चेन्नई की कृषि सप्लाई कंपनी Waycool ने लाभ में आने के लिए 200 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी कर दी है। पिछले एक साल में यह तीसरी बार है जब कंपनी ने अपने कर्मचारियों को निकाला है। चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद में काम करने वाले कर्मचारी इस छंटनी से प्रभावित हुए हैं।
वेकूल ने कर्मचारियों की संख्या कम की
वेकूल कंपनी ने कहा है कि उनके हर बिज़नेस का लक्ष्य मुनाफा कमाना है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए कंपनी काम के तरीके बदल रही है और कई काम अब मशीनों से करवाए जाएंगे। इस वजह से कुछ लोगों की जरूरत अब नहीं रहेगी। हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि कितने लोगों की नौकरी गई है।
इससे पहले भी कंपनी ने पिछले साल दो बार कर्मचारियों की छंटनी की थी। उस समय लगभग 370 लोगों की नौकरी गई थी। वेकूल को अब तक 341 करोड़ रुपये का निवेश मिला है। कंपनी की कीमत एक समय 711 करोड़ रुपये थी। हाल ही में कंपनी को और पैसा जुटाने की कोशिश थी लेकिन यह सफल नहीं हो पाई।
वेकूल कंपनी ने बताया है कि उन्हें नए निवेश के रूप में जो पैसा चाहिए था, उसका 75% हिस्सा मिल गया है और बाकी पैसे अगस्त में पूरे होने वाले फंडिंग राउंड से मिल जाएंगे। इस पैसे से कंपनी को मुनाफा कमाने में मदद मिलेगी।
कंपनी का ध्यान अब अपने ब्रांड्स को मजबूत बनाने पर है। इस साल कंपनी की कमाई का 45% हिस्सा ब्रांड्स से आया है और आगे यह हिस्सा और बढ़ेगा। कंपनी ने मैनेजमेंट में भी बदलाव किया है और उनकी जगह नए लोग लाए गए हैं।
वेकूल कंपनी ने अभी तक पिछले साल (2023-24) का पूरा हिसाब नहीं दिखाया है लेकिन उसके पिछले साल (2022-23) के हिसाब के मुताबिक, उसकी कमाई 62% बढ़कर 1251 करोड़ रुपये हो गई थी। लेकिन साथ ही उसका घाटा भी बहुत बढ़ गया। वह 89% बढ़कर 685 करोड़ रुपये हो गया।
वेकूल की शुरुआत कार बनाने वाली कंपनी के वेटरन, कार्तिक जयरमन और संजय दासारी ने 2015 में की थी। पहले यह एक सोशल एंटरप्राइज़ और एग्रीटेक कंपनी थी।
वेकूल ने बढ़ाया अपना काम
धीरे-धीरे वेकूल ने खेती से जुड़े दूसरे काम भी शुरू कर दिए। उन्होंने कई तरह के तैयार खाने के सामान जैसे मदुरम, देज़ी फ्रेश, लेक्सोटिक, किचनजी और फ्रेशीज़ बनाना शुरू किया। कंपनी ने दो लाख से ज्यादा किसानों के साथ काम करती है।
वेकूल के पास बहुत सारे प्रोडक्ट हैं जो वो अलग-अलग जगहों पर बेचती है। इनमें ताजी सब्जियां, सीरियल, दूध और दूध से बने पदार्थ शामिल हैं। कंपनी के ग्राहक छोटी-बड़ी दुकानें, बड़े मार्केट और होटल-रेस्तरां हैं। कुल मिलाकर कंपनी के 1 लाख 65 हजार से ज्यादा ग्राहक हैं।