घरेलू और नींद समाधान क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी डायरेक्ट टू कंज्यूमर (डी2सी) कंपनी वेकफिट डॉट को का कहना है कि उसने वित्त वर्ष 2023-24 में 1,017 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज करते हुए 1,000 करोड़ रुपये के राजस्व का आंकड़ा पार कर लिया और एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली।
यह वित्त वर्ष 2022-23 के बाद से सालाना आधार पर 24 प्रतिशत की राजस्व वृद्धि है। परिचालन के पहले चार वर्षों में कंपनी का एबिटा लाभ में था। कंपनी इस साल 65 करोड़ रुपये के एबिटा के साथ फिर से लाभ में आ गई है।
वेकफिट ने कहा कि वह वित्त वर्ष 2024-25 में दो अंकों की वृद्धि के लिए प्रयास करती रहेगी और अपनी उत्पाद श्रेणियों का विस्तार करने, ओम्नीचैनल विस्तार दोगुना करने और ब्रांड निर्माण की पहल में निवेश जारी रखने पर ध्यान देगी। वेकफिट के सह-संस्थापक और निदेशक चैतन्य रामलिंगगौड़ा ने कहा, ‘1,000 करोड़ रुपये का महत्वपूर्ण आंकड़ा पार करना हमारे लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है। सालाना आधार पर हमारी 24 प्रतिशत की वृद्धि भारतीय परिवारों की उभरती जरूरतों के अनुरूप नूतन और अधिक गुणवत्ता वाले उत्पाद उपलब्ध कराने की हमारी प्रतिबद्धता बताती है।’
उन्होंने कहा ‘चूंकि हमारी नजर भविष्य पर है, इसलिए हमें विश्वास है कि उत्पाद श्रेणी के विस्तार, ओम्नीचैनल की खुदरा वृद्धि और निरंतर ब्रांड निर्माण पर हमारा रणनीतिक ध्यान हमें इस रफ्तार को बनाए रखने तथा आने वाले वर्ष में दो अंकों की वृद्धि हासिल करने में मदद करेगा।’
वेकफिट के सह-संस्थापक और मुख्य कार्य अधिकारी अंकित गर्ग ने कहा कि 65 करोड़ रुपये के एबिटा के साथ लाभ में लौटना कारोबारी मॉडल की मजबूती और परिचालन की दक्षता का प्रमाण है। गर्ग ने कहा, ‘इस महत्वपूर्ण उपलब्धि से हमारे अनुशासित वित्तीय प्रबंधन और वृद्धि को बढ़ावा देने वाले क्षेत्रों में निवेश जारी रखने का पता चलता है।’