facebookmetapixel
Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लान

Wipro CEO: विप्रो के नए सीईओ श्रीनिवास पल्लिया ने पदभार संभालने से पहले बेचे थे 5 करोड़ के शेयर!

Wipro CEO Srinivas Pallia: पल्लिया न्यू जर्सी से काम करते हैं और चेयरमैन रिशाद प्रेमजी को रिपोर्ट करते हैं।

Last Updated- April 16, 2024 | 7:07 PM IST
Wipro Share price after q2 results

विप्रो के लंबे समय से कर्मचारी रहे श्रीनिवास पल्लिया ने नए सीईओ बनने से ठीक डेढ़ महीने पहले कंपनी में अपने 5 करोड़ रुपये के सभी शेयर बेच दिए थे। उन्होंने 14 फरवरी को बाजार बिक्री के माध्यम से 1,00,000 विप्रो शेयर बेचे। बिक्री की सूचना अगले दिन एक्सचेंज को दी गई। बिक्री के बाद, पल्लिया के पास विप्रो में कोई सिक्योरिटी नहीं बची है।

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक, कंपनी ने अपने तिमाही और सालाना परिणामों की घोषणा से पहले साइलेंट पीरियड का हवाला देते हुए कॉमेंट नहीं करने का फैसला किया। 6 अप्रैल को, विप्रो ने पांच साल के कार्यकाल की समाप्ति से 15 महीने पहले सीईओ थिएरी डेलापोर्टे के इस्तीफे की घोषणा की थी।

पल्लिया को तुरंत टॉप पोजिशन पर प्रमोट कर दिया गया। हाल ही में विप्रो के राजस्व प्रदर्शन को लेकर चिंताएं पैदा हुई हैं, जो वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान अन्य भारतीय आईटी कंपनियों से पिछड़ गई है। पिछले दो सालों में विप्रो ने कई वरिष्ठ अधिकारियों नें इस्तीफे दिए हैं। सीईओ थिएरी डेलापोर्टे के कार्यकाल के दौरान लगभग एक दर्जन लोगों ने कंपनी छोड़ी।

Also Read: Zomato ने बड़े ऑर्डर की डिलिवरी के लिए बनाया अलग दस्ता

पल्लिया न्यू जर्सी से काम करते हैं और चेयरमैन रिशाद प्रेमजी को रिपोर्ट करते हैं। वह 1992 में विप्रो में शामिल हुए और उनके टॉप मार्केट, अमेरिका 1 का नेतृत्व किया। पिछले साल विप्रो के शेयरों में लगभग 27% की वृद्धि हुई, लेकिन सोमवार को वे बीएसई पर 2.47% गिरकर 459.25 रुपये पर बंद हुए।

आउटसोर्सिंग विशेषज्ञ पारीख जैन ने पल्लिया की शेयर बिक्री की टाइमिंग के बारे में एक दिलचस्प बात कही, उन्होंने कहा कि उन्हें पैसे की जरूरत हो सकती है या वह दूसरे वरिष्ठ अधिकारियों की तरह कंपनी छोड़ने का विचार कर रहे होंगे।

इसके चलते ही विप्रो के बोर्ड ने सीईओ ट्रांजिशन प्रोसेस को फास्ट फॉरवर्ड करने को फैसला किया। नए सीईओ के रूप में, पल्लिया को एक नया कॉन्ट्रैक्ट मिलेगा जिसमें मुआवजा पैकेज शामिल होगा। इसमें बेसिक वेतन, भत्ते, बोनस और स्टॉक यूनिट शामिल होंगी।

First Published - April 16, 2024 | 7:07 PM IST

संबंधित पोस्ट