जापान के औद्योगिक घराने तोशिबा कॉर्प ने शुक्रवार को अपने कारोबार को तीन सूचीबद्घ कंपनियों में विभाजित किए जाने की योजनाओं का खुलासा किया। इस घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों ने कहा कि ये कंपनियां इन्फ्रास्ट्रक्चर, डिवाइस और मेमोरी चिप पर ध्यान केंद्रित करेंगी। कॉरपोरेट प्रशासनिक घोटाले को लेकर चर्चा में रही तोशिबा की इस योजना का मकसद शेयरधारक वैल्यू में सुधार लाना और उनमें भरोसा मजबूत बनाना है।
अधिकारियों ने नाम नहीं बताने के अनुरोध के साथ कहा कि कंपनी के परमाणु विद्युत और इन्फ्रास्ट्रक्चर संबंधित खंडों को एक कंपनी जबकि उसके ावर चिप तथा हार्ड डिस्क ड्राइव डिवीजनों को अन्य कंपनी में शामिल किया जाएगा। वहीं तीसरी कंपनी में स्वयं तोशिबा की 40.6 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी और यह गैर सूचीबद्घ मेमोरी चिप निर्माता कियोक्सिया होगी। तोशिबा ने इस सप्ताह कहा कि तीन इकाइयों में विभाजन की योजना पर पहले से ही विचार किया जा रहा था। हालांकि कंपनी ने दूसरी तिमाही की आय और कॉरपोरेट प्रशासनिक रिपोर्ट आदि के बारे में आगामी योजनाओं के बारे में उसने शुक्रवार को ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया। रेफिनिटिव द्वारा 6 विश्लेषकों के अनुमान में कहा गया है कि कोविड-19 महामारी के दबाव से उबर रही तोशिबा द्वारा जुलाई-सितंबर तिमाही में 37.7 अरब येन का परिचालन लाभ दर्ज किए जाने की संभावना है, जो एक साल पहले के 15.8 अरब येन से काफी ज्यादा है।