facebookmetapixel
मारुति vs टाटा vs ह्यूंडै! दिवाली की जबरदस्त बिक्री के बाद किस शेयर में दिखेगी रफ्तार? चेक करें चार्टMidwest IPO शुक्रवार को बाजार में लिस्ट होने को तैयार! ग्रे मार्केट दे रहा 10% मुनाफे का संकेतHUL के शेयरों में उछाल, Q2 नतीजों के बाद 3% की तेजीAI क्रांति के बीच Meta ने 600 लोगों को नौकरी से निकाला, टॉप-लेवल हायरिंग पर फोकसDefence PSU के Q2 रिजल्ट की डेट घोषित! इस तारीख को हो सकता है डिविडेंड का बड़ा ऐलानग्रीन कार्ड होल्डर्स के लिए चेतावनी! लंबे समय तक विदेश में रहने पर हो सकता है प्रवेश रोकBPCL Q2 रिजल्ट की डेट तय! इस दिन हो सकता है डिविडेंड का बड़ा ऐलानRussian oil: अमेरिकी प्रतिबंधों के बाद रूस से भारत की तेल सप्लाई लगभग बंद होने की संभावनाSwiggy Q2 रिजल्ट की डेट हुई घोषित! जानिए कब आएंगे कंपनी के तिमाही नतीजेASEAN Summit: पीएम मोदी नहीं जाएंगे मलेशिया, इस बार वर्चुअली ही होंगे शामिल

V-Guard Q4 Results: Q4 में कंपनी को ₹91 करोड़ का मुनाफा, शेयरधारकों के लिए 150% के डिविडेंड का भी ऐलान

पूरे वित्त वर्ष 2025 की बात करें तो वी-गार्ड ने कमाई में 14.8% की बढ़ोतरी दर्ज की, जो 5,577.82 करोड़ रुपये रही। वहीं, सालाना मुनाफा 21.8% बढ़कर 313.72 करोड़ रुपये हो गया।

Last Updated- May 14, 2025 | 5:38 PM IST
v guard
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

वी-गार्ड इंडस्ट्रीज ने मार्च 2025 को खत्म हुई तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी का कुल मुनाफा पिछले साल की तुलना में 19.7% बढ़कर 91 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की कमाई भी 14.5% की उछाल के साथ 1,538 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। यह बढ़ोतरी कंपनी के सभी प्रोडक्ट्स की मजबूत मांग की वजह से हुई। EBITDA, यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट, 11.9% बढ़कर 143.28 करोड़ रुपये रहा, हालांकि ऑपरेटिंग मार्जिन थोड़ा सा कम होकर 9.5% से 9.3% पर आ गया।

अगर पूरे वित्त वर्ष 2025 की बात करें तो वी-गार्ड ने कमाई में 14.8% की बढ़ोतरी दर्ज की, जो 5,577.82 करोड़ रुपये रही। वहीं, सालाना मुनाफा 21.8% बढ़कर 313.72 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के बोर्ड ने शेयरधारकों के लिए 1.50 रुपये प्रति शेयर (150%) के अंतिम डिविडेंड की सिफारिश की है, जिसे आने वाली एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

Also Read: डिफेंस PSU ने Q4 में कमाया ₹3,977 करोड़ का मुनाफा, साथ ही 500% के डिविडेंड का ऐलान

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर मिथुन के. चित्तिलप्पिली ने कहा, “इस तिमाही में हमने कमाई और मुनाफे दोनों में शानदार प्रदर्शन किया। ग्रॉस मार्जिन में भी पिछले साल के मुकाबले सुधार हुआ है। मजबूत कैश फ्लो की बदौलत हमने सनफ्लेम अधिग्रहण से जुड़े पूरे टर्म लोन को समय से पहले चुका दिया। अब हमारी कंपनी पूरी तरह कर्जमुक्त है।”

मिथुन ने वित्त वर्ष 2026 को लेकर भी उत्साह जताया। उन्होंने बताया कि कंपनी नए प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग की तैयारी में है और ऑपरेशनल दक्षता बढ़ाने पर भी फोकस कर रही है। हालांकि, कमाई की खबर आने के बाद वी-गार्ड के शेयर बीएसई पर थोड़े नीचे 376.05 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।

First Published - May 14, 2025 | 5:30 PM IST

संबंधित पोस्ट