facebookmetapixel
Stock Market Today: एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत; आज चढ़ेगा बाजार ?नवंबर में भारत से आईफोन का निर्यात 2 अरब डॉलर तक पहुंचा, बना नया रिकार्डएवेरा कैब्स ने 4,000 ब्लू स्मार्ट इलेक्ट्रिक कारें अपने बेड़े में शामिल करने की बनाई योजनाGST बढ़ने के बावजूद भारत में 350 CC से अधिक की प्रीमियम मोटरसाइकल की बढ़ी बिक्रीJPMorgan 30,000 कर्मचारियों के लिए भारत में बनाएगा एशिया का सबसे बड़ा ग्लोबल कैपेसिटी सेंटरIPL Auction 2026: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने 25.20 करोड़ रुपये में खरीदानिजी खदानों से कोयला बिक्री पर 50% सीमा हटाने का प्रस्ताव, पुराने स्टॉक को मिलेगा खुला बाजारदूरदराज के हर क्षेत्र को सैटकॉम से जोड़ने का लक्ष्य, वंचित इलाकों तक पहुंचेगी सुविधा: सिंधियारिकॉर्ड निचले स्तर पर रुपया: डॉलर के मुकाबले 91 के पार फिसली भारतीय मुद्रा, निवेशक सतर्कअमेरिका से दूरी का असर: भारत से चीन को होने वाले निर्यात में जबरदस्त तेजी, नवंबर में 90% की हुई बढ़ोतरी

एक ही बिल पर अलग रेस्टोरेंट में ऑर्डर करने वाला पोर्टल वेंडिगो शुरू

Last Updated- December 11, 2022 | 1:32 PM IST

तीन उद्यमियों ने मिलकर एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है जिसके जरिये उपभोक्ता एक ही बिल पर कई रेस्टोरेंट से अपनी पसंद का खाना ऑर्डर दे सकते हैं। ‘वेंडिगो’ की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, यह स्टार्टअप एक वर्चुअल फूड कोर्ट की तरह काम करेगा जहां पर आकर कोई भी उपभोक्ता अपनी पसंद के अलग-अलग रेस्टोरेंट से खाना एक ही बिल पर ऑर्डर कर सकेंगे। बाद में वे अपनी सुविधा के हिसाब से खानपान के सामान पिकअप कर पाएंगे। 

उपभोक्ता ऑर्डर के अलावा पिक-अप का समय एवं स्थान भी तय कर सकेंगे

कंपनी ने कहा कि वेंडिगो के पोर्टल पर जाकर उपभोक्ता ऑर्डर करने के साथ पिक-अप का समय एवं स्थान भी तय कर सकता है। ऑर्डर का भुगतान हो जाने के बाद उपभोक्ता किओस्क बॉक्स नंबर से अपना ऑर्डर उठा सकेंगे। वेंडिगो की स्थापना मनोज देथन, अनीश सुहैल और किरण करुणाकरण ने मिलकर की है। देथन इसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के तौर पर काम कर रहे हैं जबकि सुहैल मुख्य तकनीकी अधिकारी हैं। वहीं करुणाकरन ने इसमें निवेश किया है। 

First Published - October 19, 2022 | 1:48 PM IST

संबंधित पोस्ट