बेंगलुरु की आईटी कंपनी यूनिसिस कॉरपोरेशन की सहयोगी कंपनी यूनिसिस इंडिया को दिल्ली हवाई अड्डे के मास्टर सिस्टम को जोड़ने के लिए नामित किया गया है।
यूनिसिस को जीएमआर के साथ मिलकर सिस्टम एकीकरण और लार्सन ऐंड टुब्रो के साथ मिलकर सबकॉन्ट्रैक्टेड सिस्टम एकीकरण के दो अनुबंध सौंपे गये हैं।
इस परियोजना के तहत यूनिसिस सिस्टम एकीकरण की डिजाइन, उसकी जांच और उसे चालू करने का काम यूनिसिस के जिम्मे है।
इसके अलावा एयरलाइंस, ग्राउंड हैंडलर्स और सरकारी एजेंसियों को सूचना प्रदान करने के लिए सिस्टमों का एकीकरण किया जाएगा।
