कंपनियां

Navratna PSU को मिले 973 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर; एक साल में दिया 95% रिटर्न

इन नए ऑर्डर्स के साथ कंपनी का कुल ऑर्डर बुक वित्त वर्ष 2025 (FY25) में 9,801 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

Published by
वसुधा मुखर्जी   
Last Updated- December 23, 2024 | 6:38 PM IST

नवरत्न डिफेंस पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को 9 दिसंबर 2024 के बाद से 973 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं। इन नए ऑर्डर्स के साथ कंपनी का कुल ऑर्डर बुक वित्त वर्ष 2025 (FY25) में 9,801 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। नए कॉन्ट्रैक्ट्स में मेट्रो रेल के लिए प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर्स, रडार, कम्युनिकेशन उपकरण, जैमर्स, अपग्रेडेड सबमरीन सोनार, सैटकॉम टर्मिनल्स, और अन्य सेवाएं शामिल हैं।

कंपनी का मौजूदा ऑर्डर बुक FY25 के लिए 25,000 करोड़ रुपये के लक्ष्य का केवल 40% है। BEL डिफेंस और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में अपनी अलग-अलग प्रोडक्ट रेंज के लिए जानी जाती है, जिसमें रडार वॉर्निंग रिसीवर्स, नाइट विजन डिवाइस, लेजर रेंज फाइंडर्स और अन्य एडवांस प्रोडक्ट शामिल हैं।

सितंबर 2024 तिमाही (Q2FY25) में BEL ने 1,450.9 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो साल-दर-साल 35.2% की बढ़ोतरी है। हालांकि, इसी अवधि में कंपनी के कुल खर्च 6.7% बढ़कर 3,299.4 करोड़ रुपये हो गए।

स्टॉक परफॉरमेंस की बात करें तो सोमवार को BEL का स्टॉक बीएसई पर 1.15% बढ़कर ₹294.25 पर बंद हुआ। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों ने 95% का रिटर्न दिया है। YTD आधार पर स्टॉक 70% बढ़ा है, जबकि पिछले एक महीने में इसमें 5% की तेजी आई है। BEL का 52-सप्ताह का प्राइस रेंज ₹159.45 से ₹340.35 के बीच रहा है।

First Published : December 23, 2024 | 6:04 PM IST