facebookmetapixel
नए साल की रात ऑर्डर में बिरयानी और अंगूर सबसे आगेमैदान से अंतरिक्ष तक रही भारत की धाक, 2025 रहा गर्व और धैर्य का सालमुंबई–दिल्ली रूट पर एयर इंडिया ने इंडिगो को पीछे छोड़ाअगले साल 15 अगस्त से मुंबई–अहमदाबाद रूट पर दौड़ेगी देश की पहली बुलेट ट्रेनगलत जानकारी देकर बीमा बेचने की शिकायतें बढ़ीं, नियामक ने जताई चिंता1901 के बाद 2025 रहा देश का आठवां सबसे गर्म साल: IMDHealth Insurance के दायरे में आने वाले लोगों की संख्या बढ़ी, पॉलिसियों की बिक्री घटीअब बैंक भी बन सकेंगे पेंशन फंड के प्रायोजक, PFRDA ने नए ढांचे को दी मंजूरीPM Internship Scheme का तीसरा चरण जनवरी में शुरू होने की उम्मीद, हो सकते हैं बदलाव2025 में UPI ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, लेनदेन में 30% से ज्यादा उछाल

Wheels India ने FY25 के लिए 200 करोड़ रुपये की Capex की योजना निर्धारित की

Wheels India का जनवरी-मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 64.3 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 36.8 करोड़ रुपये रहा।

Last Updated- May 21, 2024 | 1:24 PM IST
capex
Representative Image

ट्रक, कृषि ट्रैक्टर, यात्री वाहन के लिए स्टील के पहिए और निर्माण उपकरण बनाने वाली व्हील्स इंडिया लिमिटेड (Wheels India Limited) ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 200 करोड़ रुपये की पूंजीगत व्यय (capital expenditure) योजना तैयार की है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक श्रीवत्स राम ने कहा कि पूंजीगत व्यय ट्रैक्टर पेश करने, निर्माण तथा कास्ट एल्यूमीनियम, पवनचक्की कास्टिंग खंडों के लिए मशीनिंग पर खर्च किया जाएगा। व्हील्स इंडिया लिमिटेड का जनवरी-मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 64.3 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 36.8 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी का पिछले साल इसी अवधि में शुद्ध लाभ 22.4 करोड़ रुपये रहा था। व्हील्स इंडिया लिमिटेड का 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष 2023-24 का शुद्ध लाभ 8.6 प्रतिशत बढ़कर 67.9 करोड़ रुपये रहा।

यह भी पढ़ें: Wheels India Q4 results 2024: नेट प्रॉफिट चौथी तिमाही में 64.3 फीसदी बढ़ा

वित्त वर्ष 2022-23 में यह 62.5 करोड़ रुपये था। चालू वित्त वर्ष पर उन्होंने कहा, ‘‘हम वित्त वर्ष 2024-25 की संभावनाओं के बारे में पूरी सतर्कता के साथ आशावादी हैं। वैश्विक ग्राहकों के साथ नए कार्यक्रम इस वर्ष की चौथी तिमाही में शुरू होने की संभावना है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हमें उम्मीद है कि साल की दूसरी छमाही में मानसून के बाद निर्माण तथ वाणिज्यिक वाहन सहित कुछ क्षेत्रों में वृद्धि दिखाई देगी।’’

First Published - May 21, 2024 | 1:24 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट