facebookmetapixel
लेबर कोड का सीधा असर, प्राइवेट बैंकों और इंश्योरेंस कंपनियों का खर्च बढ़ाGold silver price today: सोने चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, चांदी 3 लाख रुपये पारचांदी ने बनाया इतिहास: MCX पर पहली बार ₹3 लाख के पारBCCL IPO Listing Today: कोल इंडिया की सहायक कंपनी के आईपीओ की धमाकेदार शुरुआत, 96% के प्रीमियम पर हुआ लिस्टपैसों के दम पर अमीर चुनाव खरीद लेते हैं? 66 देशों के सर्वे में बड़ा दावाIOC Q3 results: फरवरी में आएंगे नतीजे, जानिए पूरा शेड्यूलStock Market Update: बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 600 अंकों की गिरावट के साथ दिन के निचले स्तर पर; निफ्टी 25,500 के करीबबजट पर शेयर बाजार की नजर: किन सेक्टरों पर बरसेगा सरकार का पैसा? जानें 5 ब्रोकरेज की रायBudget 2026: FY27 के यूनियन बजट से शेयर बाजार को क्या उम्मीदें हैंStocks To Watch Today: Tata Group से लेकर Vedanta तक, आज के कारोबार में ये शेयर रहेंगे सुर्खियों में; जानिए पूरी लिस्ट

Zomato से बाहर हुई टाइगर ग्लोबल, 760 करोड़ रुपये का किया था निवेश

Tiger Global ने 91 रुपये प्रति शेयर भाव पर Zomato के करीब 12.35 करोड़ शेयर यानी 1.44 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर करीब 1,124 करोड़ रुपये कमा लिए

Last Updated- August 28, 2023 | 9:05 PM IST
Zomato

टाइगर ग्लोबल और रूस के अरबपति यूरी मिलनर के निवेश वाले फंड अपोलेटो एशिया द्वारा संभाले जाने वाले वेंचर कैपिटल फंड इंटरनेट फंड 3 ने आज भोजन पहुंचाने वाली प्रमुख कंपनी जोमैटो में 1,412 करोड़ रुपये के अपने शेयर बेच ​दिए। टाइगर ग्लोबल ने 91 रुपये प्रति शेयर भाव पर जोमैटो के करीब 12.35 करोड़ शेयर यानी 1.44 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर करीब 1,124 करोड़ रुपये कमा लिए। अपोलेटो ए​शिया ने 90.1 रुपये प्रति शेयर भाव पर जोमैटो के करीब 3.2 करोड़ शेयर यानी 0.37 फीसदी ​हिस्सेदारी बेचकर 288 करोड़ रुपये जुटा लिए।

इंटरनेट फंड 3 द्वारा बेचे गए जोमैटो के शेयरों के प्रमुख लिवाल सोसियाते जेनराली, कोटक म्युचुअल फंड, ऐ​क्सिस एमएफ और मॉर्गन स्टैनली ए​शिया रहे। जून 2023 के अंत तक जोमैटो में इंटरनेट फंड की 1.44 फीसदी हिस्सेदारी थी और एक साल पहले यह आंकड़ा 5.11 फीसदी था। इस बार की बिकवाली के साथ ही टाइगर ग्लोबल जोमैटो से पूरी तरह बाहर हो गई है। टाइगर गलोबल ने रकम जुटाने की जे श्रृंखला के दौरान 760 करोड़ रुपये का निवेश किया था।

शेयरधारिता ढांचे में अपोलेटो की हिस्सेदारी का सटीक खुलासा नहीं किया गया है क्योंकि वह 1 फीसदी की सीमा से कम है। जोमैटो का शेयर इससे पहले 1.5 फीसदी की बढ़त के साथ 92.33 रुपये पर बंद हुआ था। इस शेयर में इस साल अब तक 50 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

First Published - August 28, 2023 | 9:05 PM IST

संबंधित पोस्ट