facebookmetapixel
Health Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी2026 में हिल सकती है वैश्विक अर्थव्यवस्था, एक झटका बदल देगा सब कुछ…रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर चेतायाKotak Mahindra Bank का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा: 1:5 में होगा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सकनाडा ने एयर इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, नियम तोड़ने पर उड़ान दस्तावेज रद्द हो सकते हैंट्रंप का दावा: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी गिरफ्त में; हवाई हमलों की भी पुष्टि कीHome Loan: होम लोन लेने से पहले ये गलतियां न करें, वरना एप्लीकेशन हो सकती है रिजेक्ट

मंदी का ऐसा हुआ असर, मकान के साथ ‘मुफ्त’ का ऑफर

Last Updated- December 05, 2022 | 9:26 PM IST

बेंगलुरु की प्रॉपर्टी कंपनी ऑरेंज प्रॉपर्टीज  सिलिकन सिटी में 1500 वर्गफीट का मकान खरीदने पर मारुति एसएक्स4 मुफ्त में देने की बात कर रही है।


कंपनी की ओर से इस तरह का ऑफर पहली बार नहीं दिया जा रहा है, बल्कि इससे कुछ समय पहले भी कंपनी बेंगलुरु के मैगनोलिया ब्रोक्सविले परियोजना में बंगला बुक कराने पर 30 लाख रुपये की कीमत वाली ऑडी ए 4 मुफ्त में दे रही थी।ऐसा ऑफर प्रॉपर्टी बाजार में आई मंदी की वजह से शुरू किया गया है। गौरतलब है कि छह माह पहले प्रॉपर्टी की कीमत सातवें आसमान पर थी, लेकिन अब उसमें गिरावट का रुख है।


खरीदार घटने से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रॉपर्टी की कीमतों में 5-10 फीसदी की गिरावट आई है। ऐसे में डेवलपर्स कंपनियां खरीदारों को मॉडयूलर किचन, मुफ्त पार्किंग सुविधा और स्टांप डयूटी में छूट का ऑफर दे रही है। रियल एस्टेट के जानकारों के मुताबिक, मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु जैसे शहरों में पिछले दिसबंर की तुलना में मकानों की बिक्री में 20 से 30 फीसदी की गिरावट आई है।


एक ओर मकान की चढ़ती कीमत और दूसरी ओर महंगे होम लोन दर की वजह से भी लोग मकान खरीदने से हिचक रहे हैं। यही वजह है कि डेवलपर्स कंपनियों को ऐसे ऑफर देने पड़ रहे हैं। जेएलएलएम के प्रॉपर्टी कंसल्टेंट आशुतोष लिमये का कहना है कि जब सब कुछ अच्छा चल रहा हो, तो कोई भी कंपनी इस तरह का ऑफर नहीं देती है। दरअसल, डेवलपर्स ऐसा ऑफर इसलिए दे रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक खरीदार इस ओर आकर्षित हों।


सच तो यह है कि मध्यम आकार वाली डेवलपर्स कंपनियां बड़े डेवलपर्स की तुलना में कहीं ज्यादा छूट देती हैं। इसकी वजह से भी तमाम कंपनियों को ऑफर देने पड़ रहे हैं। हालांकि डीएलएफ और यूनिटेक की राय इससे अलग है। दरअसल, उनका मानना है कि प्रॉपर्टी की मांग में कमी नहीं आई है। यही वजह है कि हम ऐसा कोई भी ऑफर ग्राहकों को नहीं दे रहे हैं।


लेकिन जानकारों का मानना है कि आने वाले कुछ दिनों में बड़े डेवलपर्स को भी इस राह पर चलने को मजबूर होना पड़ेगा। मुंबई के एक प्रॉपर्टी ब्रोकर का कहना है कि बड़ी कंपनियों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होने के कारण वे अभी कीमतों में कमी नहीं कर रहे हैं। डीटीजेड के निदेशक अंबर महेश्वरी का कहना है कि प्रॉपर्टी की कीमतों में आई गिरावट और मांग में कमी की वजह से डेवलपर्स ऐसे कदम उठाने को मजबूर हो रहे हैं।


बॉक्स


घर खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो देर न करें, गुड़गांव के मंत्री पार्क, 1 बीएचके और 2 बीएचके में खरीदें घर और बचाएं 3,65,700 रुपये! यही नहीं, स्टांप डयूटी पर भी मिलेगी छूट। यह ऑफर 13 अप्रैल 2008 तक वैध है और पहले आने वाले 51 लोगों को ही मिलेगा।


लोक रौनक, फेस-2, मुंबई में घर खरीदने की इच्छा हो, तो 20 अप्रैल 2008 तक पा सकते हैं प्रति वर्गफीट पर पा सकते हैं 300 रुपये की छूट।ठ्ठ मुंबई के चांदीवली इलाके में स्थित नाहर अमृतशक्ति में 20 प्रतिशत राशि का भुगतान कर पाएं मकान। बाकी राशि मकान पर कब्जा मिलने के बाद देना पड़ेगा।ठ्ठ नई दिल्ली इलाके में मकान खरीदने पर मिलेगा मुफ्त मॉडयूलर किचन, साज-साा और मुफ्त पार्किंग की सुविधा!

First Published - April 15, 2008 | 3:10 AM IST

संबंधित पोस्ट