facebookmetapixel
दिल्ली में बीएस-6 वाहनों का ही प्रवेश, बिना पीयूसी नहीं मिलेगा पेट्रोलशिकायतों पर किया मनरेगा में संशोधन: ग्रामीण विकास मंत्री36 गुना वैल्यूएशन पर कर रहा ट्रेड, ब्रोकरों को फिर भी क्यों पसंद है ये Chemical stock?रेलवे की माल ढुलाई दरें 7 साल से नहीं बदलीं! समिति ने जताई चिंताआईटीआर नहीं भरा? 31 दिसंबर के बाद हो सकती है बड़ी परेशानीक्या IPO से पहले की कानूनी लड़ाई बन गई है नया ट्रेंड? हाई कोर्ट ने उठाया बड़ा सवाल2027 IPO की तैयारी! बीहाइव वर्कस्पेस ने तय किया बड़ा रोडमैपक्या सिट्रो भारत की अगली बड़ी ऑटो कंपनी बनेगी? आंकड़े चौंकाने वालेडॉलर-रुपया स्वैप में बंपर मांग, RBI की नीलामी रही हिट; 5 अरब डॉलर के लिए 10 अरब से ज्यादा बोलियां₹50-80 लाख सालाना खर्च, शाखाओं की संख्या घटाएंगे सरकारी बैंक!

एक ही बिल पर अलग रेस्टोरेंट में ऑर्डर करने वाला पोर्टल वेंडिगो शुरू

Last Updated- December 11, 2022 | 1:32 PM IST

तीन उद्यमियों ने मिलकर एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है जिसके जरिये उपभोक्ता एक ही बिल पर कई रेस्टोरेंट से अपनी पसंद का खाना ऑर्डर दे सकते हैं। ‘वेंडिगो’ की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, यह स्टार्टअप एक वर्चुअल फूड कोर्ट की तरह काम करेगा जहां पर आकर कोई भी उपभोक्ता अपनी पसंद के अलग-अलग रेस्टोरेंट से खाना एक ही बिल पर ऑर्डर कर सकेंगे। बाद में वे अपनी सुविधा के हिसाब से खानपान के सामान पिकअप कर पाएंगे। 

उपभोक्ता ऑर्डर के अलावा पिक-अप का समय एवं स्थान भी तय कर सकेंगे

कंपनी ने कहा कि वेंडिगो के पोर्टल पर जाकर उपभोक्ता ऑर्डर करने के साथ पिक-अप का समय एवं स्थान भी तय कर सकता है। ऑर्डर का भुगतान हो जाने के बाद उपभोक्ता किओस्क बॉक्स नंबर से अपना ऑर्डर उठा सकेंगे। वेंडिगो की स्थापना मनोज देथन, अनीश सुहैल और किरण करुणाकरण ने मिलकर की है। देथन इसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के तौर पर काम कर रहे हैं जबकि सुहैल मुख्य तकनीकी अधिकारी हैं। वहीं करुणाकरन ने इसमें निवेश किया है। 

First Published - October 19, 2022 | 1:48 PM IST

संबंधित पोस्ट