facebookmetapixel
Budget 2026: वरिष्ठ नागरिकों को वित्त मंत्री से बड़ी आस; क्या ब्याज, आय और हेल्थ प्रीमियम पर मिलेगी टैक्स छूट?राजनीतिक ध्रुवीकरण से शेयर बाजार और निवेशकों में बढ़ी चिंता: नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी₹10 वाला शेयर बनेगा ₹1 का! SME कंपनी करने जा रही स्टॉक स्प्लिट, जानें क्या है रिकॉर्ड डेटStocks To Watch On February 1: Bajaj Auto से लेकर BoB तक, बजट वाले दिन इन 10 स्टॉक्स पर रखें ख़ास नजरQ3 Results: Sun Pharma से लेकर GAIL और IDFC first bank तक, आज 72 से ज्यादा कंपनियों के नतीजेBudget Day Stock: मार्केट एक्सपर्ट ने बताया बजट डे के लिए मल्टीबैगर PSU स्टॉक, चेक कर लें टारगेट प्राइसBudget 2026: कब और कहां देखें निर्मला सीतारमण का भाषण, डेट और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारीबुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में 18.3% का इजाफा, बजट बढ़कर ₹35.1 लाख करोड़ पहुंचामॉनसून पर मंडराया अल नीनो का साया: स्काईमेट ने जताई 2026 में सूखे और कम बारिश की गंभीर आशंकाPDS में अनाज की हेराफेरी पर लगेगा अंकुश, सरकार लाएगी डिजिटल ई-रुपी वाउचर

वेतन बढ़ोतरी पर विप्रो ने नहीं लिया है फैसला, भर्ती में भी सुस्ती बरकरार

कंपनी ने कहा कि उसने पिछले वित्त वर्ष में कॉलेजों से लगभग 10,000-12,000 इंजीनियरों को नियुक्त किया।

Last Updated- July 17, 2025 | 9:19 PM IST
Wipro Q3FY26 results

विप्रो के मानव संसाधन प्रमुख सौरभ गोविल ने कहा है कि कंपनी ने अपने कर्मचारियों की वेतन बढ़ोतरी पर अभी फैसला नहीं लिया है और यह मांग के माहौल पर आधारित होगा। पिछले साल कंपनी ने 1 सितंबर से वेतन बढ़ोतरी लागू की थी। टैरिफ वॉर और भू-राजनीतिक उथल-पुथल के कारण अनिश्चित कारोबारी हालात को देखते हुए भारतीय आईटी सेवा कंपनियां वेतन वृद्धि और वेतन के वेरिएबल हिस्से के भुगतान को लेकर सतर्क रही हैं। टीसीएस ने अभी तक अपने 6,00,000 से ज्यादा कर्मचारियों के वेतन में इजाफा नहीं किया है और यह भी निश्चित नहीं है कि वह इस वित्त वर्ष में ऐसा कब करेगी। कंपनी के लिए यह दुर्लभ बात है।

Also Read: Tata Digital में 40 करोड़ डॉलर लगाएगी Tata Sons, TCS से मिले डिविडेंड से होगा निवेश

हालांकि विप्रो ने पिछली दो तिमाहियों के दौरान वेरिएबल भुगतानों का प्रतिशत बढ़ा दिया है और यह 90 फीसदी से भी ज्यादा हो गया है। 30 जून के अंत तक कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या क्रमिक आधार पर 114 घटकर 2,33,232 रह गई। कमजोर व्यापक आर्थिक माहौल, परियोजनाओं की अनिश्चितताओं और परियोजनाओं की धीमी गति के कारण नियुक्तियों में नरमी जारी रही।

कंपनी में स्वैच्छिक तौर पर नौकरी छोड़ने की दर क्रमिक आधार पर 15.1 फीसदी हो गई। इसमें पिछले साल की इसी अवधि के 14.1 फीसदी के मुकाबले 100 आधार अंकों का इजाफा हुआ।

गोविल ने कहा कि आगे चलकर नौकरी छोड़ने की दर में कमी की उम्मीद है और यह अभी भी सहज सीमा में है। कुछ क्षेत्रों में नौकरी छोड़ने की दर ज्यादा है जिनमें उच्च और विशिष्ट कौशल, जीसीसी और स्टार्ट-अप शामिल हैं। हम इसे नियंत्रित करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।

कंपनी ने कहा कि उसने पिछले वित्त वर्ष में कॉलेजों से लगभग 10,000-12,000 इंजीनियरों को नियुक्त किया। हालांकि उसने इस बारे में कोई टिप्पणी से इनकार कर दिया कि वह मौजूदा भर्ती के तहत कितने लोगों की नियुक्ति करेगी क्योंकि कंपनियों की भर्ती रफ्तार धीमी है। यह मांग और व्यापक परिवेश पर आधारित होगी।

First Published - July 17, 2025 | 9:15 PM IST

संबंधित पोस्ट