Torrent Pharmaceuticals Q2 Result: टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (Torrent Pharmaceuticals) ने चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है।
कंपनी ने 30 सितंबर, 2023-24 को समाप्त तिमाही में 386 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। यह सालाना आधार पर 24 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की इस अवधि में 312 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।
टोरेंट फार्मा ने सोमवार को बीएसई फाईलिंग में बताया कि सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी बढ़कर 2,660 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2,291 करोड़ रुपये था।
साथ ही कंपनी की टैक्स, डेप्रिसिएशन, अमॉर्टिजेशन (Ebitda) से पहले की कमाई भी चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 825 करोड़ रुपये रही। इस दौरान एबिटा मार्जिन 32 प्रतिशत रहा।
एक्सपर्ट्स ने मुनाफा 387 करोड़ रुपये रहने का जताया था अनुमान
बता दें कि एक्सपर्ट्स ने सितंबर तिमाही के लिए कंपनी का मुनाफा औसत रूप से 387 करोड़ रुपये रहने के अनुमान जताया था। यह वास्तिक नेट प्रॉफिट से
मामूली रूप से ज्यादा है।
टोरेंट फार्मा की सिप्ला के लिए बोली लगाने की भी योजना
टोरेंट मधुमेह, दर्द, कैंसर और इंफेक्शन से संबंधित दवाएं बेचती है। टोरेंट फार्मा भारत की तीसरी सबसे बड़ी दवा कंपनी सिप्ला (Cipla) के लिए बोली लगाने की भी योजना बना रही है। इसे लेकर कंपनी 1.5 अरब डॉलर जुटाने के लिए सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स और बेन कैपिटल सहित निजी इक्विटी फंडों के साथ बातचीत कर रही है।
विश्लेषकों का कहना है कि अगर यह डील सफल होती है तो यह भारत के फार्मा सेक्टर में आज तक की सबसे बड़ी डील होगी। सिप्ला और एक अन्य प्रतिस्पर्धी दवा कंपनी डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज अगले सप्ताह अपनी दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।
टोरेंट के शेयर 0.84 फीसदी गिरकर बंद
इस बीच, नतीजों से पहले निफ्टी फार्मा इंडेक्स में 1.29 प्रतिशत की गिरावट के बाद टोरेंट फार्मा (Torrent Pharma Share) के शेयर सोमवार के कारोबार में 0.84 फीसदी गिरकर 1,875.80 रुपये पर बंद हुए।