रैनबैक्सी लैबोरेटरीज लिमिटेड की एंटी रेट्रोवायरल (एआरवी) इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाली दवाओं की फेहरिस्त में एक नया नाम अबाकाविर 309 मिलीग्राम भी शामिल हो गया है।
कंपनी की अबाकाविर 300 मिलग्राम टेबलेट को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से को हरी झंडी मिल गई है। कंपनी इस दवा का निर्माण पाउंटा साहिब स्थित अपनी इकाई में करेगी।