अमेरिका की प्रमुख राइड-हेलिंग कंपनी उबर ने बुधवार को घरेलू फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो में अपनी पूरी 7.78 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी। इससे उबर को 3,088 करोड़ रुपये (39 करोड़ डॉलर) हासिल हुए। करीब एक दर्जन संस्थागत निवेशकों को कुल 61.2 करोड़ शेयरों की बिक्री 50.44 रुपये प्रति शेयर कीमत पर की गई।
आंकड़ों से पता चलता है कि फिडेलिटी इन्वेस्टमेंट्स ने 274 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्युचुअल फंड ने 226 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की। दिन भर के कारोबार के दौरान जोमैटो का शेयर 50.25 रुपये के निचले स्तर और 56.85 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद 55.4 रुपये पर बंद हुआ। इस दौरान 3,662 करोड़ रुपये के शेयरों का खरीद-फरोख्त हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में कंपनी का शेयर करीब 55.6 रुपये पर बंद हुआ था।
पिछले महीने समाप्त हुए आईपीओ पूर्व एक साल की लॉक अप अवधि के बाद उबर कंपनी के को भुनाने वाला पहला प्रमुख शेयरधारक है। जोमैटो के शेयर में पिछले सप्ताह 41 रुपये के सर्वकालिक निचले स्तर से 35 फीसदी का सुधार दर्ज किया गया। इस सौदे के लिए बोफा सिक्योरिटीज एकमात्र बुकरनर थी। जून 2022 तिमाही के लिए दमदार वित्तीय नतीजे दर्ज करने के बाद कंपनी के शेयर में तेजी दर्ज की गई।