facebookmetapixel
कृषि को लाभदायक बिजनेस बनाने के लिए ज्यादा ऑटोमेशन की आवश्यकताQ2 Results: टाटा स्टील के मुनाफे में 272% की उछाल, जानें स्पाइसजेट और अशोक लीलैंड समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्टसेबी में बड़े बदलाव की तैयारी: हितों के टकराव और खुलासे के नियम होंगे कड़े, अधिकारियों को बतानी होगी संप​त्ति!Editorial: आरबीआई बॉन्ड यील्ड को लेकर सतर्कनिर्यातकों को मिली बड़ी राहत, कैबिनेट ने ₹45,060 करोड़ की दो योजनाओं को दी मंजूरीसीतारमण का आठवां बजट राजकोषीय अनुशासन से समझौता नहीं कर सकताटाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल कंपनी की बीएसई पर हुई लिस्टिंग, न्यू एनर्जी और इलेक्ट्रिफिकेशन पर फोकसग्लोबल एआई और सेमीकंडक्टर शेयरों में बुलबुले का खतरा, निवेशकों की नजर अब भारत परसेबी की चेतावनी का असर: डिजिटल गोल्ड बेचने वाले प्लेटफॉर्मों से निवेशकों की बड़ी निकासी, 3 गुना बढ़ी रिडेम्पशन रेटप्रदूषण से बचाव के लिए नए दिशानिर्देश, राज्यों में चेस्ट क्लीनिक स्थापित करने के निर्देश

टोयोटा लाएगी छोटी कार

Last Updated- December 05, 2022 | 9:20 PM IST

कार कंपनियों को भारत का बाजार कुछ ज्यादा ही भा रहा है, खास तौर पर छोटी कारों का बाजार।


इसी वजह से दुनिया भर की कंपनियां यहां अपनी पैठ मजबूत करने में जुटी हुई हैं। सुजुकी, हुंडई,जनरल मोटर्स, फोर्ड मोटर्स, रेनो और निसान जैसी कंपनियों के बाद अब इस फेहरिस्त में जापान की टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन का नाम भी जुड़ गया है।उसकी भारतीय सहायक कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (केटीएम) भी भारतीय ग्राहकों के लिए छोटी कार लाने वाली है।


लगेगा दूसरा संयंत्र


छोटी कार के लिए कंपनी बेंगलुरु के नजदीक बिदादी में अपना दूसरा संयंत्र लगाएगी।इसमें तकरीबन 1,400 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इसी जगह टोयोटा का एक वाहन संयंत्र पहले से ही काम कर रहा है। कंपनी का 2010 तक भारतीय सड़कों पर छोटी कार दौड़ा देने का इरादा है।


टोयोटा के इस दूसरे संयंत्र में शुरुआत में सालाना तकरीबन 100,000 कारें बनाई जाएंगी। धीरे-धीरे इसकी क्षमता में इजाफा किया जाएगा। इस समय टोयोटा किर्लोस्कर के मौजूदा संयंत्र में सालाना 63,000 वाहन बनाए जाते हैं।


दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन भारत में 1997 में आई थी। उसने 2,500 करोड़ रुपये की लागत से बेंगलुरु में संयंत्र लगाया था। टोयोटा किर्लोस्कर में उसकी 89 फीसद और किर्लोस्कर समूह की 11 फीसद हिस्सेदारी है।


बाजार पर कब्जा


भारत में छोटी कार लाने की टोयोटा की योजना दरअसल यहां के बाजार पर अपना कब्जा बढ़ाने की कवायद का ही हिस्सा है। इस बाजार में फिलहाल उसका 5 फीसद से भी कम हिस्सा है। कंपनी 2010 तक इसे बढ़ाकर 15 फीसद करना चाहती है। वैसे भी भारत का कार बाजार उस समय तक दोगुना होने की बात कही जा रही है।


टोयोटा इंडिया के उप प्रबंध निदेशक के के स्वामी ने बताया, ‘इस नई छोटी कार के लिए अनुसंधान और विकास का काम जापान में हमारे मुख्यालय में चल रहा है।’ उद्योग जानकारों की मानें, तो यह कार टोयोटा की ही दूसरी कंपनी दईहात्सु के कारखाने से निकलेगी। इस कंपनी में टोयोटा की 51 फीसद हिस्सेदारी है और छोटी कारें बनाने के लिए यह दुनिया भर में मशहूर है।


बढ़ेंगे डीलर


टीकेएम भारत में अपने डीलरों की संख्या तो बढ़ाना चाहती ही है, कारों के निर्माण में स्थानीय पुर्जों का भी ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल चाहती है। उसने इसके लिए कोशिशें भी शुरू कर दी हैं।भारत में छोटी कारों का बाजार वैसे भी पूरे शबाब है। स्कोडा और फोर्ड जैसी महारथी कंपनियां भी इसमें दिलचस्पी दिखा रही हैं।टोयोटा भारत में क्वालिस और इनोवा जैसी शानदार कार उतार चुकी है।

First Published - April 12, 2008 | 1:09 AM IST

संबंधित पोस्ट