facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

V-Guard Q4 Results: Q4 में कंपनी को ₹91 करोड़ का मुनाफा, शेयरधारकों के लिए 150% के डिविडेंड का भी ऐलान

पूरे वित्त वर्ष 2025 की बात करें तो वी-गार्ड ने कमाई में 14.8% की बढ़ोतरी दर्ज की, जो 5,577.82 करोड़ रुपये रही। वहीं, सालाना मुनाफा 21.8% बढ़कर 313.72 करोड़ रुपये हो गया।

Last Updated- May 14, 2025 | 5:38 PM IST
v guard
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

वी-गार्ड इंडस्ट्रीज ने मार्च 2025 को खत्म हुई तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी का कुल मुनाफा पिछले साल की तुलना में 19.7% बढ़कर 91 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की कमाई भी 14.5% की उछाल के साथ 1,538 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। यह बढ़ोतरी कंपनी के सभी प्रोडक्ट्स की मजबूत मांग की वजह से हुई। EBITDA, यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट, 11.9% बढ़कर 143.28 करोड़ रुपये रहा, हालांकि ऑपरेटिंग मार्जिन थोड़ा सा कम होकर 9.5% से 9.3% पर आ गया।

अगर पूरे वित्त वर्ष 2025 की बात करें तो वी-गार्ड ने कमाई में 14.8% की बढ़ोतरी दर्ज की, जो 5,577.82 करोड़ रुपये रही। वहीं, सालाना मुनाफा 21.8% बढ़कर 313.72 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के बोर्ड ने शेयरधारकों के लिए 1.50 रुपये प्रति शेयर (150%) के अंतिम डिविडेंड की सिफारिश की है, जिसे आने वाली एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

Also Read: डिफेंस PSU ने Q4 में कमाया ₹3,977 करोड़ का मुनाफा, साथ ही 500% के डिविडेंड का ऐलान

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर मिथुन के. चित्तिलप्पिली ने कहा, “इस तिमाही में हमने कमाई और मुनाफे दोनों में शानदार प्रदर्शन किया। ग्रॉस मार्जिन में भी पिछले साल के मुकाबले सुधार हुआ है। मजबूत कैश फ्लो की बदौलत हमने सनफ्लेम अधिग्रहण से जुड़े पूरे टर्म लोन को समय से पहले चुका दिया। अब हमारी कंपनी पूरी तरह कर्जमुक्त है।”

मिथुन ने वित्त वर्ष 2026 को लेकर भी उत्साह जताया। उन्होंने बताया कि कंपनी नए प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग की तैयारी में है और ऑपरेशनल दक्षता बढ़ाने पर भी फोकस कर रही है। हालांकि, कमाई की खबर आने के बाद वी-गार्ड के शेयर बीएसई पर थोड़े नीचे 376.05 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।

First Published - May 14, 2025 | 5:30 PM IST

संबंधित पोस्ट