facebookmetapixel
Delhi Weather Update: सावधान! दिल्ली-NCR में जहरीली हवा का कहर, IMD ने कोल्ड-वेव अलर्ट जारी कियाNowgam Blast: फरीदाबाद में जब्त विस्फोटकों के कारण श्रीनगर में पुलिस थाने में धमाका; 8 की मौत, 27 घायलDecoded: 8वें वेतन आयोग से कर्मचारी और पेंशनरों की जेब पर क्या असर?DPDP के नए नियमों से बढ़ी ‘कंसेंट मैनेजर्स’ की मांगसरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइनबिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA 200 के पार, महागठबंधन की करारी हारबिहार की करारी हार से राजद-कांग्रेस के समक्ष अस्तित्व का संकट, मोदी बोले- पार्टी अब टूट की ओरबिहार में NDA की प्रचंड जीत से बैकफुट पर विपक्ष, चुनाव आयोग पर उठाए सवालNDA की जीत में पासवान, मांझी गठबंधन ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी: 10 बिंदुओं में बिहार चुनाव नतीजों के निष्कर्षबिहार में बंपर जीत के बाद बोले PM मोदी: पश्चिम बंगाल से भी ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकेंगे

कर्ज चुकाने के लिए ब्रांड मॉनेटाइज़ेशन और रिफाइनैंसिंग का सहारा ले सकती है Vedanta Resources

वेदांत समूह का लक्ष्य वित्त वर्ष 2023-2024 में कर्ज को और कम करते हुए पूरी तरह खत्म कर देना है।

Last Updated- June 19, 2023 | 9:55 AM IST
vedanta share price

वेदांत रिसोर्सेज (Vedanta Resources) तय सीमा पर कर्ज चुकाने के लिए काफी हद तक ब्रांड मॉनेटाइज़ेशन, रिफाइनैंसिंग और जनरल रिजर्व के ट्रांसफर पर निर्भर है।

कंपनी की वित्त वर्ष 2023-24 में होने वाला कुल ऋण चुकौती लगभग 4.2 अरब डॉलर है। इसमें से कंपनी पहली तिमाही में ही 2 अरब डॉलर का भुगतान कर चुकी है। वहीं, बाकी बचे 2.2 अरब डॉलर में 1.3 अरब डॉलर का कुल कर्ज, इंटरेस्ट और इंटर-कंपनी लोन है।

कंपनी ने जनवरी 2024 तक 1.3 अरब डॉलर के बॉन्ड का भुगतान करना है। पुनर्भुगतान की आवश्यकता को पूरा करने में मदद करने के लिए भारतीय सूचीबद्ध इकाई वेदांता लिमिटेड से रॉयल्टी का प्रतिशत इस वर्ष से 2 प्रतिशत से बढ़कर 3 प्रतिशत हो गया है।

इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, विभिन्न विकल्पों में से कंपनी संपूर्ण ओकट्री बकेट को रिफाइनेंस करने और ब्रांड मॉनेटाइज़ेशन पर विचार कर रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक़, हिंदुस्तान जिंक और वेदांता लिमिटेड जनरल रिजर्व को बरकरार रखी गई आय में स्थानांतरित करने के लिए उधारदाताओं के साथ चर्चा कर रहे हैं, जिससे अतिरिक्त लाभांश क्षमता पैदा होगी।

इससे पहले पिछले सप्ताह वेदांत समूह की मूल कंपनी वेदांत रिसोर्सेज ने 1.4 अरब डॉलर के बॉन्ड की रकम चुकाने की घोषणा की थी। मई और जून में देय इन बॉन्डों का भुगतान करने से कंपनी का सकल कर्ज घटकर 6.4 अरब डॉलर रह गया।

लंदन की वेदांत रिसोर्सेज (Vedanta Resources) ने कहा कि मार्च 2022 में कर्ज कम करने के लक्ष्य की घोषणा के बाद से उसने सकल कर्ज में 3.3 अरब डॉलर की कमी की है। वेदांत समूह का लक्ष्य वित्त वर्ष 2023-2024 में कर्ज को और कम करते हुए पूरी तरह खत्म कर देना है।

First Published - June 19, 2023 | 9:53 AM IST

संबंधित पोस्ट