यूरोप की विशालतम मोबाइल फोन परिचालनकर्ता वोडाफोन ने ब्रिटेन में अपने 450 कर्मचारियों की छंटनी करने की तैयारी कर ली है।दि टाइम्स के हवाले से बताया गया है कि वोडाफोन ने अपने पांचवें वरिष्ठ हेड आफिस प्रबंधक को बर्खास्त करने की योजना बनाई है।
इसके अलावा कंपनी लगभग 500 कर्मचारियों को बिक्री एवं खुदरा सेगमेंट में नियुक्त करेगी। ब्रिटेन परिचालन से मध्यम प्रबंधन स्तर पर कटौती किए जाने की वजह से वहां कार्यरत 450 कर्मचारियों की छंटनी की जाएगी जो कंपनी के प्रशासन से बिक्री की तरफ बढ़ रहे लक्ष्य की तरफ इशारा करता है।