facebookmetapixel
दूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाहअमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Update: हैवीवेट शेयरों में बिकवाली से बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 340 अंक गिरा; निफ्टी 26,200 के पासStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटा

V-Guard Q4 Results: Q4 में कंपनी को ₹91 करोड़ का मुनाफा, शेयरधारकों के लिए 150% के डिविडेंड का भी ऐलान

पूरे वित्त वर्ष 2025 की बात करें तो वी-गार्ड ने कमाई में 14.8% की बढ़ोतरी दर्ज की, जो 5,577.82 करोड़ रुपये रही। वहीं, सालाना मुनाफा 21.8% बढ़कर 313.72 करोड़ रुपये हो गया।

Last Updated- May 14, 2025 | 5:38 PM IST
v guard
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

वी-गार्ड इंडस्ट्रीज ने मार्च 2025 को खत्म हुई तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी का कुल मुनाफा पिछले साल की तुलना में 19.7% बढ़कर 91 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की कमाई भी 14.5% की उछाल के साथ 1,538 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। यह बढ़ोतरी कंपनी के सभी प्रोडक्ट्स की मजबूत मांग की वजह से हुई। EBITDA, यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट, 11.9% बढ़कर 143.28 करोड़ रुपये रहा, हालांकि ऑपरेटिंग मार्जिन थोड़ा सा कम होकर 9.5% से 9.3% पर आ गया।

अगर पूरे वित्त वर्ष 2025 की बात करें तो वी-गार्ड ने कमाई में 14.8% की बढ़ोतरी दर्ज की, जो 5,577.82 करोड़ रुपये रही। वहीं, सालाना मुनाफा 21.8% बढ़कर 313.72 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के बोर्ड ने शेयरधारकों के लिए 1.50 रुपये प्रति शेयर (150%) के अंतिम डिविडेंड की सिफारिश की है, जिसे आने वाली एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

Also Read: डिफेंस PSU ने Q4 में कमाया ₹3,977 करोड़ का मुनाफा, साथ ही 500% के डिविडेंड का ऐलान

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर मिथुन के. चित्तिलप्पिली ने कहा, “इस तिमाही में हमने कमाई और मुनाफे दोनों में शानदार प्रदर्शन किया। ग्रॉस मार्जिन में भी पिछले साल के मुकाबले सुधार हुआ है। मजबूत कैश फ्लो की बदौलत हमने सनफ्लेम अधिग्रहण से जुड़े पूरे टर्म लोन को समय से पहले चुका दिया। अब हमारी कंपनी पूरी तरह कर्जमुक्त है।”

मिथुन ने वित्त वर्ष 2026 को लेकर भी उत्साह जताया। उन्होंने बताया कि कंपनी नए प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग की तैयारी में है और ऑपरेशनल दक्षता बढ़ाने पर भी फोकस कर रही है। हालांकि, कमाई की खबर आने के बाद वी-गार्ड के शेयर बीएसई पर थोड़े नीचे 376.05 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।

First Published - May 14, 2025 | 5:30 PM IST

संबंधित पोस्ट