facebookmetapixel
ग्लोबल स्तर पर चमकी लैम्बॉर्गिनी: दुनिया में रिकॉर्ड डिलिवरी, पर भारत में बिक्री हल्की फिसलीभारत के EV मार्केट में टोयोटा की एंट्री: पहली इलेक्ट्रिक कार अर्बन क्रूजर एबेला हुई लॉन्च, बुकिंग शुरूEditorial: इंडिगो पर ₹22.20 करोड़ का जुर्माना नाकाफी, DGCA की भूमिका पर सवालउत्तर भारत में वायु प्रदूषण: मानव जनित संकट, अस्थायी उपायों से आगे स्थायी नीति की जरूरतQ4 में टूटेंगे सारे रिकॉर्ड! हिंदुस्तान जिंक के CEO का दावा: चौथी तिमाही होगी सबसे मजबूतTata Motors का दावा: 2028 तक डीजल ट्रक के बराबर होगी ई-ट्रक की लागत, बदलेगा ट्रांसपोर्ट सिस्टमशराब नीति का संतुलन जरूरी: राज्यों को रेवेन्यू बढ़ाने के साथ स्पष्ट और जिम्मेदार नियमन अपनाना होगाStock Market: शेयर बाजार में भारी गिरावट, वैश्विक तनाव और FII बिकवाली का असरSBI YONO के यूजर्स पर मंडरा रहा ठगी का खतरा, सरकार ने दी चेतावनीBudget 2026: बजट से पहले एक्सपर्ट्स को NPS और पेंशन सिस्टम में सुधार को लेकर सरकार से बड़ी उम्मीदें

ट्विटर ने BBC की स्वतंत्रता पर उठाया सवाल, बताया ‘गवर्नमेंट फंडेड मीडिया’

Last Updated- April 10, 2023 | 6:02 PM IST
Twitter Blue Tick: Blue tick returned to celebrities' accounts

कारोबारी इलॉन मस्क के स्वामित्व वाले ट्विटर ने ‘माइक्रो ब्लॉगिंग साइट’ पर ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (BBC) को ‘सरकार से फंडेड मीडिया’ बताया, जिसपर ब्रिटिश प्रसारणकर्ता (ब्रॉडकास्टर) ने सोमवार को आपत्ति जताई।

ब्रिटिश सार्वजनिक प्रसारणकर्ता ने कहा है कि इसने मुद्दे के यथाशीघ्र समाधान के लिए सोशल मीडिया कंपनी से संपर्क किया है।

BBC ने एक बयान में कहा, ‘BBC स्वतंत्र संस्थान है और हमेशा रहेगा। हम लाइसेंस शुल्क के जरिये ब्रिटिश लोगों से वित्त पोषित (फंडेड) हैं।’

ट्विटर प्रमुख इलॉन मस्क से ईमेल पर हुई बातचीत से पता चलता है कि वह एक ऐसा ठप्पा लगाने पर विचार कर रहे हैं, जो सभी मीडिया संस्थानों को उसके ‘फंडिंग’ के सटीक स्रोतों’ से जोड़ देगा।

BBC को भेजे मस्क के ईमेल में कहा गया है, ‘हम अधिकतम पारदर्शिता और सटीकता का लक्ष्य कर रहे हैं। स्वामित्व और फंडिंग के स्रोत को आपस में जोड़ना शायद कुछ मायने रखता है।’

इसमें कहा गया है, ‘मेरा मानना है कि मीडिया संस्थानों को स्व-अवगत होना चाहिए और पूर्वाग्रह की पूर्ण अनुपस्थिति होने का झूठा दावा नहीं करना चाहिए। मैं यह जिक्र करना चाहूंगा कि मैं ट्विटर पर बीबीसी न्यूज को ‘फॉलो’ करता हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि यह कम पूर्वाग्रह रखने वालों में शामिल है।’

ब्रिटेन में टीवी प्रसारणों का सीधा प्रसारण या ‘लाइव स्ट्रीमिंग’ देखने के लिए कानून के तहत जरूरी 159 पाउंड का वार्षिक लाइसेंस शुल्क ब्रिटिश सरकार ने निर्धारित किया है और यह ब्रिटिश परिवारों द्वारा अदा किया जाता है।

BBC ने कहा कि ट्विटर पर BBC के अकाउंट के 22 लाख ‘फॉलोअर’ हैं।

लंदन मुख्यालय वाले मीडिया संस्थान के अनुसार, BBC का ट्विटर अकाउंट BBC द्वारा निर्मित टीवी कार्यक्रमों, रेडियो कार्यक्रमों और अन्य समाचार सामग्री के बारे में प्राथमिक रूप से अपडेटेड जानकारी साझा करता है। BBC के अधिकार पत्र (चार्टर) में कहा गया है कि निगम को ‘स्वतंत्र होना चाहिए’, खास तौर पर ‘‘संपादकीय और रचनात्मक फैसले लेने में…।’

BBC ने यह भी कहा है कि वह ‘BBC वर्ल्ड सर्विस’ को संचालित करने के लिए सरकार से सालाना नौ करोड़ पाउंड प्राप्त करता है। बीबीसी के अकाउंट के प्रति अपने इस हालिया कदम से पहले ट्विटर ने अमेरिकी सार्वजनिक प्रसारणकर्ता (पब्लिक ब्रॉडकास्टर) NPR के सोशल मीडिया ‘हैंडल’ के खिलाफ भी कुछ ऐसा ही किया था।

First Published - April 10, 2023 | 6:02 PM IST

संबंधित पोस्ट