इस वैलेन्टाइंस डे पर तुरंत सामान पहुंचाने वाली (Quick commerce) कंपनियां आखिरी वक्त पर उपहार खरीदने वाले अपने ग्राहकों की मदद के लिए आगे आईं। जेप्टो, डन्जो, ब्लिंकइट और इंस्टामार्ट जैसे मंच पर इस वैलेन्टाइंस डे के उपहारों की मांग में भारी वृद्धि देखी गई।
गुलाब और चॉकलेट पसंदीदा थे, जबकि पर्सनल केयर और ग्रूमिंग उत्पादों की मांग में भी वृद्धि देखी गई। क्विक कॉमर्स कंपनी जेप्टो ने सप्ताह के दौरान 2 लाख से अधिक गुलाबों की बिक्री की।
इसके अलावा, चॉकलेट, खासकर दिल के आकार की कुकीज़, कैंडी और चॉकलेट की औसत मांग 7 और 14 फरवरी के बीच दोगुनी हो गई। 9 फरवरी यानी चॉकलेट डे पर कंपनी ने बिक्री में चार गुना उछाल देखा।
फरवरी के दूसरे हफ्ते में आइसक्रीम में 50 फीसदी से ज्यादा की वृद्धि देखी गई। इसके अलावा, टेडी बियर और दिल वाले कुशन उपहारों के लोकप्रिय विकल्प थे। वैलेन्टाइंस सप्ताह के दौरान इनकी बिक्री में 10 गुना वृद्धि देखी गई।
कंपनी ने कहा कि सिर्फ टेडी डे (10 फरवरी) पर सॉफ्ट टॉयज की मांग में 7 गुना की बढ़ोतरी हुई। रिलायंस समर्थित डन्जो की सभी श्रेणियों में औसतन 30 फीसदी की वृद्धि देखी गई, जिसमें पर्सनल केयर, चॉकलेट आदि शामिल हैं।
वैलेन्टाइंस सप्ताह के दौरान, गुलाब और चॉकलेट सर्वाधिक बिकने वाले उत्पादों में भी शामिल थे। कंपनी का दावा है कि उसने अपने बिक्री लक्ष्य को पार कर लिया है और खरीदे गए सभी गुलाबों की 100 फीसदी बिक्री की है। कुल मिलाकर सप्ताह में चॉकलेट्स की बिक्री में 25 फीसदी की वृद्धि देखी गई और 9 फरवरी को चॉकलेट डे पर तीन गुना वृद्धि हुई।