facebookmetapixel
DARPG डेटा में खुलासा: 2025 में श्रम मंत्रालय को मिलीं शिकायतें, कुल ग्रीवांस में 15.5% हिस्सेदारी‘हम ब्लैकमेल नहीं होने वाले’, टैरिफ पर EU और ब्रिटेन का ट्रंप को जवाब: यह फैसला रिश्तों में दरार डालेगाQ3 Preview: घरेलू बिक्री बढ़ी, दवा कंपनियों की Q3 आमदनी में 8-11% तक उछालUPI को ग्लोबल बनाने की जरूरत, छोटे मर्चेंट्स के लिए सेटलमेंट को सही करना जरूरी: Pay10 के फाउंडरवर्कप्लेस पर तेजी से बढ़ रहा है AI का इस्तेमाल, लेकिन ट्रेनिंग में पीछे छूट रही हैं कंपनियां: रिपोर्टMauni Amavasya 2026: प्रयागराज में संगम पर उमड़ी करोड़ों की श्रद्धालुओं की भीड़, शंकराचार्य विवाद में फंसेदुनिया भर में बढ़ रही भारतीय दवाओं की मांग, नाइजीरिया और ब्राजील बने नए बड़े ठिकानेMarket Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल तय करेंगे Q3 नतीजे और ग्लोबल संकेतMCap: मार्केट में SBI और Infosys का जलवा, Reliance समेत कई कंपनियों की वैल्यू में गिरावटनेविल टाटा की सर रतन टाटा ट्रस्ट में नियुक्ति की कोशिश फिर फेल, बोर्ड मीटिंग क्वोरम पूरा न होने से रद्द

स्टील कारोबार की क्षमता दोगुनी करेगी वेदांत

Last Updated- December 14, 2022 | 8:15 PM IST

वेदांत की स्वामित्व वाली ईएसएल स्टील अपनी उत्पादन क्षमता दोगुनी करने की तैयारी कर रही है। इस योजना को कंपनी ने कोविड-19 महामारी के बाद स्थगित कर दिया था। इस पर निवेश कितना होगा, इस पर अभी काम हो रहा है, लेकिन मोटे तौर पर 3,000 करोड़ रुपये निवेश होने का अनुमान है।
ईएसएल स्टील के मुख्य कार्याधिकारी पंकज मल्हान ने कहा, कोविड-19 के कारण हमारी योजना एक साल आगे बढ़ गई। जिस तरह से चीजें सुधर रही हैं, उसे देखते हुए चौथी तिमाही के आखिर में शुरू करना सही रहेगा। इस मामले में मंजूरी अंतिम चरण में है।
साल 2018 में वेदांत ने ईएसएल स्टील के अधिग्रहण के साथ स्टील कारोबार में कदम रखा था। दिवालिया संहिता के तहत समाधान के 12 मामलों में एक यह भी थी।
लॉन्ग उत्पाद बनाने वाली ईएसएल की उत्पादन क्षमता 22 लाख टन है। जब इसका अधिग्रहण किया गया था तब 12 लाख टन क्षमता चालू की गई थी, जिसे बढ़ाकर 15 लाख टन किया गया। पिछले साल कंपनी ने विस्तार योजना के लिए एम एन दस्तुर को शामिल किया, लेकिन इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। मल्हान ने कहा, हम अपनी विस्तार योजना के साथ आगे बढ़ रहे थे, लेकिन कोविड-19 ने इस पर विराम लगा दिया। योजना के तहत उत्पादन क्षमता 15 लाख टन से 30 लाख टन की जाएगी। यह हालांकि पहला चरण है और अगले चरण में उत्पादन क्षमता 60 लाख टन पर पहुंचाई जाएगी। मल्हान ने कहा, जब हम इस रण की शुरुआत करेंगे तो दूसरे चरण की विस्तार योजना पर काम शुरू कर देंगे।
स्टील उद्योग अभी बढ़त की राह पर है और कीमतें कई साल की ऊंचाई पर है। हालांकि विभिन्न कंपनियों के बीच स्प्रेड काफी है, जिनके पास कच्चे माल की खुद की खदान है और जिनके पास नहीं है। इसकी मुख्य वजह लौह अयस्क की बढ़ी कीमतेंं है। सीईओ ने कहा कि देश के पूर्वी इलाके में लौह अयस्क की कीमतें पिछले 4-5 महीने में 120 फीसदी से ज्यादा उछली है।
ओडिशा में नीलामी के बाद उद्योग लौह अयस्क की किल्लत का सामना कर रहा है, जिसकी वजह से कीमतें बढ़ी है। फरवरी व मार्च में हुई 19 खदानों की नीलामी में से सिर्फ पांच ही चालू हो पाएं है क्योंकि बोली भारी प्रीमियम पर लगाई गई थी और इस वजह से वह अनुपयुक्त बन गई। वेदांत ने भी इस नीलामी में हिस्सा लिया था।
एक तरफ उपलब्धता को लेकर समस्या है, वहीं दूसरी ओर कीमतें ऊंची हैं।
वेदांत समूह के तहत कर्नाटक की लौह अयस्क खदान चालू है लेकिन मल्हान ने कहा कि लागत के नजरिये से झारखंड के ईएसएल प्लांट को वहां से आपूर्ति करना उपयुक्त नहीं है। उन्होंने कहा, बाहर से कच्चा माल खरीदने वालों के लिए सबसे बड़ी चुनौती मार्जिन का संरक्षण है। ऐसे में हमारा ध्यान कार्यक्षमता पर है। यहां तक कि कीमतों के मौजूदा स्तर पर भी मार्जिन के संरक्षण को लेकर भारी दबाव है।
पिछले कुछ महीों में स्टील की कीमतों में काफी बढ़ोतरी हुई है और देसी मांग सुधर रही है। मॉनसून के बाद निर्माण कार्य में लॉन्ग उत्पादों की बढ़ी हुई मांग की उम्मीद है। मल्हान ने कहा कि दूसरी तिमाही अच्छी रही क्योंकि पहली तिमाही के मुकाबले मार्जिन में सुधार हुआ। हमें तीसरी तिमाही अच्छी रहने की उम्मीद है। मल्हान ने कहा कि अधिग्रहण के आठ महीने में ही ईएसएल लाभ में आ गई।

First Published - December 14, 2020 | 11:22 PM IST

संबंधित पोस्ट