facebookmetapixel
Editorial: टिकाऊ कर व्यवस्था से ही बढ़ेगा भारत में विदेशी निवेशपीएसयू के शीर्ष पदों पर निजी क्षेत्र के उम्मीदवारों का विरोधपहले कार्यकाल की उपलब्धियां तय करती हैं किसी मुख्यमंत्री की राजनीतिक उम्रवित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के दौरान प्रतिभूतियों में आई तेजीलक्जरी ईवी सेगमेंट में दूसरे नंबर पर जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडियाअगले तीन साल के दौरान ब्रिटेन में 5,000 नई नौकरियां सृजित करेगी टीसीएसभारत में 50 करोड़ पाउंड निवेश करेगी टाइड, 12 महीने में देगी 800 नौकरियांसरकार ने विद्युत अधिनियम में ऐतिहासिक संशोधन किया पेश, क्रॉस-सब्सिडी के बोझ से मिलेगी राहतअर्थव्यवस्था बंद कर विकास की गति सीमित कर रहा भारत: जेरोनिम जेटल्मेयरTata Trusts की बैठक में टाटा संस विवाद पर चर्चा नहीं, न्यासियों ने परोपकारी पहल पर ध्यान केंद्रित किया

फ्रेशरों की भर्ती पर विप्रो सतर्क

पूरे साल के दौरान कंपनी में महज 1,032 नए लोगों को नौकरी पर रखा गया।

Last Updated- April 16, 2025 | 10:11 PM IST
Wipro Q1FY26 Result

आईटी सेवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी विप्रो ने बीते वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में महज 612 नई भर्तियां की हैं। इसका कारण कंपनी जगत में निकट अवधि में अनिश्चितता का माहौल होने की संभावना और बड़ी संख्या में भर्तियों के प्रति सतर्क रुख अख्तियार करना है। पूरे साल के दौरान कंपनी में महज 1,032 नए लोगों को नौकरी पर रखा गया।

बीते साल कंपनी में स्वेच्छा से नौकरी छोड़ने वालों की तादाद एक साल पहले के 14.2 फीसदी के मुकाबले बढ़कर 15 फीसदी हो गई। प्रशिक्षुओं को छोड़कर कुल उपयोग 84.6 फीसदी रहा, जो एक साल पहले के 86.9 फीसदी के मुकाबले कम है।

कंपनी के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी सौरभ गोविल ने कहा कि कम मांग वाले माहौल में उपयोग में सुधार की अभी भी गुंजाइश है। आईटी सेवा कंपनी ने कहा कि उसने पिछले वित्त वर्ष में कॉलेजों से करीब 10 से 12 हजार इंजीनियरों की भर्ती की है। मगर उसने यह नहीं बताया कि वह चालू वित्त वर्ष में कितने लोगों को नियुक्त करेगी, क्योंकि कंपनियां नियुक्तियों में धीमी गति से आगे बढ़ रही हैं। आसार हैं कि परियोजनाओं में में कमी और परियोजनाएं रद्द होने के कारण आगे भी नियुक्तियों पर असर पड़ सकता है।

First Published - April 16, 2025 | 9:59 PM IST

संबंधित पोस्ट