facebookmetapixel
एक भारत, श्रेष्ठ भारत का जीवंत प्रतीक है काशी-तमिल संगममसरकारी दखल के बाद भी ‘10 मिनट डिलिवरी’ का दबाव बरकरार, गिग वर्कर्स बोले- जमीनी हकीकत नहीं बदलीभारतीय सिनेमा बनी कमाई में ‘धुरंधर’; बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ₹13,397 करोड़, गुजराती और हिंदी फिल्मों ने मचाया धमालInfosys ने बढ़ाया रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान, डील पाइपलाइन मजबूत; मुनाफा नई श्रम संहिता से दबाव मेंस्मार्टफोन निर्यात में भारत का नया रिकॉर्ड, 2025 में 30 अरब डॉलर के पार; iPhone की 75% हिस्सेदारीQ3 Results: Groww का मुनाफा 28% घटा, लेकिन आय बढ़ी; HDFC AMC का लाभ 20% उछलासोना-चांदी के रिकॉर्ड के बीच मेटल शेयर चमके, वेदांत और हिंदुस्तान जिंक ने छुआ नया शिखरमहंगाई नरम पड़ते ही सोना रिकॉर्ड पर, चांदी पहली बार 90 डॉलर के पारकमाई के दम पर उड़ेगा बाजार: इलारा कैपिटल का निफ्टी के लिए 30,000 का टारगेटम्युचुअल फंड्स में डायरेक्ट प्लान का जलवा, 2025 में AUM 43.5% बढ़ा

SUV सेगमेंट में जबर्दस्त प्रतिस्पर्धा, अपने वाहनों को लगातार अपग्रेड करेंगे : Tata Motors

हैरियर एवं सफारी मॉडल के अपग्रेड वर्जन को वैश्विक वाहन सुरक्षा मानक ‘ग्लोबल एनसीएपी’ से शीर्ष सुरक्षा रेटिंग हासिल हुई है।

Last Updated- October 17, 2023 | 4:58 PM IST
Tata Motors

घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने मंगलवार को कहा कि वह स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (SUV) की मांग में तेजी बरकरार रहने के बीच अपने SUV मॉडलों को लगातार अपग्रेड करने की योजना पर चल रही है। देश में SUV की बिक्री में बढ़ोतरी लगातार जारी है।

यात्री वाहनों की बिक्री में SUV की हिस्सेदारी बढ़कर हुई 60 प्रतिशत

वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल यात्री वाहनों की बिक्री में SUV की हिस्सेदारी बढ़कर 60 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है। टाटा मोटर्स पैसेंजर वेहिकल्स के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा कि SUV के कुछ सब-सेगमेंट में कंपनी को अग्रणी स्थान हासिल है और वह बाकी सब-सेगमेंट में भी अपनी स्थिति मजबूती करने की कोशिश में लगी हुई है।

चंद्रा ने कहा, ‘‘SUV सेगमेंट में हिस्सेदारी के लिए जबर्दस्त ‘जंग’ होने जा रही है। पहले तीन-चार स्थानों पर मौजूद कंपनियों के बीच कुछ हजार इकाइयों का ही फासला रहेगा। इनमें से एक समय कोई एक कंपनी टॉप पर होगी तो कुछ समय बाद कोई दूसरी कंपनी वहां पहुंच जाएगी।’’ उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में किसी खास मॉडल पर ध्यान केंद्रित करना अधिक महत्वपूर्ण होता है। इसके अलावा यह भी देखना होता है कि वह मॉडल संभावित ग्राहकों के दो टॉप विकल्पों में शामिल हो।

Also read: कर्ज मुक्त होगी Tata Motors, JLR की बदौलत कर्ज में कटौती की योजना पटरी पर

नेक्सॉन एवं पंच मॉडल अपने सब-सेगमेंट में अगुवा – टाटा मोटर्स

चंद्रा ने कहा कि टाटा मोटर्स के नेक्सॉन एवं पंच मॉडल अपने सब-सेगमेंट में अगुवा हैं जबकि हैरियर एवं सफारी मॉडल अपने सेगमेंट में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। इसके अलावा कंपनी दो नए SUV मॉडल- कर्व एवं सिएरा भी अगले दो साल में उतारने जा रही है। उन्होंने कहा कि टाटा मोटर्स अपने SUV पोर्टफोलियो को लगातार मजबूत करने में लगी हुई है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने सभी चारों SUV मॉडलों के संदर्भ में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके साथ ही हम अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने में भी लगे हुए हैं। इस तरह SUV सेगमेंट में हमारी ताकत आगे भी बहुत मजबूत रहने वाली है।’’ इसके साथ ही चंद्रा ने कहा कि हैरियर एवं सफारी मॉडल के अपग्रेड वर्जन को वैश्विक वाहन सुरक्षा मानक ‘ग्लोबल एनसीएपी’ से शीर्ष सुरक्षा रेटिंग हासिल हुई है। उन्होंने कहा कि ये दोनों मॉडल भारत में सर्वाधिक सुरक्षा अंक पाने वाले SUV वाहन हैं।

ग्लोबल एनसीएपी ने एक अलग बयान में कहा कि टाटा सफारी एवं टाटा हैरियर SUV सेगमेंट के नए संस्करणों को उसने फाइव स्टार सुरक्षा रेटिंग दी है। उसने कहा कि यह भारत में निर्मित किसी भी कार को मिले सर्वाधिक सुरक्षा रेटिंग अंक हैं। वयस्क एवं बच्चों दोनों ही सवारियों के लिए ये मॉडल शीर्ष रेटिंग पाने में सफल रहे हैं।

First Published - October 17, 2023 | 4:58 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट