facebookmetapixel
RBI की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा! SME IPOs में खतरे की घंटीRBI Gold Reserves: रिजर्व बैंक के पास 880 टन से ज्यादा सोना, वैल्यू 95 अरब डॉलरInfosys के प्रमोटर्स ने ₹18,000 करोड़ के शेयर बायबैक से खुद को अलग कियासितंबर में Debt MF से निवेशकों ने क्यों निकाले ₹1.02 लाख करोड़? AUM 5% घटासस्ते आयात, डंपिंग से देश के स्टील सेक्टर को नुकसान; नीतिगत समर्थन की जरूरत: RBIसोशल मीडिया पर AI कंटेंट पर सख्ती, लेबलिंग और वेरिफिकेशन अनिवार्य; MeitY ने जारी किया मसौदा नियमभारत बनेगा AI कंपनियों का नया ठिकाना, OpenAI और Anthropic करेंगी भर्ती और ऑफिस की शुरुआतIndia-US Trade Deal: 50% से 15% होगा टैरिफ! ट्रंप देंगे बड़ा तोहफा, जल्द फाइनल हो सकती है डीलMajhi Ladki Bahin Yojana: महिलाओं की स्कीम में 12 हजार पुरुषों को मिला फायदा! चौंकाने वाला खुलासाTata Motors CV की लिस्टिंग डेट पर बड़ा अपडेट! दिसंबर से बाजार में शुरू हो सकती है ट्रेडिंग

वेतन बढ़ोतरी पर विप्रो ने नहीं लिया है फैसला, भर्ती में भी सुस्ती बरकरार

कंपनी ने कहा कि उसने पिछले वित्त वर्ष में कॉलेजों से लगभग 10,000-12,000 इंजीनियरों को नियुक्त किया।

Last Updated- July 17, 2025 | 9:19 PM IST
Wipro

विप्रो के मानव संसाधन प्रमुख सौरभ गोविल ने कहा है कि कंपनी ने अपने कर्मचारियों की वेतन बढ़ोतरी पर अभी फैसला नहीं लिया है और यह मांग के माहौल पर आधारित होगा। पिछले साल कंपनी ने 1 सितंबर से वेतन बढ़ोतरी लागू की थी। टैरिफ वॉर और भू-राजनीतिक उथल-पुथल के कारण अनिश्चित कारोबारी हालात को देखते हुए भारतीय आईटी सेवा कंपनियां वेतन वृद्धि और वेतन के वेरिएबल हिस्से के भुगतान को लेकर सतर्क रही हैं। टीसीएस ने अभी तक अपने 6,00,000 से ज्यादा कर्मचारियों के वेतन में इजाफा नहीं किया है और यह भी निश्चित नहीं है कि वह इस वित्त वर्ष में ऐसा कब करेगी। कंपनी के लिए यह दुर्लभ बात है।

Also Read: Tata Digital में 40 करोड़ डॉलर लगाएगी Tata Sons, TCS से मिले डिविडेंड से होगा निवेश

हालांकि विप्रो ने पिछली दो तिमाहियों के दौरान वेरिएबल भुगतानों का प्रतिशत बढ़ा दिया है और यह 90 फीसदी से भी ज्यादा हो गया है। 30 जून के अंत तक कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या क्रमिक आधार पर 114 घटकर 2,33,232 रह गई। कमजोर व्यापक आर्थिक माहौल, परियोजनाओं की अनिश्चितताओं और परियोजनाओं की धीमी गति के कारण नियुक्तियों में नरमी जारी रही।

कंपनी में स्वैच्छिक तौर पर नौकरी छोड़ने की दर क्रमिक आधार पर 15.1 फीसदी हो गई। इसमें पिछले साल की इसी अवधि के 14.1 फीसदी के मुकाबले 100 आधार अंकों का इजाफा हुआ।

गोविल ने कहा कि आगे चलकर नौकरी छोड़ने की दर में कमी की उम्मीद है और यह अभी भी सहज सीमा में है। कुछ क्षेत्रों में नौकरी छोड़ने की दर ज्यादा है जिनमें उच्च और विशिष्ट कौशल, जीसीसी और स्टार्ट-अप शामिल हैं। हम इसे नियंत्रित करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।

कंपनी ने कहा कि उसने पिछले वित्त वर्ष में कॉलेजों से लगभग 10,000-12,000 इंजीनियरों को नियुक्त किया। हालांकि उसने इस बारे में कोई टिप्पणी से इनकार कर दिया कि वह मौजूदा भर्ती के तहत कितने लोगों की नियुक्ति करेगी क्योंकि कंपनियों की भर्ती रफ्तार धीमी है। यह मांग और व्यापक परिवेश पर आधारित होगी।

First Published - July 17, 2025 | 9:15 PM IST

संबंधित पोस्ट