facebookmetapixel
RBI MPC की नजर आर्थिक आंकड़ों पर, ब्याज दर में आगे की रणनीति पर फैसलाAdani Green के Q3 रिजल्ट की तारीख-समय तय, जानें बोर्ड मीटिंग और निवेशक कॉल की पूरी डिटेलStock Market Today: एशियाई बाजार में तेजी, GIFT Nifty हरा; जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतTata Technologies Q3 रिजल्ट 2026: तारीख आ गई, इस दिन आएंगे तिमाही नतीजे2026 में भारतीय बैंकिंग पर आशावादी नजर, विदेशी निवेश और ऋण वृद्धि के संकेत2025 में म्युचुअल फंडों ने तोड़ा रिकॉर्ड, शुद्ध इक्विटी खरीद 4.9 लाख करोड़ तक पहुंचीभू-राजनीतिक चिंताओं के बीच आज रुपया और बॉन्ड खुल सकते हैं कमजोरDMart के शेयरों पर निगाह: पुराने स्टोर और प्रतिस्पर्धा से रेवेन्यू पर असरStocks To Watch Today: Q3 नंबर, ऑर्डर और IPO की खबरें, बाजार खुलते ही आज एक्शन में रहेंगे ये स्टॉक्सवेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहीं

उड़ानें रद्द होने की वजह से Vistara ने माफी मांगी

Air India की दो पायलट यूनियनों ने हालात को ‘बंधुआ मजदूर’ करार देते हुए गुरुवार को Vistara के पायलटों के समर्थन में अपनी आवाज उठाई थी।

Last Updated- April 05, 2024 | 10:07 PM IST
छोटे विमानों के कुछ पायलटों को Vistara में भेजेगी Air India!, Air India will send some pilots of small aircraft to Vistara!

उड़ानों में विलंब और उन्हें रद्द किए जाने की समस्या से जूझने वाली विस्तारा ने शुक्रवार को यात्रियों से इसके लिए माफी मांगी। एयरलाइन को पायलटों में असंतोष के बीच सोमवार से बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

एयरलाइन ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है, ‘हम मानते हैं कि हमारे ग्राहकों का मौजूदा अनुभव अच्छा नहीं रहा है और इसके लिए हम उनसे माफी मांगते हैं।’

एयर इंडिया की दो पायलट यूनियनों ने हालात को ‘बंधुआ मजदूर’ करार देते हुए गुरुवार को विस्तारा के पायलटों के समर्थन में अपनी आवाज उठाई थी। पायलटों ने संशोधित वेतन ढांचे को लेकर असंतोष जताया था। विस्तारा को एयर इंडिया में शामिल किए जाने की प्रक्रिया चल रही है।

सोमवार से विस्तारा को 150 से ज्यादा उड़ानें रद्द करने के लिए बाध्य होना पड़ा और इसका कारण कुछ पायलटों द्वारा अचानक सिक लीव लेना बताया गया था। ये पायलट ड्यूटी रोस्टर के साथ साथ नए वेतन ढांचे से असंतुष्ट होकर मार्च के अंत में सिक लीव पर चले गए थे। एयरलाइन रोजाना करीब 350 उड़ानें संचालित करती है।

First Published - April 5, 2024 | 10:07 PM IST

संबंधित पोस्ट