Volkswagen पैसेंजर कार्स इंडिया जनवरी से अपने वाहनों के दाम बढ़ाएगी

फॉक्सवैगन इंडिया के प्रवक्ता ने बयान में कहा कि विनिर्माण और उपकरण लागत बढ़ने के कारण कंपनी की योजना 1 जनवरी 2024 से सभी मॉडलों की कीमत 2 प्रतिशत तक बढ़ाने की है

Published by
भाषा   
Last Updated- December 12, 2023 | 10:24 PM IST

Volkswagen Car Price Hike: वाहन विनिर्माता कंपनी फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया ने बढ़ती विनिर्माण और सामग्री लागत के प्रभाव को कम करने के लिए एक जनवरी, 2024 से अपने सभी मॉडलों की कीमत दो प्रतिशत तक बढ़ाने की योजना बनाई है।

कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इससे पहले अन्य वाहन विनिर्माता कंपनियां…मारुति सुजुकी, हुंदै मोटर इंडिया, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, होंडा, ऑडी और बीएमडब्ल्यू भी अपने वाहनों की कीमतें जनवरी से बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं।

फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के प्रवक्ता ने बयान में कहा कि विनिर्माण और उपकरण लागत बढ़ने के कारण कंपनी की योजना एक जनवरी, 2024 से सभी मॉडलों की कीमत दो प्रतिशत तक बढ़ाने की है। फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया भारत में 11.48 लाख रुपये से लेकर 35.17 लाख रुपये तक की गाड़ियां बेचती है।

First Published : December 12, 2023 | 4:49 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)