक साल पहले की समान अवधि (Q1FY24) में 22,831 करोड़ रुपये रहा था।

विप्रो का ग्रॉस रेवेन्यू (Wipro gross revenue) तिमाही आधार पर तुलना करें तो जून तिमाही के दौरान 1.1 फीसदी गिर गया। पिछली यानी अ्रौल तिमाही (Q4FY24) में यह 22,208 करोड़ रुपये रहा था।

Wipro ने गाइडेंस को लेकर क्या कहा

शेयर बाजार को दिए बयान में विप्रो ने कहा कि 30 सितंबर, 2024 को समाप्त तिमाही (Q1FY24) के लिए अपने गाइडेंस में हमें उम्मीद है कि IT सर्विस बिजनेस सेगमेंट से रेवेन्यू 2,600 मिलियन डॉलर से 2,652 मिलियन डॉलर के बीच रहेगा। यह कॉन्सटैंक करेंसी के टर्म में (-)1.0% से +1.0% के सेक्वेंसियल गाइडेंस को दर्शाता है।

विप्रो ने 30 जून 2024 को समाप्त तिमाही (Q1FY25) के दौरान 337 नए कर्मचारियों की भर्ती की। इसके साथ कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 2,34,391 हो गई है।

Wipro की ऑपरेटिंग मॉर्जिन और नेट इनकम बढ़ी

विप्रो ने कहा कि उसकी IT सर्विस का ऑपरेटिंग मॉर्जिन Q1FY25 में 16.5 फीसदी हो गया। यह तिमाही आधार पर (QoQ) 0.1 फीसदी और सालाना आधार पर (YoY) 0.4% की बढ़ोतरी है।

वहीं, विप्रो की नेट इनकम बढ़कर 3604 करोड़ रुपये हो गई है, जो सालाना आधार पर 4.6% औऱ तिमाही आधार पर 5.9% की बढ़ोतरी है।

कम हुई डील

बेंगलूरु की इस IT कंपनी ने तिमाही के दौरान 1.2 बिलियन डॉलर की दो बड़ी डील की हैं। जो पिछले साल के मुकाबले यानी सालाना आधार पर 3.6 फीसदी कम है। कंपनी की कुल डील 3.3 बिलियन डॉलर की रही, जो कॉन्सटैंट करेंसी के टर्म में सालाना आधार पर 11.8 फीसदी कम है।

Wipro के CEO और CFO ने क्या दिया बयान

शेयर बाजार को दिए बयान में Wipro की CEO श्रीनी पल्लिया ने कहा, ‘हमने हाल के वर्षों में अपनी सबसे बड़ी के साथ 1 बिलियन डॉलर से अधिक की कुल बड़ी डील बुकिंग के साथ एक और तिमाही दर्ज की है। हमारे टॉप अकाउंट्स में ग्रोथ जारी रही, साथ ही Americas1 SMU, BFSI और Consumer sectors में भी ग्रोथ हुई।’

विप्रो की चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) अपर्णा अय्यर ने कहा कि कंपनी ने अप्रैल-जून तिमाही में ऑपरेटिंग मार्जिन (Wipro operating margin) को बढ़ाकर 16.5 फीसदी कर दिया, जो एक साल पहले की समान तिमाही से 42 आधार अंक (0.42%) अधिक है। उन्होंने कहा, ‘हमारा मार्जिन प्रदर्शन हमारे EPS में सालाना आधार पर 10 फीसदी की वृद्धि को दर्शाता है।’

First Published - July 19, 2024 | 5:16 PM IST

संबंधित पोस्ट