facebookmetapixel
दिसंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई भी बढ़ीBudget 2026: बीमा उद्योग ने कर लाभ और प्रीमियम सीमा बढ़ाने की मांग की, सुरक्षा और स्वास्थ्य पॉलिसियों पर फोकसभारत में बागवानी फसलें अनाज को पछाड़ रही, फल व सब्जियों की खेती में तेजीअमेरिकी सीनेटर ने व्यापार वार्ता में तेजी लाने का आह्वान किया और दाल आयात पर जोर दियाभारत है निवेश के लिए अमेरिका के बाद सबसे पसंदीदा ठिकाना, विदेशी और घरेलू CEO आर्थिक वृद्धि में आशावादीफिक्की का तिमाही विनिर्माण सूचकांक उच्चतम स्तर पर, 91% फर्मों ने उत्पादन वृद्धि या स्थिरता की उम्मीद जताईसेंट्रल रजिस्ट्री पर केंद्र को मिलेगा नियंत्रण! सरफेसी ऐक्ट 2002 में संशोधनों पर विचार कर रही सरकारभारत में निवेश का भरोसा बढ़ा, महाराष्ट्र और आंध्र में बड़ी कंपनियों ने किए करोड़ों के समझौतेभारत-ईयू अगले सप्ताह ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते की घोषणा के करीब: उर्सुलाराजमार्ग भूमि मुआवजे में कमियां, NH अधिनियम ढांचे पर फिर से विचार करे केंद्र सरकार

Wakefit 1,000 करोड़ रुपये के राजस्व वाले समूह में शामिल

वेकफिट ने 1,017 करोड़ रुपये के राजस्व के साथ 1,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया, 24% वृद्धि दर्ज

Last Updated- September 30, 2024 | 10:49 PM IST
Wakefit

घरेलू और नींद समाधान क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी डायरेक्ट टू कंज्यूमर (डी2सी) कंपनी वेकफिट डॉट को का कहना है कि उसने वित्त वर्ष 2023-24 में 1,017 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज करते हुए 1,000 करोड़ रुपये के राजस्व का आंकड़ा पार कर लिया और एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली।

यह वित्त वर्ष 2022-23 के बाद से सालाना आधार पर 24 प्रतिशत की राजस्व वृद्धि है। परिचालन के पहले चार वर्षों में कंपनी का एबिटा लाभ में था। कंपनी इस साल 65 करोड़ रुपये के एबिटा के साथ फिर से लाभ में आ गई है।

वेकफिट ने कहा कि वह वित्त वर्ष 2024-25 में दो अंकों की वृद्धि के लिए प्रयास करती रहेगी और अपनी उत्पाद श्रेणियों का विस्तार करने, ओम्नीचैनल विस्तार दोगुना करने और ब्रांड निर्माण की पहल में निवेश जारी रखने पर ध्यान देगी। वेकफिट के सह-संस्थापक और निदेशक चैतन्य रामलिंगगौड़ा ने कहा, ‘1,000 करोड़ रुपये का महत्वपूर्ण आंकड़ा पार करना हमारे लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है। सालाना आधार पर हमारी 24 प्रतिशत की वृद्धि भारतीय परिवारों की उभरती जरूरतों के अनुरूप नूतन और अधिक गुणवत्ता वाले उत्पाद उपलब्ध कराने की हमारी प्रतिबद्धता बताती है।’

उन्होंने कहा ‘चूंकि हमारी नजर भविष्य पर है, इसलिए हमें विश्वास है कि उत्पाद श्रेणी के विस्तार, ओम्नीचैनल की खुदरा वृद्धि और निरंतर ब्रांड निर्माण पर हमारा रणनीतिक ध्यान हमें इस रफ्तार को बनाए रखने तथा आने वाले वर्ष में दो अंकों की वृद्धि हासिल करने में मदद करेगा।’

वेकफिट के सह-संस्थापक और मुख्य कार्य अधिकारी अंकित गर्ग ने कहा कि 65 करोड़ रुपये के एबिटा के साथ लाभ में लौटना कारोबारी मॉडल की मजबूती और परिचालन की दक्षता का प्रमाण है। गर्ग ने कहा, ‘इस महत्वपूर्ण उपलब्धि से हमारे अनुशासित वित्तीय प्रबंधन और वृद्धि को बढ़ावा देने वाले क्षेत्रों में निवेश जारी रखने का पता चलता है।’

First Published - September 30, 2024 | 10:49 PM IST

संबंधित पोस्ट