शीरे की बढ़ती कीमतों से शराब और बीयर वगैरह बनाने वाली कंपनियों का लागत खर्च बढ़ता जा रहा है, लेकिन उनके विस्तार की रफ्तार फिर भी नहीं थम रही है।
उद्योगपति विजय माल्या की कंपनी यूनाइटेड ब्रेवरीज लिमिटेड (यूबीएल) भी बढ़ता बाजार देखकर विस्तार की राह पर चल रही है। कंपनी ने उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए लगभग 500 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है।
कंपनी इस रकम के निवेश से कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में दो नए संयंत्र लगाने की योजना बना रही है। इसके अलावा कंपनी अपने बाकी संयंत्रों की उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर भी विचार कर रही है।
यूबीएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कल्याण गांगुली ने बताया कि कंपनी इस विस्तार के बाद अपनी क्षमता को 65 फीसदी बढ़ाकर सालाना 1,650 लाख केस (एक केस में 12 बोतलें होती हैं) करने वाली है। इस विस्तार के लिए कंपनी राइट इश्यू द्वारा जुटाई गई रकम का निवेश करेगी। कंपनी ने हाल ही में राइट इश्यू द्वारा 400 करोड़ रुपये जुटाये थे। कंपनी की अभी देश भर में 22 ब्रेवरीज हैं।
उन्होंने कहा, ‘कंपनी ये संयंत्र कहां लगाएगी अभी इस बारे में कुछ भी तय नहीं किया गया है। कंपनी उस जगह पर संयंत्र लगाएगी जहां हमारे उत्पादों की मांग ज्यादा होगी और वहां की राज्य सरकार से भी आसानी से इसकी इजाजत मिल जाएगी।’ गांगुली ने बताया कि वित्त वर्ष 2007-08 के दौरान कंपनी ने 750 लाख केस बियर की बिक्री की थी। कंपनी इस वित्त वर्ष में इस आंकड़े में 30 फीसदी का इजाफा करना चाहती है।
आंध्र प्रदेश में कंपनी की पहले से ही दो ब्रेवरीज हैं। लेकिन कंपनी हैदराबाद के पास एक बड़ी ब्रेवरी स्थापित करने की योजना बना रही है। इसके लिए कंपनी ने हैदराबाद के पास 45 एकड़ जमीन का अधिग्रहण भी कर लिया है। इसके अलावा यूबीएल की योजना कर्नाटक के नानजांगुड़ में 200 करोड़ रुपये का निवेश कर एक संयंत्र स्थापित करने की भी है। इसके लिए भी कंपनी ने 45 एकड़ भूमि का अधिग्रहण कर लिया है।