अनिल अग्रवाल के नेतृत्व वाली कंपनी वेदांत लिमिटेड ने अगले तीन साल के दौरान विभिन्न कारोबारी इकाइयों में 5 अरब डॉलर (करीब 37,500 करोड़ रुपये) के पूंजीगत खर्च की योजना बनाई है। इस पूंजीगत खर्च का एक बड़ा हिस्सा तेल एवं गैस कारोबार के लिए होगा।
वेदांत रिसोर्सेज लिमिटेड के संस्थापक एवं चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने आज एक वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘करीब 2 अरब डॉलर तेल एवं गैस कारोबार के लिए निर्धारित किए गए हैं जबकि शेष रकम एल्युमीनियम, तांबा, इस्पात, जस्ता आदि के लिए होगी जहां प्रत्येक के लिए करीब 50 करोड़ डॉलर का पूंजीगत खर्च होगा।’
वित्त वर्ष 2020 के लिए कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2020 तक तीन वर्षों के लिए कंपनी का कुल पूंजीगत खर्च 20,000 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2021 में उसने 7,286 करोड़ रुपये खर्च किए जो वित्त वर्ष 2020 के मुकाबले 14 फीसदी अधिक है।
कंपनी मौजूदा वैश्विक महामारी के बावजूद पूंजीगत खर्च में वृद्धि के जरिये आगामी वर्षों में अपनी समग्र क्षमता में करीब 50 फीसदी की वृद्धि करने की योजना बना रही है। अग्रवाल ने वेदांत लिमिटेड अथवा मूल कंपनी वेदांत रिसोर्सेज के मुनाफे के बारे में कुछ भी खुलासा किए बिना कहा, ‘इस साल (वित्त वर्ष 2022) हमें 7 अरब डॉलर का मुनाफा भी हो सकता है और इसलिएहमने हमारे कारोबार के लिए अच्छा आवंटन करने का लक्ष्य रखा है।’
अग्रवाल ने यह भी कहा कि फिलहाल वेदांत देश में कम लागत पर तेल उत्पादन करने वाली एकमात्र कंपनी है। उन्होंने कहा कि इस कमोडिटी पर भारत की निर्भरता को देखते हुए कम लागत पर तेल उत्पादन करने वाली अधिक से अधिक कंपनियों को आगे बढऩे की जरूरत है।
अग्रवाल ने कहा, ‘हम सरकार को आयातित कच्चे तेल की कीमत की लगभग एक तिहाई लागत पर कच्चे तेल की बिक्री करते हैं। आयातित लागत जहां 70 डॉलर प्रति बैरल होती हैं, वहीं हमारी कीमत महज 20 से 25 डॉलर प्रति बैरल। हमें देश में और अधिक तेल उत्पादक कंपनियों की आवश्यकता है और आर्थिक विकास पर ध्यान केंद्रित करना एकमात्र तरीका है।’
कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी सुनील दुग्गल ने कहा कि खनन क्षेत्र देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में महज करीब 1.5 फीसदी योगदान करता है। उन्होंने कहा, ‘खनन क्षेत्र में रोजगार सृजन के काफी अवसर मौजूद हैं जो फिलहाल करीब 2 करोड़ रोजगार सृजित करता है।’
वेदांत गोवा और कर्नाटक में लौह अयस्क खनन कारोबार से जुड़ी है। वेदांत लिमिटेड विविध प्राकृतिक संसाधन वाली कंपनी है जिसका कारोबार भारत, दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया और ऑस्ट्रेलिया में है। कंपनी तेल एवं गैस के अलावा जस्ता, सीसा, चांदी, तांबा, लौह अयस्क, इस्पात, एल्युमीनियम एवं बिजली उत्पादन करती है।
