facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Airtel, Titan, Hero Moto समेत इन स्टॉक्स पर रहेगा निवेशकों का फोकसभारत ने जीता पहला महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप, खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू में 35% तक उछालप्राइवेट इक्विटी और इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश पर KKR की नजर, भारत में लंबी पारी खेलने को तैयारकच्चे तेल का आयात अमेरिका से बढ़ा, रूस से सप्लाई दमदारप्रधानमंत्री मोदी ने ₹1 लाख करोड़ के ‘RDI फंड’ की शुरुआत की, प्राइवेट सेक्टर में रिसर्च और इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावावोडाफोन आइडिया को राहत! 2017 तक के एजीआर बकाये का होगा नए सिरे से आकलनEditorial: मौद्रिक नीति में पारदर्शिता जरूरी, RBI को सार्वजनिक करनी चाहिए रिपोर्टशहरी संकट: स्थानीय निकायों को वास्तविक स्वायत्तता और जवाबदेही देना समय की मांगसरकार ने सब्सिडी बढ़ाकर डीएपी का घाटा किया कम, फिर भी 900 रुपये प्रति कट्टे का नुकसान होने की आशंकासर्विस सेक्टर में सबसे आगे चंडीगढ़ और दिल्ली, सेवा केंद्रित हैं अधिक प्रति व्यक्ति आय वाले राज्य

TVS Srichakra 30 लाख डॉलर में करेगी SG Acquisition Corporation का अधिग्रहण

टीवीएस श्रीचक्र लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कंपनी ने अमेरिका की एसजी एक्विजिशन कॉरपोरेशन में निवेश किया है।

Last Updated- November 03, 2023 | 4:01 PM IST
TVS

टीवीएस श्रीचक्र लिमिटेड टायर बनाने वाली कंपनी सुपर ग्रिप कॉरपोरेशन का पूर्ण स्वामित्व हासिल करने के लिए अमेरिका स्थित एसजी एक्विजिशन कॉरपोरेशन का 30 लाख डॉलर (करीब 25 करोड़ रुपये) में अधिग्रहण करेगी।

टीवीएस श्रीचक्र लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कंपनी ने अमेरिका की एसजी एक्विजिशन कॉरपोरेशन में निवेश किया है। इसमें प्रति शेयर 10,000 अमेरिकी डॉलर की कीमत पर 300 सामान्य शेयरों का अभिदान शामिल है। इससे कुल राशि 30 लाख डॉलर बैठती है।

कंपनी के अनुसार, ‘‘ यह निवेश हमें एसजी एक्विजिशन कॉरपोरेशन (अमेरिका) का पूर्ण स्वामित्व प्रदान करता है।’’ बयान में कहा गया कि एसजी एक्विजिशन कॉरपोरेशन बाद में सुपर ग्रिप कॉरपोरेशन (अमेरिका) की संपत्तियों, देनदारियों और व्यवसाय संचालन को अपने हाथ में ले लेगी।

टीवीएस श्रीचक्र ने कहा कि एसजी एक्विजिशन का पंजीकरण पांच सितंबर 2023 को किया गया था और इसलिए ‘‘ पिछले तीन वर्षों में इसकी पृष्ठभूमि, व्यावसायिक गतिविधियों तथा वित्त प्रदर्शन के बारे में प्रासंगिक विवरण उपलब्ध नहीं हैं।’’

First Published - November 3, 2023 | 4:01 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट