घड़ी और ज्वैलरी उद्योग में नाम स्थापित करने के बाद अब टाटा समूह की कंपनी टाइटन ने अब चश्मा उद्योग पर भी अपनी पैनी निगाह गड़ा ली है।
चश्मा उद्योग ही कंपनी का नया उद्यम हैं। टाइटन इंडस्ट्रीज अब इस उद्यम में अगले पांच सालों के दौरान टाइटन आई + के नाम से लगभग 100 रिटेल केंद्र स्थापित करने वाली है।
कंपनी के क्षेत्रीय बिक्री प्रबंधक (उत्तरी) कृष्णा अग्रवाल ने बताया कि टाइटन आई+ बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद और नागपुर में भी एक एक केंद्र स्थापित कर चुकी है।
उन्होंने बताया कि इन सभी जगहों पर टाइटन आई+ स्टोरों को जनता की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। इसके बाद ही कंपनी ने ऐसे और स्टोर खोलने का निर्णय लिया है।
उत्तरी भारत में कंपनी की संभावनाओं के बारे में उन्होंने बताया कि कंपनी दिल्ली, चंडीगढ़, जयपुर और लखनऊ में भी इसी साल स्टोर खोलेगी।
कृष्ण अग्रवाल ने बताया कि टाइटन ऑक्टेन नाम से घड़ियों की भी नई शृंखला लांच करने वाली है। इस शृंखला में लगभग 35 शैलियों की घड़ियां उतारी जाएंगी।
इन घड़ियों की कीमत 5000 रुपये से शुरू होकर 7500 रुपये तक होगी। उन्होंने बताया कि कंपनी इस साल जून के अंत तक घड़ियों के लगभग 103 नए रिटेल स्टोर खोलेगी।
इसके बाद घड़ियों के रिटेल स्टोरों की संख्या 333 हो जाएगी। उत्तरी भारत में भी कंपनी लगभग 12 नए रिटेल स्टोर खोलने की योजना बना रही है।