आईआईएम-कलकत्ता के 100 छात्र पहले ही देश एवं विदेश में अपनी पसंदीदा कंपनियों में जगह बना चुके हैं। आईआईएम-सी इस वर्ष देश का ऐसा एकमात्र आईआईएम बन गया है जिसके छात्रों को मॉर्गन स्टेनली के लंदन कार्यालय से जुड़ने का मौका मिल रहा है।
इस संस्थान के छात्र इस समय ऊंचे वेतन की नौकरियां हासिल कर रहे हैं। यह वेतन सालाना एक करोड़ रुपये के आंकड़े को भी पार कर चुका है। इस परिसर के लिए 1.36 करोड़ रुपये का सबसे बड़ा प्रस्ताव एक प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय निवेश बैंक ने दिया है।
भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया से जुड़े समन्वयकों को पिछले वर्ष के वेतन में 18-22 प्रतिशत की वृद्धि होने की संभावना है। आईआईएम-सी का वर्ष 2008 का बैच गोल्डमैन सैक्स, मॉर्गन स्टेनली और एडी लिटिल जैसी कंपनियों में अपने छात्र भेजने वाला पहला बैच होगा।
इस वर्ष बीसीजी, बैन, मैकिंजे, एटी कियर्नी और एडी लिटिल जैसी प्रमुख कंसल्टेंसी कंपनियों ने छात्रों के चयन में दिलचस्पी दिखाई। इन कंपनियों ने पहले ही दिन 40 छात्रों को चुना। इस संस्थान के छात्रों के प्रति कई निवेश बैंकों ने दिलचस्पी दिखाई है।
गोल्डमैन सैक्स, मॉर्गन स्टेनली, लीमान ब्रदर्स, जेपी मॉर्गन एड आईएनजी, मेरिल लिंच एंड क्रेडिट स्विस जैसी शीर्ष कंपनियों की ओर से इस संस्थान के निवर्तमान बैच के छात्रों को ऑफर मिल रहे हैं। इस संस्थान के छात्रों को मिलने वाले प्रस्ताव की संख्या में उछाल आया है।
लेटरल प्लेसमेंट प्रक्रिया के तहत प्रमुख कॉरपोरेट कंपनियों की ओर से इस संस्थान के लिए 153 ऑफर मिले हैं। इस संस्थान को लगभग 90 प्री-प्लेसमेंट ऑफर्स (पीपीओ) प्राप्त हुए हैं जिसका मतलब है निर्णायक प्लेसमेंट प्रक्रिया शुरू होने से पहले 290 छात्रों के लिए 240 ऑफर दिए गए हैं।
आईआईएम-कलकत्ता की प्लेसमेंट कमेटी के अध्यक्ष एस. डी. मोइत्रा के अनुसार कंपनियों के साथ हमारा दीर्घावधि संबंध कायम रहा है जिससे आईआईएम-सी में भर्ती प्रक्रिया हमेशा बेजोड़ रहेगी।
आईआईएम-लखनऊ: इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट (लखनऊ) में प्लेसमेंट प्रक्रिया में पहली बार आईआईएम-एल के छात्रों के लिए वाइस प्रेसीडेंट पद की पेशकश की गई है। यह ऑफर एक दूरसंचार कंपनी की ओर से दिया गया है। इस संस्थान के 256 छात्रों के लिए शत-प्रतिशत प्लेसमेंट दर्ज किया गया है।
यह प्लेसमेंट कुछ कंपनियों द्वारा प्री-प्लेसमेंट ऑफर्स (पीपीओ) की पेशकश के साथ पिछले वर्ष नवंबर में शुरू हुआ। इन पीपीओ की संख्या 90 है जो पिछले वर्ष 65 थी। गहन कार्य अनुभव रखने वाले छात्रों को हायर एंड प्लेसमेंट प्रोसेस (एचईपीपी) के तहत स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, टीएसएमजी, आदित्य बिड़ला गु्रप, केपीएमजी, प्राइस-वाटरहाउसकूपर्स और ईएंडवाई जैसी कंपनियों से ऑफर मिले।
आईआईएम-बेंगलूर : अधिकारियों के अनुसार इस संस्थान के अधिकांश छात्र ऑफर लेटर प्राप्त कर चुके हैं और अब वे जश्न के मूड में हैं। प्लेसमेंट अधिकारियों का कहना है कि वे उन छात्रों की निर्णायक सूची पर काम कर रहे हैं जिन्हें कंपनियों की ओर से ऑफर लेटर की पेशकश की गई है।