facebookmetapixel
Corporate Action Next Week: अगले हफ्ते बाजार में हलचल, स्प्लिट-बोनस के साथ कई कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड1485% का बड़ा डिविडेंड! Q3 में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद हाल में लिस्ट हुई कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार300% का तगड़ा डिविडेंड! IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट भी फिक्सICICI Bank Q3 Results: मुनाफा 4% घटकर ₹11,318 करोड़ पर, NII में 7.7% की बढ़ोतरीX पर लेख लिखिए और जीतिए 1 मिलियन डॉलर! मस्क ने किया मेगा इनाम का ऐलान, जानें पूरी डिटेलChatGPT में अब आएंगे Ads, अमेरिका के यूजर्स के लिए ट्रायल शुरूलक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोकHDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ा

कर्ज चुकाने के लिए ब्रांड मॉनेटाइज़ेशन और रिफाइनैंसिंग का सहारा ले सकती है Vedanta Resources

वेदांत समूह का लक्ष्य वित्त वर्ष 2023-2024 में कर्ज को और कम करते हुए पूरी तरह खत्म कर देना है।

Last Updated- June 19, 2023 | 9:55 AM IST
vedanta share price

वेदांत रिसोर्सेज (Vedanta Resources) तय सीमा पर कर्ज चुकाने के लिए काफी हद तक ब्रांड मॉनेटाइज़ेशन, रिफाइनैंसिंग और जनरल रिजर्व के ट्रांसफर पर निर्भर है।

कंपनी की वित्त वर्ष 2023-24 में होने वाला कुल ऋण चुकौती लगभग 4.2 अरब डॉलर है। इसमें से कंपनी पहली तिमाही में ही 2 अरब डॉलर का भुगतान कर चुकी है। वहीं, बाकी बचे 2.2 अरब डॉलर में 1.3 अरब डॉलर का कुल कर्ज, इंटरेस्ट और इंटर-कंपनी लोन है।

कंपनी ने जनवरी 2024 तक 1.3 अरब डॉलर के बॉन्ड का भुगतान करना है। पुनर्भुगतान की आवश्यकता को पूरा करने में मदद करने के लिए भारतीय सूचीबद्ध इकाई वेदांता लिमिटेड से रॉयल्टी का प्रतिशत इस वर्ष से 2 प्रतिशत से बढ़कर 3 प्रतिशत हो गया है।

इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, विभिन्न विकल्पों में से कंपनी संपूर्ण ओकट्री बकेट को रिफाइनेंस करने और ब्रांड मॉनेटाइज़ेशन पर विचार कर रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक़, हिंदुस्तान जिंक और वेदांता लिमिटेड जनरल रिजर्व को बरकरार रखी गई आय में स्थानांतरित करने के लिए उधारदाताओं के साथ चर्चा कर रहे हैं, जिससे अतिरिक्त लाभांश क्षमता पैदा होगी।

इससे पहले पिछले सप्ताह वेदांत समूह की मूल कंपनी वेदांत रिसोर्सेज ने 1.4 अरब डॉलर के बॉन्ड की रकम चुकाने की घोषणा की थी। मई और जून में देय इन बॉन्डों का भुगतान करने से कंपनी का सकल कर्ज घटकर 6.4 अरब डॉलर रह गया।

लंदन की वेदांत रिसोर्सेज (Vedanta Resources) ने कहा कि मार्च 2022 में कर्ज कम करने के लक्ष्य की घोषणा के बाद से उसने सकल कर्ज में 3.3 अरब डॉलर की कमी की है। वेदांत समूह का लक्ष्य वित्त वर्ष 2023-2024 में कर्ज को और कम करते हुए पूरी तरह खत्म कर देना है।

First Published - June 19, 2023 | 9:53 AM IST

संबंधित पोस्ट