भारतीय बाजार में बढ़ती हुई प्रतिस्पर्धा में अब खेल प्रतियोगिताओं का सहारा लेने का प्रचलन इन दिनों अपने चरम पर है।
अगले महीने की 8 तारीख से पेइचिंग में शुरू हो रहे ओलंपिक खेलों के लिए भारतीय ट्रैवल ऑपरेटरों की ओर से पूरी तरह कमर कस ली गई है। भारतीय क्रिकेट टीम के 23 जुलाई से शुरु हो रहे श्रीलंका दौरे को भी भुनाने की ट्रैवल ऑपरेटरों की कोशिश रंग ला रही है। इन्हीं प्रयासों के तहत श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की ओर से ट्रैवल कंपनी ट्रैवलऑर्ग हॉलिडेज को भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे के लिए आधिकारिक टूर ऑपरेटर घोषित किया गया है।
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन एवं पूर्व श्रीलंकाई कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने इसकी घोषणा मुंबई में की। इस दौरान श्रीलंका के करिश्माई गेंदबाज अजंता मेंडिस और ट्रैवेलऑर्ग के ब्रांड एंबेसडर और पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि अभी हाल ही में श्रीलंकन एयरलाइंस ने भी श्रीलंकाई क्रिकेट खिलाड़ियों का जमावड़ा भारत में बुलाकर आगामी शृंखला के लिए भारतीय क्रिकेट शौकीनों को श्रीलंका आने का न्यौता दिया था।
वहीं अब ट्रैवलऑर्ग के इस प्रतिस्पर्धा में कूदने से भारतीय पर्यटकों को रिझाने का मुकाबला बेहद रोमांचक हो गया है। जिसके तहत दोनों ओर से आकर्षक टूर पैकेजों की घोषणाएं की गयी हैं। ट्रैवलऑर्ग के सीईओ के. वेंकटेश ने बताया कि उनकी कंपनी की ओर से 5000 लोगों को श्रीलंका की सैर कराने का लक्ष्य बनाया गया है। वेंकटेश का मानना है कि इस खेल यात्रा का मकसद कंपनी को लाभ पहुंचाना नहीं, बल्कि दोनों देशों के पर्यटन उद्योग को भी बड़े पैमाने पर बढ़ावा देना है।
गौरतलब है कि श्रीलंका का मौसम भारतीय राज्य केरल से मेल खाता है, ऐसे में श्रीलंका के कोलंबो, डाम्बुला और गाले शहरों में भारतीय पर्यटक अपने वतन की आबोहवा का अनुभव करेंगे। इस मौके पर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन अर्जुन रणतुंगा ने भी भारी तादाद में भारतीय पर्यटकों को श्रीलंका आने का न्यौता दिया। साथ ही रणतुंगा का मानना है कि इस क्रिकेट शृंखला के दौरान बेहद रोमांचक मुकाबले होने की उम्मीद है। इसके अलावा भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के रिकॉर्ड से सिर्फ 172 रन दूर हैं।
रणतुंगा ने इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनने के लिए भारतीय क्रिकेट प्रेमियों से श्रीलंका की सरजमीं पर आने का पुरजोर आह्वान किया है। एशिया कप में अजंता मेंडिस के शानदार प्रदर्शन के चलते रणतुंगा को उम्मीद है कि भारतीय बल्लेबाजों की ओर से मेंडिस की गेंदों का सामना करने का रोमांचक क्षण पास से देखने के लिए भारतीय पर्यटक जरुर श्रीलंका का रुख करेंगे। गौरतलब है कि पहले भी भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे के दौरान भारतीय दर्शक बड़ी तादाद पर वहां मौजूद थे और इस बार तेंदुलकर के करियर के ऐतिहासिक क्षण होने के चलते भारी तादाद में क्रिकेट शौकीनों की श्रीलंका पहुंचने की उम्मीद है।