facebookmetapixel
वीबी-जी राम जी का बड़ा बदलाव: ग्रामीण बीमा से मैनेज्ड इन्वेस्टमेंट की ओर कदमग्लोबल AI सिस्टम की नई पटकथा लिखी जा रही है, भारत के हाथ में इतिहास रचने का मौकाबाजारों ने भू-राजनीतिक जोखिमों को ध्यान में नहीं रखा, घरेलू मांग बनेगी सुरक्षा कवचरेवेन्यू ग्रोथ व मार्जिन के रुझान पर TCS की बढ़त निर्भर, AI सेवाओं ने बढ़ाया उत्साहमुनाफा घटने के बावजूद HCL Tech पर ब्रोकरों का तेजी का नजरिया, BUY रेटिंग बरकरार रखीStock Market: बाजारों में मुनाफावसूली हावी, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट2025 में FPIs ने की ₹1.7 लाख करोड़ की रिकॉर्ड बिकवाली, IT, FMCG और पावर शेयरों से निकाले सबसे ज्यादा पैसेराज्य सभा चुनाव नहीं लड़ेंगे दिग्विजय सिंह, अब प्रदेश की सियासत होगी प्राथमिकताStock Market: FII बिकवाली और टैरिफ चिंता से फिसला बाजार, सेंसेक्स 250 अंक टूटानिवेश के 3 सबसे बड़े झूठ, जिन पर आप आज भी कर रहे हैं भरोसा

वार्नर ब्रदर्स का बिग होम वीडियो में करार

Last Updated- December 07, 2022 | 2:04 PM IST

अनिल धीरूभाई अंबानी समूह की कंपनी बिग म्यूजिक ऐंड होम एंटरटेनमेंट ने भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश में होम वीडियो अधिकारों के लिए वार्नर होम वीडियो के साथ करार किया है।


इस रणनीतिक साझेदारी के तहत बिग म्यूजिक ऐंड होम एंटरटेनमेंट वार्नर होम वीडियो की वीसीडी, डीवीडी और ब्लू रे उत्पादों  का वितरण करेगी। इसके साथ ही बिग म्यूजिक ऐंड एंटरटेनमेंट को ‘गॉन विद द विन्ड’, ‘डॉक्टर झिवागो’, ‘द मैट्रिक्स’ सीरीज, ‘300’, ‘हैरी पॉटर’, बैटमैन और सुपरमैन जैसी हॉलीवुड की क्लासिक फिल्मों के होम वीडियो अधिकार मिल गए हैं।

बिग म्यूजिक ऐंड होम एंटरटेनमेंट के मुख्य कार्यकारी कुलमीत मक्कड़ ने कहा, ‘यह बिग होम वीडियो के लिए गर्व की बात है।  कंपनी की होम वीडियो के एक्सक्लूसिव अधिकार मिलने से साफ जाहिर हो जाता है कि वार्नर होम वीडियो को हम पर कितना भरोसा है। हमें उम्मीद है दोनों कंपनियों का यह समझौता कंपनियों के साथ ही फिल्म प्रशंसकों के लिए भी अच्छा साबित होगा।’

वार्नर होम वीडियो के उपाध्यक्ष ग्रेगरी इकोनोमऊ ने कहा, ‘हम बिग म्यूजिक ऐंड एंटरटेनमेंट के साथ भारत के होम वीडियो के बाजार में कदम रखने जा रहे हैं। हमें उम्मीद है कि हम भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश के लोगों को बेहतर मनोरंजन देने में कामयाब होंगे।’ अनिल धीरूभाई अंबानी समूह तेजी के साथ मनोरंजन के मैदान में हाथ मार रहा है। उसने महारथी निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग के साथ भी करार किया है।

First Published - July 30, 2008 | 11:48 PM IST

संबंधित पोस्ट