facebookmetapixel
भारत ने जीता पहला महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप, खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू में 35% तक उछालप्राइवेट इक्विटी और इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश पर KKR की नजर, भारत में लंबी पारी खेलने को तैयारकच्चे तेल का आयात अमेरिका से बढ़ा, रूस से सप्लाई दमदारप्रधानमंत्री मोदी ने ₹1 लाख करोड़ के ‘RDI फंड’ की शुरुआत की, प्राइवेट सेक्टर में रिसर्च और इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावावोडाफोन आइडिया को राहत! 2017 तक के एजीआर बकाये का होगा नए सिरे से आकलनEditorial: मौद्रिक नीति में पारदर्शिता जरूरी, RBI को सार्वजनिक करनी चाहिए रिपोर्टशहरी संकट: स्थानीय निकायों को वास्तविक स्वायत्तता और जवाबदेही देना समय की मांगसरकार ने सब्सिडी बढ़ाकर डीएपी का घाटा किया कम, फिर भी 900 रुपये प्रति कट्टे का नुकसान होने की आशंकासर्विस सेक्टर में सबसे आगे चंडीगढ़ और दिल्ली, सेवा केंद्रित हैं अधिक प्रति व्यक्ति आय वाले राज्यबिहार में बटाईदार, क्या पाएंगे कानूनी अधिकार

ग्राहकों को रिझाने की तैयारी, सर्विस नेटवर्क बेहतर कर रहीं ई-दोपहिया फर्में

500 से अधिक अधिकृत डीलरशिप और सर्विस सेंटर के साथ काम करने वाली काइनेटिक ग्रीन भी आफ्टर सेल सर्विस पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

Last Updated- December 08, 2024 | 10:38 PM IST
Ather Energy महाराष्ट्र में लगाएगी तीसरा कारखाना, सालाना 10 लाख दोपहिया बनाने की योजना, Ather Energy will set up third factory in Maharashtra, plans to make 10 lakh two-wheelers annually

इलेक्ट्रिक दोपहिया उद्योग में खरीद के बाद सर्विसिंग के मामले में उपभोक्ताओं की बढ़ती शिकायतों के बीच दो-पहिया विनिर्माता अब ग्राहकों की बढ़ रही अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए अपने सर्विस नेटवर्क को अपग्रेड करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

उद्योग की ओला इलेक्ट्रिक, एथर एनर्जी, काइनेटिक ग्रीन और बीगॉस जैसी अग्रणी कपंनियां आफ्टर सेल सहायता और ग्राहक की संपूर्ण संतुष्टि में सुधार करने के लिए प्रीमियम सेवा पहल और बुनियादी ढांचे में सुधार कर रही हैं।

देश के ईवी दोपहिया बाजार में अग्रणी कंपनी एथर एनर्जी ने हाल ही में एथर गोल्ड सर्विस सेंटर शुरू किए हैं, जो उसका अब तक का बेहतरीन स्तर वाला सेवा अनुभव है। ये सेवा केंद्र ज्यादा बड़े स्थानों, ग्राहकों के बैठने लिए लाउंज रूम, बेहतर रूप से प्रशिक्षित सेवा कर्मचारियों के साथ-साथ प्रीमियम लुक और अनुभव से लैस हैं। पहला गोल्ड सेंटर महाराष्ट्र के नाशिक में खोला गया था।

एथर अपने सभी 215 सेवा केंद्रों को गोल्ड सर्विस सेंटर में तब्दील करने की योजना बना रही है। इसके अलावा एथर की एक्सप्रेसकेयर यह सुनिश्चित करती है कि वाहनों की 60 मिनट के भीतर सर्विस हो जाए और तैयार हो जाए।

एथर एनर्जी के सह-संस्थापक और मुख्य कार्य अधिकारी तरुण मेहता ने कहा, ‘एथर ने हमेशा ही सेवा को प्राथमिकता दी है और गोल्ड सेंटर इसे एक कदम आगे ले जाते हैं।’

ग्राहकों को सहज अनुभव मिल रहा है, यह सुनिश्चित करने के लिए इन केंद्रों के कर्मचारियों को कड़े प्रशिक्षण से गुजरना पड़ता है, जिसमें तकनीकी और सॉफ्ट स्किल दोनों ही शामिल रहते हैं।

एथर अपनी एथर केयर सेवा योजना, सर्विस कार्निवल तथा शिकायतों के समय पर समाधान पर ध्यान केंद्रित करने जैसी पहलों के साथ ग्राहकों से भी लगातार जुड़ रही है। ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में दिसंबर 2024 तक अपने स्टोर नेटवर्क को चौगुना करके 4,000 स्थानों पर पहुंचाने की योजना का खुलासा किया है, जिसका लक्ष्य देश का सबसे बड़ा ईवी वितरण नेटवर्क स्थापित करना है।

500 से अधिक अधिकृत डीलरशिप और सर्विस सेंटर के साथ काम करने वाली काइनेटिक ग्रीन भी आफ्टर सेल सर्विस पर ध्यान केंद्रित कर रही है। कंपनी स्थानीय गैराज कर्मचारियों के लिए इलेक्ट्रिक दोपहिया की मरम्मत का विशेष और गहन प्रशिक्षण उपलब्ध करा रही है। इसने ग्राहकों की सहायता के लिए पांच साल की वारंटी, हर समय उपलब्ध रोडसाइड सहायता और कॉल सेंटर जैसी सुविधाएं शुरू की हैं

First Published - December 8, 2024 | 10:38 PM IST

संबंधित पोस्ट