facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

TVS मोटर ने नया जुपिटर 110 लॉन्च किया, स्कूटर सेगमेंट में 12% से अधिक वृद्धि का लक्ष्य

कंपनी को उम्मीद है कि इस लॉन्च के साथ वह स्कूटर सेगमेंट में सालाना 12 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि हासिल करेगी।

Last Updated- August 22, 2024 | 7:46 PM IST
TVS

TVS मोटर कंपनी (TVSM), जो दोपहिया और तिपहिया वाहनों के क्षेत्र में एक प्रमुख ग्लोबल ऑटोमेकर है। उन्होंने गुरुवार को नया TVS जुपिटर 110 लॉन्च किया। इसका उद्देश्य स्कूटर सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करना है। इस सेगमेंट में इसका मुकाबला होंडा एक्टिवा और हीरो प्लेजर प्लस से है। कंपनी को उम्मीद है कि इस लॉन्च के साथ वह स्कूटर सेगमेंट में सालाना 12 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि हासिल करेगी।

पेट्रोल से चलने वाले इस स्कूटर की शुरुआती कीमत दिल्ली में 73,700 रुपये रखी गई है, और यह चार वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा – ड्रम, ड्रम अलॉय, ड्रम SXC, और डिस्क। TVS मोटर कंपनी के डायरेक्टर और CEO के.एन. राधाकृष्णन के अनुसार, इस नए स्कूटर के लिए डिज़ाइन किया गया नया नेक्स्ट-जेनरेशन प्लेटफॉर्म कंपनी के “री-इमेजिन 2030” विज़न के साथ मेल खाता है। राधाकृष्णन ने बताया कि इस नए प्लेटफॉर्म के लिए कंपनी ने लगभग 150 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

वर्तमान में, स्कूटर उद्योग की वृद्धि दर 8 प्रतिशत है, जबकि TVS मोटर 12 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है। नए मॉडल के साथ, कंपनी की योजना है कि वह इस मौजूदा दर और उद्योग के औसत से भी ज्यादा तेजी से बढ़े। नया स्कूटर नेक्स्ट-जेनरेशन इंजन और अपने सेगमेंट में पहली बार देखे जाने वाले मॉडर्न फीचर्स के साथ आता है। अब तक TVS जुपिटर की 65 लाख (6.5 मिलियन) से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

राधाकृष्णन ने कहा, “नया TVS जुपिटर 110 हमारे ग्राहकों की उम्मीदों, इंजीनियरिंग, तकनीक, डिजाइन और आरामदायक अनुभव में निवेश करने की हमारी कमिटमेंट को दर्शाता है। हमने TVSM शोरूम में ग्राहक अनुभव की क्वालिटी को भी बेहतर बनाया है, और नया TVS जुपिटर 110 इस पूरे अनुभव को और आगे ले जाता है। हमें विश्वास है कि TVS जुपिटर, अपने सेगमेंट में कई नई सुविधाओं के साथ, दोपहिया बाजार में हमारी स्थिति को और मजबूत करेगा,”

टीवीएस मोटर कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (कम्यूटर बिजनेस प्रमुख) और कॉर्पोरेट ब्रांड एवं मीडिया प्रमुख अनिरुद्ध हलधर ने कहा, “TVS जुपिटर 110 पिछले एक दशक से TVS मोटर के स्कूटर पोर्टफोलियो का प्रमुख हिस्सा रहा है। इस दौरान 65 लाख परिवारों ने इस प्रोडक्ट पर भरोसा जताया है, जिससे यह भारत के सबसे बड़े ऑटोमोटिव ब्रांड्स में से एक बन गया है। इसकी टॉर्क डिलीवरी, बेहतर ईंधन एफिसिएंसी, और पर्याप्त स्पेस, सभी को आधुनिक डिजाइन में पेश किया गया है, जो इसे अपनी अलग श्रेणी में खड़ा करता है। यह बेहतरीन स्कूटर ग्राहकों को खुश करता रहेगा और TVS जुपिटर के प्रति उनके प्यार को और बढ़ाएगा।”

First Published - August 22, 2024 | 7:46 PM IST

संबंधित पोस्ट